WWE बैकलैश 2025 के बाद फैंस उस वक्त चौंक गए जब जॉन सीना ने अपने ही साथी और बचपन के फैन आर-ट्रूथ पर अटैक कर दिया। ये हमला मैच खत्म होने के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान हुआ। ट्रूथ, जो हमेशा सीना को अपना हीरो मानते आए हैं, उन्हीं के हाथों बुरी तरह पिट गए।
जिसने जिताया, उसी को मिला इनाम में एटिट्यूड एडजस्टमेंट

बैकलैश 2025 में जॉन सीना और रैंडी ऑर्टन के बीच खिताबी मुकाबला था। मुकाबले के बीच जब ऑर्टन ने सीना पर हमला करने की कोशिश की, तभी आर-ट्रूथ ने दखल दिया और सीना को बचाया। उनकी मदद से ही सीना अपनी WWE अनडिस्प्यूटेड चैंपियनशिप बचा पाए। लेकिन इसी ट्रूथ को मैच के बाद सीना ने उठाकर टेबल पर एटिट्यूड एडजस्टमेंट दे मारा।
प्रेस कॉन्फ्रेंस में भड़के सीना

मैच के बाद की प्रेस कॉन्फ्रेंस में ट्रिपल एच मीडिया के सवालों का जवाब दे रहे थे, तभी सीना बीच में आए। उन्होंने कहा कि अब से वे खुद सवालों के जवाब देंगे। ट्रूथ ने इस दौरान सीना का सपोर्ट करते हुए कहा कि चाहे लोग कुछ भी कहें, वे सीना को हमेशा अपना हीरो मानते रहेंगे। बस इसी बात पर सीना का पारा चढ़ गया। उन्होंने ट्रूथ को चेतावनी दी और फिर बिना वक्त गंवाए उन्हें उठा कर टेबल पर पटक दिया।
वायरल हुआ वीडियो, फैंस में छिड़ी बहस
इस घटना का वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। WrestleTalk जैसे बड़े WWE ट्विटर हैंडल्स ने भी इस वीडियो को शेयर किया है। फैंस इस घटना पर बंटे हुए हैं। कुछ लोग सीना की हरकत को गलत बता रहे हैं और कह रहे हैं कि अब सीना विलेन बन चुके हैं। वहीं कुछ का मानना है कि ये WWE की नई स्टोरीलाइन की शुरुआत है।
WWE क्या देगा सज़ा या ये था प्लान?
अब बड़ा सवाल यही है कि WWE इस हमले को कैसे देखेगा? क्या इसे स्क्रिप्टेड माना जाएगा या फिर सीना को इसके लिए कोई सज़ा मिलेगी? सीना का यह बदला हुआ रूप अब फैंस के बीच नई चर्चा का विषय बन चुका है।
स्पोर्ट्स से जुड़ी ताजा खबरों के लिए Sports Digest Hindi के साथ जुड़े रहें और हमें यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।