हाल में भारत की स्टार डबल्स बैडमिंटन की जोड़ी चिराग शेट्टी और सात्विकसाईराज रैंकिरेड्डी की जोड़ी ने विश्व स्तर पर एक नया व खास मुकाम हासिल कर लिया है। ये खबर नई जारी की गई वर्ल्ड रैंकिंग लिस्ट के लिहाज से काफी खुश करने वाली है। बात दें, भारत की स्टार जोड़ी ने बीते दिनों ही इंडोनेशिया ओपन सुपर 1000 का खिताब जीतकर एक नया किर्तीमान स्थापित किया था। चिराग सेट्टी और सात्विकसाईराज रैंकीरेड्डी के लिए ये जीत उनके करियर की सबसे बड़ी जीत में से एक थी।
चिराग और सात्विक ने हासिल की 3 नंबर रैंकिंग
नई रैंकिंग के हिसाब से चिराग सेट्टी और सात्विक टॉप की जोड़ी रैंकिंग नंबर 3 पर आ गई है। इन दोनों ने बीडब्ल्यूएफ सुपर 1000 के खिताब को अपने नाम किया था। इस दौरान इन्होंने विश्व चैंपियन आरोन चिया और वूई यिक को हराकर बीते रविवार को इसका खिताब अपने नाम किया था। चिराग सेट्टी और सात्विक ने अब साल 2023 में शानदार प्रदर्शन कर दो विश्व टूर्नामेंटों में जीत हासिल की हैं।
सात्विक और चिराग के अलावा भारतीय पुरुष सिंगल्स के खिलाड़ी किदांबी श्रीकांत को भी फायदा मिलते हुए दिख रहा है। श्रीकांत अब 19वें रैंक के साथ 20 में प्रवेश कर गए हैं। जबकि युवा खिलाड़ी लक्ष्य सेन दो स्थान की छलांग मारकर 18वें स्थान पर पहुंच गए हैं। भारत के लिहाज से कई और खिलाड़ी भी हैं जिन्हें रैंकिंग में फायदा मिलते हुए दिख रहा है। इनमें एचएस प्रणय का भी नाम शामिल हैं, जिन्होंने इंडोनेशिया ओपन में सेमीफानल में जगह बनाने के बाद विश्व रैंकिंग में 9वें स्थान पर अपनी जगह बनाई है। इसके अलावा प्रियांशु राजावत ने 30 नंबर रैंक हासिल की है।
ये भी पढ़ें: कभी बैडमिंटन से नहीं था लगाव, आज हैं स्टार खिलाड़ी, जानिए प्रियांशु की कहानी…
स्पोर्ट्स से जुड़ी अन्य खबरें जैसे, cricket news और football news के लिए हमारी वेबसाइट hindi.sportsdigest.in पर log on करें। इसके अलावा हमें Facebook, Twitter पर फॉलो व YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें।