Sudiraman Cup: भारत की दो बार की ओलंपिक पदक विजेता पीवी सिंधू और लक्ष्य सेन सुदिरमन कप प्रतियोगिता में भारतीय नेतृत्व की अगुआई करने वाले हैं। जबकि इस समय शीर्ष 10 रैंकिंग में शामिल भारत की त्रिसा और गायत्री की जोड़ी कंधे की चोट से पूरी तरह से नहीं उबर पाई हैं। क्यूंकि पिछले साल इस भारतीय जोड़ी ने 22 टूर्नामेंटों में हिस्सा लिया था। जबकि इस साल भी यह जोड़ी पांच टूर्नामेंट में हिस्सा ले चुकी है।

भारतीय नेतृत्व की अगुआई करेंगे सिंधूऔर लक्ष्य :-

भारत की महिला एकल में दो बार की ओलंपिक पदक विजेता स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधू और पुरुष एकल में लक्ष्य सेन आगामी 27 अप्रैल से चार मई तक होने वाली प्रतियोगिता में भारतीय नेतृत्व की अगुआई करने वाले हैं। इसके अलावा गायत्री गोपीचंद और त्रिसा की जोड़ी चोट के कारण चीन के जियामेन में होने वाले सुदिरमन कप में हिस्सा नहीं लेगी।

image source via getty images

इस मौजूदा समय में शीर्ष 10 रैंकिंग में शामिल भारत की त्रिसा और गायत्री की जोड़ी अपने कंधे की चोट से पूरी तरह से उबर नहीं पाई है। क्यूंकि क्यूंकि पिछले साल इस भारतीय जोड़ी ने 22 टूर्नामेंटों में हिस्सा लिया था। जबकि इस साल भी यह जोड़ी पांच टूर्नामेंट में हिस्सा ले चुकी है। वहीं इस भारतीय जोड़ी ने पिछले साल सैयद मोदी टूर्नामेंट जीता था।

Trisha Jolly and Gayatri Gopichand

इसके अलावा दिसंबर में यह भारतीय जोड़ी बीडब्ल्यूएफ वर्ल्ड टूर फाइनल्स के सेमीफाइनल में पहुंची थी। वहीं अब उनकी अनुपस्थिति में प्रिया कोंजेंगबाम और श्रुति मिश्रा महिला युगल में खेलने के लिए उतरेंगी। क्यूंकि इन दोनों का नाम 14 सदस्यीय भारतीय टीम में शामिल किया गया है। इस बार भारत को ग्रुप डी में पूर्व चैंपियन इंडोनेशिया, दो बार के उपविजेता डेनमार्क और इंग्लैंड के साथ रखा गया है।

Satwik Sairaj Rankireddy and Chirag Shetty

इसके अलावा भारत के लिए पुरुष युगल में सात्विक साईराज रैंकिरेड्डी और चिराग शेट्टी की जोड़ी भी अपनी चोट से फिट होकर वापसी कर रही है। क्यूंकि चिराग शेट्टी को मार्च में ऑल इंग्लैंड चैंपियनशिप के दूसरे दौर में चोट लग गई थी। वहीं इस बार लक्ष्य सेन के अलावा पुरुष एकल में एच एस प्रणय रहने वाले हैं। जबकि महिला एकल में सिंधू के अलावा दुनिया की 45वें नंबर की अनुपमा उपाध्याय भी रहेंगी। वहीं इस टूर्नामेंट में भारत की तरफ से मिश्रित युगल में ध्रुव कपिला और तनीषा क्रेस्टो की जोड़ी रहने वाली है।

स्पोर्ट्स से जुड़ी ताजा खबरों के लिए Sports Digest Hindi के साथ जुड़े रहें और हमें यूट्यूबफेसबुकइंस्टाग्रामऔर ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।

Share.

Sports Content Writer लाखन सैनी (Lakhan Saini) एक स्पोर्ट्स कंटेंट राइटर हैं, जो खेलों की दुनिया की बारीकियों को समझने और उसे सरल, सटीक और प्रभावशाली अंदाज में लिखने के लिए जाने जाते हैं। वे क्रिकेट, फुटबॉल, टेनिस और अन्य खेलों की ख़बरें लिखने में महारत रखते हैं। उनकी लेखनी का उद्देश्य पाठकों को ताजा और सटीक जानकारियों के साथ अपडेट रखना है।

Leave A Reply

Exit mobile version