CWG 2030: भारत ने साल 2030 के कॉमनवेल्थ गेम्स की मेजबानी मिलने का पूरा भरोसा जताया है। इस बीच भारत के खेलमंत्री मनसुख मांडविया ने कहा है कि, “मुझे जानकारी मिली है कि कनाडा और नाइजीरिया ने भी 2030 के कॉमनवेल्थ गेम्स की मेजबानी के अधिकार हासिल करने में अपनी रुचि दिखाई है। लेकिन फिर भी हमें पूरा विश्वास है कि भारत को साल 2030 कॉमनवेल्थ गेम्स की मेजबानी मिल जाएगी।
2030 कॉमनवेल्थ गेम्स की मेजबानी करना चाहता है भारत :-

भारत के खेल मंत्री मनसुख मांडविया को इस बार पूरा भरोसा है कि कनाडा और नाइजीरिया के बोली लगाने में रुचि दिखाने के बावजूद हमको साल 2030 के कॉमनवेल्थ गेम्स की मेजबानी का अधिकार मिल जाएगा। इससे पहले कनाडा और नाइजीरिया दोनों ने 31 मार्च की समय सीमा पूरी होने से पहले मेजबानी में दिलचस्पी (ईओआई) की प्रस्तुति पेश की थी।
मनसुख मांडविया ने दिया बयान :-
भारत के खेलमंत्री मनसुख मांडविया ने कहा है कि, “इस बीच अब मुझे यह जानकारी मिली है कि कनाडा और नाइजीरिया ने भी साल 2030 के कॉमनवेल्थ गेम्स की मेजबानी के अधिकार हासिल करने में अपनी रुचि दिखाई है।

लेकिन फिर भी हमें पूरा विश्वास है कि भारत को साल 2030 कॉमनवेल्थ गेम्स की मेजबानी मिल जाएगी। अब बढ़ती लागत के कारण ऑस्ट्रेलिया के विक्टोरिया द्वारा कॉमनवेल्थ गेम्स की मेजबानी से हटने के बाद से ही इन खेलों को मेजबान देश मिलने में संघर्ष करना पड़ रहा है।

इसके अलावा विक्टोरिया की जगह अब ग्लासगो अगले साल होने वाले कॉमनवेल्थ गेम्स की मेजबानी के लिए आगे आया है। इन गेम्स में अबकी बार मुक्केबाजी, कुश्ती, हॉकी, क्रिकेट, बैडमिंटन और निशानेबाजी शामिल नहीं होंगे। इसके अलावा अगर भारत को साल 2030 के कॉमनवेल्थ गेम्स की मेजबानी मिलती है तो यह खेल समुदाय को यह दिखाने की दिशा में अच्छा कदम होगा कि वह 2036 ओलंपिक की मेजबानी करने में सक्षम है।

इसके आगे उन्होंने यह भी कहा कि, “इस संबंध में अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति (आईओसी) के साथ सलाह मश्विरा जारी है और जून में नई आईओसी अध्यक्ष क्रिस्टी कोवेंट्री के कार्यभार संभालने के बाद भारत अपनी प्रस्तुति देने के लिए पूरी तरह से तैयार है। इसके आगे मांडविया ने कहा है कि भारतीय खेल मंत्रालय तीन विशेष सामाजिक पहल शुरू कर रहा है जिसमें इस देश के युवाओं की भागीदारी की जरूरत होगी।
स्पोर्ट्स से जुड़ी ताजा खबरों के लिए Sports Digest Hindi के साथ जुड़े रहें और हमें यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।