Hockey series: भारतीय महिला हॉकी टीम पांच मैचों की सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया का दौरा करने वाली है। तभी तो भारतीय टीम का यह दौरा जून में शुरू होने वाले एफआईएच प्रो लीग 2024-25 के यूरोपीय चरण की तैयारी को देखते हुए काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है।
ऑस्ट्रेलिया का दौरा करेगी भारतीय महिला हॉकी टीम :-
पांच मैचों की सीरीज के लिए भारतीय महिला हॉकी टीम ऑस्ट्रेलिया का दौरा करने वाली है। इस बात की जानकारी हॉकी इंडिया ने बीते गुरुवार को दी है। वहीं भारतीय टीम की यह पांच मैचों की सीरीज 26 अप्रैल से चार मई तक चलने वाली है। इस सीरीज की शुरुआत भारतीय महिला हॉकी टीम ऑस्ट्रेलिया-ए के खिलाफ 26 और 27 अप्रैल को खेले जाने वाले दो मैचों से करने वाली है।

इसके बाद फिर भारतीय महिला टीम ऑस्ट्रेलिया की सीनियर टीम के खिलाफ भी तीन मैचों की सीरीज खेलने वाली है। इस बार ऑस्ट्रेलिया की सीनियर टीम से खेले जाने वाले यह तीनों मैच एक, तीन और चार मई को खेले जाएंगे। इस बार ये सभी मैच पर्थ हॉकी स्टेडियम में खेले जाएंगे। तभी तो भारतीय टीम का यह दौरा जून में शुरू होने वाले एफआईएच प्रो लीग 2024-25 के यूरोपीय चरण की तैयारी को देखते हुए काफी महत्वपूर्ण भी माना जा रहा है।

इस समय भारतीय महिला हॉकी टीम नौवें स्थान पर काबिज है। इससे पहले भारतीय टीम ने एफआईएच प्रो लीग 2023-24 के दौरान अपने आखिरी मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया को 1-0 से हराया था। लेकिन इन दोनों टीमों के बीच साल 2013 के बाद खेले गए 16 मैचों में से ऑस्ट्रेलिया ने 10 में जीत हासिल की है। जबकि भारतीय टीम को केवल 3 मैचों में ही जीत मिली है। इस दौरान तीन मैच ड्रा भी रहे हैं।

इसके बाद अब भारतीय महिला टीम के मुख्य कोच हरेंद्र सिंह ने ऑस्ट्रेलिया के दौरे के संदर्भ में बात करते हुए कहा है कि, “भारतीय टीम का यह दौरा एफआईएच प्रो लीग के यूरोपीय चरण के लिए हमारी तैयारियों को देखते हुए बेहद महत्वपूर्ण भी माना जा रहा है। क्यूंकि इस समय ऑस्ट्रेलिया जैसी मजबूत टीम के खिलाफ खेलने से हमारे सभी खिलाड़ियों को अपने खेल का आकलन करने का अच्छा मौका भी मिलेगा।”
स्पोर्ट्स से जुड़ी ताजा खबरों के लिए Sports Digest Hindi के साथ जुड़े रहें और हमें यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।