IPL 2025, CSK vs KKR: आईपीएल 2025 में आज 11 अप्रैल (शुक्रवार) को 25वां मुकाबला चेन्नई सुपरकिंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच खेला जाने वाला है। इन दोनों के बीच आज यह मैच चेन्नई के घरेलू मैदान एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जाएगा। आईपीएल 2025 के सीजन में अबकी बार यहां पर कुल 7 मैच खेले जाएंगे। वहीं अभी तक आईपीएल 2025 के सीजन में केकेआर की टीम ने 2 मैच जीते हैं। जबकि चेन्नई सुपर किंग्स की टीम को एक मैच में जीत मिली है। आइए इस मैच की फैंटसी इलेवन, प्रीव्यू और जरूरी बातें भी जान लेते हैं।
CSK का पलड़ा रहा है भारी :-
आईपीएल में अभी तक इन दोनों टीमों के बीच खेले गए मैचों में CSK का पलड़ा भारी रहा है। वहीं अभी तक आईपीएल में ये दोनों टीमें कुल 30 मैचों में आपस में भिड़ीं हैं। इन मैचों में खेलते हुए CSK की टीम ने इनमें से 19 में जीत हासिल की है।

जबकि KKR की टीम को इनमें से 10 मैचों में जीत मिली है। वहीं पिछले आईपीएल 2024 में इन दोनों के बीच एक मैच खेला गया था। तब चेन्नई की टीम ने उस मैच को 7 विकेट से जीता था। जबकि आईपीएल 2025 के सीजन में इन दोनों के बीच यह पहला ही मैच खेला जाने वाला है।
आज ऐसी हो सकती है CSK की टीम :-
चेन्नई की टीम को पिछले मैच में पंजाब की टीम के खिलाफ 18 रनों से हार मिली थी। वहीं आईपीएल 2025 के सीजन में यह टीम अब लगातार 4 मैच हार गई है। इसके चलते हुए अब यह चेन्नई की टीम अपने आज के मैच को हर हाल में जीतना चाहेगी।

CSK की संभावित टीम : रचिन रविंद्र, डेवोन कॉनवे, रुतुराज गायकवाड़ (कप्तान), विजय शंकर, रविंद्र जडेजा, महेंद्र सिंह धोनी (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, नूर अहमद, मुकेश चौधरी, खलील अहमद और मथीशा पथिराना।
आज ये हो सकते हैं CSK के इम्पेक्ट प्लेयर :- शिवम दुबे, कमलेश नागरकोटी, जेमी ओवरटन, नाथन एलिस और राहुल त्रिपाठी।
इस संयोजन के साथ उतर सकती है आज KKR :-
केकेआर की टीम को पिछले मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम के खिलाफ 4 रन से हार मिली थी। इस मैच में रिंकू सिंह नंबर-8 पर बल्लेबाजी करने आए थे। फिर भी उन्होंने काफी मेहनत की थी। लेकिन अगर वह इस मैच में पहले आते तो मैच को जीता सकते थे। इस टीम को मैच जीतने के लिए उनको पहले बल्लेबाजी के लिए भेजना पड़ेगा। वहीं आज केकेआर की टीम को अपने प्रमुख ऑलराउंडर आंद्रे रसेल से भी अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद होगी।

KKR की संभावित टीम : क्विंटन डिकॉक (विकेटकीपर), सुनील नरेन, अजिंक्य रहाणे (कप्तान), वेंकटेश अय्यर, रिंकू सिंह, अंगकृष रघुवंशी, मोईन अली, रमनदीप सिंह, आंद्रे रसेल, हर्षित राणा और वरुण चक्रवर्ती।
आज ये हो सकते हैं KKR के इम्पेक्ट प्लेयर :- मनीष पांडे, स्पेंसर जॉनसन, एनरिक नोर्खिया, वैभव अरोड़ा और अनुकूल रॉय।
इन खिलाड़ियों पर रहने वाली है आज नजर :-
चेन्नई सुपर किंग्स के बल्लेबाज गायकवाड़ ने पिछले 10 मुकाबलों में 132.3 की स्ट्राइक रेट से 258 रन बनाए हैं। जबकि उनके अन्य बल्लेबाज रचिन रविंद्र ने भी अपने पिछले 8 मैच में 140.96 की स्ट्राइक रेट से 234 रन बनाए हैं।

इसके अलावा अन्य बल्लेबाज वेंकटेश अय्यर ने भी पिछले 10 मैच में 173.33 की स्ट्राइक रेट से 260 रन बनाए हैं। वहीं गेंदबाजी में चेन्नई के गेंदबाज नूर अहमद ने पिछले 6 मैच में 11 विकेट लिए हैं। जबकि खलील अहमद ने भी 5 मैच में 10 विकेट लिए है। उनके अलावा वरुण चक्रवर्ती ने भी पिछले 9 मैच में खेलते हुए 14 विकेट लिए हैं।
हमारी बेस्ट फैंटसी इलेवन और टीवी इंफो :-
विकेटकीपर : क्विंटन डिकॉक और डेवोन कॉनवे।
बल्लेबाज : अजिंक्य रहाणे, वेंकटेश अय्यर, रचिन रविंद्र (उपकप्तान) और रुतुराज गायकवाड़।
ऑलराउंडर्स : रविंद्र जडेजा और सुनील नरेन (कप्तान)।
गेंदबाज : खलील अहमद, वरुण चक्रवर्ती और नूर अहमद।
आईपीएल 2025 में आज 10 अप्रैल को CSK और KKR के बीच होने वाला यह मैच चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम (चेपॉक) में खेला जाने वाला है। वहीं आज इस मैच को भारतीय समयानुसार रात 7:30 बजे से स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क और जियो हॉटस्टार ऐप पर लाइव देखा जा सकता है।
स्पोर्ट्स से जुड़ी ताजा खबरों के लिए Sports Digest Hindi के साथ जुड़े रहें और हमें यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।