women’s Asia Cup 2025: एशियन क्रिकेट काउंसिल ने महिला इमर्जिंग एशिया कप को स्थगित कर दिया है। इस बार महिला इमर्जिंग एशिया कप का दूसरा संस्करण श्रीलंका में खेला जाने वाला था। इसको लेकर अब एक बड़ा अपडेट सामने आया है। इस समय महिला एशिया कप को अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दिया गया है।
एशियन क्रिकेट काउंसिल ने अब 2 जून को टूर्नामेंट स्थगित करने का आधिकारिक ऐलान कर दिया है। क्यूंकि इस बार टूर्नामेंट का आगाज 6 जून से होना था। इसके बाद अब इस टूर्नामेंट को टाल दिया गया है। इसके बाद एसीसी ने कहा है कि, “इस टूर्नामेंट के नए शेड्यूल का ऐलान बहुत जल्द ही जारी किया जाएगा।”
टूर्नामेंट रद्द की वजह आई सामने :-
इस टूर्नामेंट के शुरू होने से पहले ही अब एशियन क्रिकेट काउंसिल ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट साझा किया है। इसमें उन्होंने महिला इमर्जिंग एशिया कप को फिलहाल स्थगित करने का ऐलान किया है।
इस बीच एशियन क्रिकेट काउंसिल ने कहा है कि श्रीलंका क्रिकेट (एसएलसी) ने उनके एरिया में प्रतिकूल मौसम और स्वास्थ्य संबंधी चिंताओं का हवाला देते हुए इस टूर्नामेंट के शेड्यूल बदलने का अनुरोध किया था। उनके उस अनुरोध के चलते ही यह फैसला लिया गया है। तभी तो अब श्रीलंका में खराब मौसम की वजह से फिलहाल टूर्नामेंट को टाल दिया गया है। वहीं अब सभी फैंस नए शेड्यूल के ऐलान का इंतजार कर रहे हैं।
भारत ने जीता था इसका पहला खिताब :-
The #ACCWomensEmergingTeamsAsiaCup2025, set to begin June 6 in Sri Lanka, has been postponed due to adverse weather and health concerns.
New dates will be announced soon. Thanks to all teams & partners for their continued support.
Read more: https://t.co/Cpc0fMD2tO#ACC pic.twitter.com/qO3l1oA6Kg
— AsianCricketCouncil (@ACCMedia1) June 2, 2025
साल 2023 में इसका पहला संस्करण खेला गया था। तब महिला इमर्जिंग एशिया कप का पहला खिताब हांग कांग में खेला गया था। उस समय इसको भारत ने जीता था। उस समय भारत A ने फाइनल में बांग्लादेश A को 31 रनों से हरा कर खिताब पर अपना कब्जा किया था।
इसके अलावा उस समय इस टूर्नामेंट का हिस्सा इंडिया ए, बांग्लादेश ए, पाकिस्तान ए, श्रीलंका ए, संयुक्त अरब अमीरात, नेपाल, मेजबान हांगकांग और मलेशिया बने थे। इसके बाद अब पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद ऐसी खबरें आई थीं कि भारत इस टूर्नामेंट से पीछे हट सकता है। लेकिन बाद में बीसीसीआई ने इस खबर को निराधार बताया था।
स्पोर्ट्स से जुड़ी ताजा खबरों के लिए Sports Digest Hindi के साथ जुड़े रहें और हमें यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।