IPL 2025 Final: आईपीएल 2025 इस समय काफी रोमांचक मोड़ पर आकर खड़ा हो गया है। क्यूंकि बीते 1 जून रविवार को पंजाब किंग्स की टीम ने मुंबई इंडियंस की टीम को हराकर फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है।
इसके चलते हुए अब फाइनल मैच श्रेयस अय्यर की टीम पंजाब किंग्स और विराट कोहली की टीम रायल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच खेला जाएगा। तभी तो अब इसको लेकर दिग्गज फिल्म निर्देशक एस एस राजामौली ने सोशल मीडिया पर कहा है कि फाइनल में जो भी जीतेगा, वह दिल तोड़ने वाला होगा। इसके आगे जानते हैं कि उन्होंने पूरा क्या कहा।
पंजाब टीम के कप्तान श्रेयस अय्यर हैं दमदार :-
Iyer guiding Bumrah’s and Boult’s yorkers to the third man boundary… Exquisite…
This man leads Delhi to a final… and is dropped…
Leads Kolkata to a trophy… dropped…
Leads a young Punjab to the finals after 11 years.
He deserves this year’s trophy too…On the other hand,… pic.twitter.com/ws0anhcZ3l
— rajamouli ss (@ssrajamouli) June 2, 2025
इसको लेकर दिग्गज फिल्म डायरेक्टर एस एस राजामौली ने अपने एक्स अकाउंट पर एक ट्वीट किया है। अपने इस ट्वीट में उन्होंने भारतीय क्रिकेटर विराट कोहली और श्रेयस अय्यर की आईपीएल टीम की जर्सी वाली फोटो शेयर की है।
इसके साथ ही उन्होंने अपनी एक्स टाइमलाइन पर लिखा है कि, “अय्यर बुमराह और बोल्ट की यॉर्कर को थर्ड मैन बाउंड्री की ओर ले जा रहे हैं। शानदार, वे दिल्ली को फाइनल में लेकर गए। इससे पहले कोलकाता को ट्रॉफी दिलाई, फिर उन्हें बाहर कर दिया गया और अब वही युवा पंजाब को 11 साल बाद फाइनल में पहुंचाता है। वह इस साल की ट्रॉफी का भी हकदार है।”
आज दिल तोड़ने वाला होगा फाइनल :-
इसके आगे उन्होंने लिखा कि, “वहीं दूसरी ओर विराट कोहली हैं, जो साल दर साल अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। हजारों रन बना रहे हैं, वे भी इसके हकदार हैं। नतीजा जो भी हो, यह नतीजा काफी दिल तोड़ने वाला होगा।”
कौन मारेगा बाजी :-
आज मंगलवार यानि तीन जून को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में आईपीएल का फाइनल खेला जाने वाला है। तभी तो अब यह देखना काफी दिलचस्प होगा कि इस बार के फाइनल का कौन विजेता होगा, क्योंकि इस बार जो भी टीम जीतेगी उसकी यह पहली आईपीएल की ट्रॉफी होगी। वहीं इस बार विराट कोहली या श्रेयस अय्यर कौन बनेगा विजेता?
स्पोर्ट्स से जुड़ी ताजा खबरों के लिए Sports Digest Hindi के साथ जुड़े रहें और हमें यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।