धोनी का नाम भारत के ही नहीं बल्कि दुनिया के सबसे सफलतम कप्तानों में लिया जाता है। उनकी कप्तानी में भारत ने चैंपियंस ट्रॉफी, टी-20 विश्वकप और साल 2011 में वनडे विश्वकप की ट्रॉफी को जीता था। अब उनके सम्मान में बीसीसीआई ने एक बड़ा फैसला ले लिया है। जी हां, धोनी का जर्सी नंबर 7 था और अब इसको रिटायर कर दिया गया है। जिसका मतलब हुआ कि उनके बाद इस नंबर की जर्सी को अब कोई अन्य भारतीय खिलाड़ी नहीं पहन सकता है।

धोनी का क्रिकेट को अपार योगदान- राजीव शुक्ला

इसके बाद बताते हुए बीसीसीआई के उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने कहा कि, “वह महान खिलाड़ी हैं और उन्होंने भारत और विश्व क्रिकेट में अपार योगदान दिया है। अब बीसीसीआई ने उनके योगदान के सम्मान में 7 नंबर को रिटायर करने का फैसला किया है।” इसके अलाना शुक्ला ने कहा कि 7 नंबर की जर्सी को रिटायर करने का फैसला गुरुवार को किया गया। बता दें कि अन्य खेलों के भी महान खिलाड़ियों की जर्सी नंबर को रिटायर करने का चलन पहले से ही रहा है। इससे पहले बुल्स ने बास्केटबॉल के दिग्गज माइकल जार्डन की जर्सी नंबर 23 को भी उनके संन्यास के बाद रिटायर कर दिया था।

Image: Rajeev Shukla Instagram

कार्तिक ने की थी मांग

धोनी एकमात्र ऐसे कप्तान हैं जिनकी कप्तानी में टीम इंडिया ने आईसीसी की तीन ट्रॉफी जीती हैं। साल 2007 में टी-20 विश्व, साल 2011 में वनडे विश्वकप और साल 2013 में भारत ने चैंपियंस ट्रॉफी पर कब्जा जमाया था। इन तीनों की खिताब को भारत ने धोनी की कप्तानी में जीता है। धोनी के जर्सी नंबर को रिटायर करने की मांग उन्हीं के समकालीन रहे पूर्व भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक ने की थी। ये भी एक संयोग ही था कि धोनी और कार्तिक उस वक्त साथ में ही टीम का हिस्सा थे जब साल 2019 में भारत को विश्वकप सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड  के हाथों हार का सामना करना पड़ा था।  ये धोनी का आखिरी मैच था। इसके बाद 15 अगस्त 2020 में भारत के इस महान कप्तान ने इंटरनेशनल क्रिकेट से अचानक संन्यास का ऐलान कर दिया।

ये भी पढ़ें: पानीपत की सुमन ने वेटलिफ्टिंग में जीता गोल्ड, गांव में खुशी की लहर

स्पोर्ट्स से जुड़ी अन्य खबरें जैसे, cricket news और  football news के लिए हमारी वेबसाइट hindi.sportsdigest.in पर log on करें। इसके अलावा हमें FacebookTwitter पर फॉलो व YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें।

Share.

साल 2020 से स्पोर्ट्स पत्रकारिता में एक सिपाही के तौर पर कार्यरत हूं। प्रत्येक खेल में उसके सभी पहलुओं के धागे खोलकर आपके सामने रखने की कोशिश करूंगा। विराट व रोहित का बल्ला धोखा दे सकता है, लेकिन आपको यहां खबरों की विश्वसनियता पर कभी धोखा नहीं मिलेगा। बचपन से ही क्रिकेट के साथ-साथ अन्य खेलों में खास दिलचस्पी होने के कारण इसके बारे में लिखना बेहद पसंद है।

Leave A Reply

Exit mobile version