Best Drainage System: इस समय अफगानिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच एकमात्र टेस्ट मैच के कारण नोएडा क्रिकेट स्टेडियम की खूब चर्चा हो रही है। क्यूंकि यहां यह चर्चा खराब ड्रेन सिस्टम (Best Drainage System) और व्यवस्था को लेकर हो रही है। यहां की सुविधाएं इतनी खराब है कि लगातार तीन दिन तक मैदान पर पर खेल नहीं हो सका है। यहां पर बारिश के चलते हुए आउटफील्ड काफी खराब हो गया था। इसलिए आइए बात करते है दुनिया के 5 सबसे बेस्ट ड्रेनेज वाले क्रिकेट मैदान के बारे में।
इस समय अफगानिस्तान और न्यूजीलैंड की टीम भारत में है। इन दोनों टीमों को अपना एकमात्र टेस्ट मैच नोएडा क्रिकेट स्टेडियम में खेलना है। क्यूंकि काफी लंबे समय से नोएडा स्टेडियम में कोई इंटरनेशनल क्रिकेट मैच नहीं खेला गया है। तभी तो इसके मेंटेनेंस में काफी कमी देखी गई। तभी तो अब बारिश होने बाद लगातार तीन दिन तक खेल नहीं हो सका।
नोएडा क्रिकेट स्टेडियम के ग्राउंड्स स्टाफ ने लगातार अपनी कोशिश की है इसको सुखाने की लेकिन फिर भी बात नहीं बन पाई है। अब ऐसे में यह सवाल भी खड़ा हो रहा है कि जब इस स्टेडियम का ड्रेन सिस्टम (Best Drainage System) अच्छा नहीं था तो मैच के लिए नोएडा को ही क्यों चुना गया। तभी तो अब इस मुद्दे पर काफी चर्चा हो रही है। अब इसी बीच हम जानने की कोशिश करेंगे दुनिया के उन 5 सबसे बेहतरीन ड्रेनिंग सिस्टम वाले स्टेडियम के बारे में जहां बारिश होने के बाद कुछ ही समय में खेल को शुरू किया जा सकता है।
Best Drainage System एम चिन्नास्वामी का ड्रेनिंग सिस्टम :-
क्रिकेट मैच में बारिश के आने से इसका मजा खराब हो जाता है। लेकिन बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी क्रिकेट स्टेडियम में बारिश की टेंशन नहीं होती है। क्यूंकि इस मैदान का ड्रेनिंग सिस्टम (Best Drainage System) दुनिया में सबसे बेहतरीन है। यहां पर कितनी भी बारिश हो तो भी कुछ ही देर में मैदान सूख जाता है। क्यूंकि इस मैदान पर सबएयर ड्रेनेज सिस्टम लगा हुआ है। जिसके कारण यहां का ग्राउंड पूरा पानी अब्जॉर्ब कर लेता है।
इस मैदान में नीचे लगे ड्रेनेज पाइप की मदद से स्टेडियम से पानी को बाहर कर देता है। वहीं इसके बाद सुपर सॉपर रोलिंग स्पंज से घास की नमी को कुछ ही मिनट में सुखाकर मैदान को खेल के लिए तैयार कर दिया जाता है। इस चिन्नास्वामी के मैदान में खेल तभी बाधित हो सकता है जब यहां पर लगातार कई घंटों तक बारिश होती रहे या रुके ही नहीं। वहीं अगर एक बार बारिश रूक जाए तो खेल के शुरू होने की पूरी संभावना बनी रहती है।
Best Drainage System ईडन गार्डन्स का ड्रेन सिस्टम :-
भारत में कोलकाता के ईडन गार्डन्स का ड्रेन सिस्टम (Best Drainage System) भी काफी कमाल का है। हालांकि कुछ समय पहले यहां पर बारिश के चलते हुए कई बड़े मुकाबलों को रद्द कर दिया गया था। इसके बाद फिर बंगाल क्रिकेट एसोसिएशन ने इस मैदान के रखरखाव और ड्रेनिंग सिस्टम पर नए सिरे से काम किया था। और तब यहां पर कई आधुनिक मशीनें लगवाई गई थी।
वहीं अब बंगाल क्रिकेट एसोसिएशन ने यह दावा किया है कि अगर लगातार चार घंटे भी बारिश हुई तो सिर्फ 20 मिनट में मैदान को सुखाकर उसे खेल के लिए तैयार कर लिया जाएगा। वहीं इसके अलावा इस मैदान पर पर्याप्त मात्रा में कवर्स की व्यवस्था है। तभी तो बारिश के चलते हुए थोड़ी ही देर में इस पूरे मैदान को उन कवर्स से ढक दिया जाता है।
Best Drainage System मेलबर्न के डॉकलैंड्स क्रिकेट स्टेडियम की छत :-
मेलबर्न का डॉकलैंड्स क्रिकेट स्टेडियम ही दुनिया का इकलौता ऐसा स्टेडियम है जहां की छत पूरी तरह से बंद हो जाती है। तभी तो इस मैदान पर आंधी, तूफान, बारिश का असर नहीं पड़ता है। ऐसा अगर कुछ भी होता है तो यहां पर खेल नहीं रुकता है।
क्यूंकि अगर ऐसा होता है तो इस स्टेडियम की छत को पूरा बंद कर दिया जाता है। यह स्टेडियम ऑस्ट्रेलिया के मेलबर्न में स्थित है। इस मैदान का निर्माण साल 2000 में किया था। तभी तो यहां पर इंटरनेशनल मैचों के अलावा बिग बैश लीग के मुकाबले में भी खेले जाते हैं।
Best Drainage System लॉर्ड्स में होवर कवर का इस्तेमाल :-
लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड को क्रिकेट का मक्का भी कहा जाता है। तभी तो इस लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड की खूबसूरती और ड्रेनिंग सिस्टम (Best Drainage System) का भी कोई जवाब नहीं है। इसके अलावा लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड का एक लंबा इतिहास रहा है। तभी तो इसके चलते हुए लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड इंग्लैंड के लिए धरोहर के समान है।
इस मैदान पर बारिश की स्थिति में मैदान को सुखाने के लिए एक से बढ़कर एक आधुनिक मशीनें लगाई गई है। यहां पर पिच को ढकने के लिए होवर कवर का इस्तेमाल किया जाता है। क्यूंकि यह कवर मैदान पर आसानी से तैर सकता है। इस कवर को दो लोग मिलकर आसानी से एक स्थान से दूसरे स्थान तक ले जा सकते है। वहीं इसके अलावा इस मैदान के ग्राउंड्समैन दुनिया के सबसे बेहतरीन काम करने वालों में से एक हैं।
Best Drainage System आर प्रेमदासा क्रिकेट स्टेडियम का ड्रेनिंग सिस्टम :-
यह क्रिकेट स्टेडियम श्रीलंका के कोलंबो में स्थिति है। इस आर प्रेमदासा क्रिकेट स्टेडियम का ड्रेनिंग सिस्टम (Best Drainage System) भी कमाल का है। क्यूंकि इस स्टेडियम पर भी चाहे कितनी भी बारिश क्यूँ न हो जाए इसको कुछ ही समय में सूखा लिया जाता है। तभी तो यह श्रीलंका ही नहीं दुनिया के सबसे आधुनिक क्रिकेट स्टेडियम में से एक हैं। क्यूंकि बारिश आने की स्थिति में इसे बिना किसी देरी के पूरी तरह से ढकने की व्यवस्था यहां पर पहले ही मौजूद है।
ये भी पढ़ें: आयरलैंड की महिला टीम ने किया बड़ा उलटफेर, तीसरे वनडे में इंग्लैंड को 3 विकेट से दी करारी शिकस्त