क्रिकेट जगत में इस वक्त इंग्लैंड टेस्ट टीम के कप्तान बेन स्टोक्स चर्चा का विषय बने हुए हैं। बेन स्टोक्स ने एशेज 2023 के दूसरे टेस्ट मैच में अपनी टीम के लिए एतिहासिक शतक लगाया था। अपनी इसी फॉर्से को जारी रखते हुए इस मैच में भी स्टोक्स शानदार फॉर्म में नजर आ रहे थे। इस टेस्ट मैच में उनकी टीम जब बेहद मुश्किल समय से गुजर रही तो उन्होंने शानदार 80 रन बनाए। ये ही कारण रहा कि जब इंग्लैंड की टीम उस टेस्ट में पीछे नजर आ रही थी, लेकिन इसके बाद भी टीम ने 237 रन बना डाले।

स्टोक्स ने किया कुछ ऐसे कमाल

एशेज के दूसरे टेस्ट मैच में इग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने वो कारनामा कर दिखाया है, जो अब तक इंग्लैंड टेस्ट क्रिकेट में कोई और न कर पाया हो। अगर बात करें विश्व क्रिकेट की तो स्टोक्स से पहले ऐसा करने वाले सिर्फ दो ही खिलाड़ी हैं। दरअसल, दूसरे टेस्ट मैच शतक के बाद अब स्टोक्स अब ऐसे तीसरे क्रिकेटर बन गए हैं, जिन्होंने अपने 6000 टेस्ट रन पूरे किए हो और 197 विकेट लिए हो।

इस मैच में बेन स्टोक्स की सेना ने टॉस जीतते हुए पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया। इसके बाद पहली पारी में टीम ऑस्ट्रेलिया ने 263 रन बनाए। उनकी तरफ से मिशेल मार्श ने एक शानदार पारी का प्रदर्शन किया। मार्श ने 118 रन की शतकीय पारी खेली। मार्श के अलावा कोई भी ऑस्ट्रलियन बल्लेबाज 50 के आकड़े तक नहीं पहुचा। इंग्लैंड की तरफ में गेंदबाज मार्क वुड ने ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों को खूब परेशान किया। इसके जवाब में इंग्लैंड की टीम 237 रन पर ही सिमट कर रह गई। इस हिसाब से पहली पारी में कंगारूओं को 26 रन की लीड मिली है।

ये भी पढ़ें: भारत और वेस्टइंडीज के मैच फ्री में देखने हैं? तो ये खबर आपके लिए

स्पोर्ट्स से जुड़ी अन्य खबरें जैसे, cricket news और  football news के लिए हमारी वेबसाइट hindi.sportsdigest.in पर log on करें। इसके अलावा हमें FacebookTwitter पर फॉलो व YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें।

Share.

साल 2020 से स्पोर्ट्स पत्रकारिता में एक सिपाही के तौर पर कार्यरत हूं। प्रत्येक खेल में उसके सभी पहलुओं के धागे खोलकर आपके सामने रखने की कोशिश करूंगा। विराट व रोहित का बल्ला धोखा दे सकता है, लेकिन आपको यहां खबरों की विश्वसनियता पर कभी धोखा नहीं मिलेगा। बचपन से ही क्रिकेट के साथ-साथ अन्य खेलों में खास दिलचस्पी होने के कारण इसके बारे में लिखना बेहद पसंद है।

1 Comment

  1. Pingback: BCCI will make this big announcement before World Cup 2023, Shah said a big thing

Leave A Reply

Exit mobile version