Monday, August 18

Google News Sports Digest Hindi

Champions Trophy 2025: इस समय पाकिस्तान क्रिकेट टीम के साथ इस आईसीसी टूर्नामेंट में कुछ भी अच्छा होते हुए नहीं दिखाई दे रहा है। क्यूंकि इस टूर्नामेंट के पहले मैच में ही उनको न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के खिलाफ 60 रनों से हार हार का सामना करना पड़ा है।

Fakhar Zaman
Fakhar Zaman

इसके अलावा अब पाकिस्तान क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज फखर जमान चोटिल होने के चलते इस पूरे आईसीसी टूर्नामेंट से ही बाहर हो गए हैं। क्यूंकि कीवी टीम के खिलाफ खेले गए मैच में फखर नंबर-4 पर बल्लेबाजी करने के लिए आए थे। इस मैच में पहले ओवर में ही फखर को फील्डिंग करने के दौरान चोट लग गई थी।

दुबई नहीं जाएंगे फखर जमान :-

पाकिस्तान क्रिकेट टीम अपना अगला मैच भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाफ दुबई में खेलने वाली है। इन दोनों के बीच यह मुकाबला 23 फरवरी को खेला जाने वाला है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार फखर को छाती की मांसपेशियों में दर्द है। इसके चलते हुए उनको डॉक्टर ने पूरी तरह से आराम करने को कहा है।

Fakhar Zaman
Fakhar Zaman

तभी तो अब वह पाकिस्तान की टीम के साथ दुबई भी नहीं जाने वाले हैं। उनकी जगह पर अब इमाम-उल-हक को पाकिस्तान की टीम में शामिल किया गया है। क्यूंकि इमाम ने अभी हाल ही में हुए अभ्यास मैचों में काफी अच्छा प्रदर्शन किया था। वहीं न्यूजीलैंड के खिलाफ फखर 24 रन बनाकर आउट हो गए थे।

इमाम के वनडे करियर पर एक नजर :-

इमाम-उल-हक ने साल 2017 में अपना पहला वनडे मैच श्रीलंका क्रिकेट टीम के खिलाफ खेला था। इस फॉर्मेट में उन्होंने अभी तक कुल 72 वनडे मुकाबले खेले हैं। इन मुकाबलों में खेलते हुए उन्होंने इनकी 71 पारियों में 6 बार नाबाद रहते हुए 3,138 रन बनाए हैं।

Fakhar Zaman
Fakhar Zaman

इस दौरान खेलते हुए उनके बल्ले से 9 शतक और 20 अर्धशतक भी आए हैं। वहीं इस बीच उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 151 रन का रहा है। जबकि पाकिस्तान क्रिकेट टीम के इस खिलाड़ी ने भारत के खिलाफ कुल 6 मैच में खेलते हुए 12.80 की बेहद खराब औसत के साथ सिर्फ 64 रन बनाए हैं।

पाकिस्तान को खलेगी फखर की कमी :-

फखर जमान एक ऐसे खिलाड़ी हैं जो केवल अकेले अपने ही दम पर मैच को पलट सकते हैं। वहीं अभी तक उन्होंने भारतीय टीम के खिलाफ कुल 6 वनडे मैच खेले हैं। इन मुकाबलों में खेलते हुए उन्होंने इनकी 5 पारियों में 46.80 की अच्छी बल्लेबाजी औसत से 234 रन बनाए हैं।

Fakhar Zaman
Fakhar Zaman

इस दौरान उनके बल्ले से 1 शतक और 1 अर्धशतक भी आया है। वहीं इस बीच उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 114 रन का रहा है। इसके अलावा इस पाकिस्तानी खिलाड़ी ने अभी तक 86 मैच की 85 पारियों में 46.21 की औसत से 3,651 रन बनाए हैं। जबकि इस दौरान उनके बल्ले से 11 शतक और 17 अर्धशतक भी आए हैं।

चैंपियंस ट्रॉफी में ऐसी है पाकिस्तान की टीम :-

पाकिस्तान क्रिकेट टीम के सलामी बल्लेबाज सैम अयूब चोटिल होने की वजह से पहले ही टीम से बाहर हैं। इसके चलते हुए पहले ही मैच में पाकिस्तान की गेंदबाजी और बल्लेबाजी दोनों ही काफी खराब रही थी। तभी तो अब यह टीम अपने पहले मैच की हार को भुलाकर जोरदार प्रदर्शन करना चाहेगी।

Fakhar Zaman
Fakhar Zaman

पाकिस्तान की टीम : मोहम्मद रिजवान (कप्तान), बाबर आजम, कामरान गुलाम, सऊद शकील, तैय्यब ताहिर, फहीम अशरफ, खुशदिल शाह, आघा सलमान (उपकप्तान), उस्मान खान, अबरार अहमद, हारिस रऊफ, मोहम्मद हसनैन, नसीम शाह और शाहीन अफरीदी।

Latest Cricket News in HindiLatest Football News in HindiLatest Tennis News in Hindi और सभी Latest Sports News in Hindi के लिए हमारी वेबसाइट Sports Digest Hindi पर विजिट करें। इसके अलावा, खेल से सम्बंधित सभी ताजा खबरों पाने के लिए हमें यूट्यूबफेसबुकइंस्टाग्राम, और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।

Share.

Sports Content Writer लाखन सैनी (Lakhan Saini) एक स्पोर्ट्स कंटेंट राइटर हैं, जो खेलों की दुनिया की बारीकियों को समझने और उसे सरल, सटीक और प्रभावशाली अंदाज में लिखने के लिए जाने जाते हैं। वे क्रिकेट, फुटबॉल, टेनिस और अन्य खेलों की ख़बरें लिखने में महारत रखते हैं। उनकी लेखनी का उद्देश्य पाठकों को ताजा और सटीक जानकारियों के साथ अपडेट रखना है।

Leave A Reply

Exit mobile version