Champions Trophy 2025, Ban vs NZ: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का छठा मैच न्यूजीलैंड और बांग्लादेश की टीमों के बीच रावलपिंडी में खेला गया। इस मुकाबले के नतीजे ने ग्रुप ए की दोनों सेमीफाइनलिस्ट टीमों के नाम तय कर दिए हैं। न्यूजीलैंड की टीम ने इस मुकाबले में बांग्लादेश के खिलाफ एक आसान जीत हासिल की।
इससे पहले उन्होंने अपने शुरुआती मैच में पाकिस्तान को धुल चटाई थी तो वहीं, भारतीय टीम ने भी पहले बांग्लादेश को फिर पाकिस्तान को हराया था। इस तरह से भारत और न्यूजीलैंड 4-4 अंक के साथ पॉइंट्स टेबल में क्रमशः पहले और दूसरे स्थान पर हैं।
चैंपियंस ट्रॉफी से एक झटके में साफ़ हुईं 2 टीमें
न्यूजीलैंड ने बांग्लादेश को हराकर चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है, जिससे पाकिस्तान की टीम टूर्नामेंट से बाहर हो गई है। इसके साथ ही इस टीम के फैंस को बड़ा झटका लगा है। पाकिस्तान की टीम को चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में सेमीफाइनल की रेस में बने रहने के लिए बांग्लादेश की जीत की जरूरत थी, लेकिन न्यूजीलैंड की जीत ने उनकी उम्मीदों पर पानी फेर दिया। पाकिस्तान की टीम के लिए यह बहुत बड़ा झटका है क्योंकि वे इस टूर्नामेंट में बहुत उम्मीदों के साथ आए थे। बता दें कि, इस बार इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट की मेजबान देश भी पाकिस्तान ही है।
किवी टीम की इस जीत ने आज पाकिस्तान के साथ-साथ बांग्लादेश की टीम भी सेमीफाइनल की रेस से बाहर हो गई है। इन दोनों टीमों ने इस टूर्नामेंट में अभी तक एक भी जीत हासिल नहीं की है। पाकिस्तान को अपने पहले मैच में न्यूजीलैंड के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था। वहीं, दूसरे मैच में उसे भारतीय टीम ने पटकनी दी थी। दूसरी ओर बांग्लादेश ने न्यूजीलैंड से पहले भारतीय टीम के खिलाफ भी मुकाबला गंवा दिया था। अब ये दोनों टीमें ग्रुप स्टेज में अपना आखिरी मैच एक-दूसरे के खिलाफ ही खेलेंगी, जिसका पॉइंट्स टेबल में कोई असर नहीं पड़ेगा।
रचिन रवींद्र ने खेली मैच विनिंग पारी
इस मुकाबले में न्यूजीलैंड की टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया था, जो सही साबित हुआ। बांग्लादेश की टीम 50 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 236 रन ही बना सकी। इस दौरान नजमुल हुसैन शान्तो ने सबसे ज्यादा 77 रन बनाए। उनके अलावा कोई भी खिलाड़ी 50 रन का आंकड़ा नहीं छू सका।
237 रनों के टारगेट का पीछा करने उतरी न्यूजीलैंड टीम की शुरुआत कुछ खास नहीं रही। उन्होंने 72 रन पर ही 3 विकेट गंवा दिए थे, इसके बाद रचिन रवींद्र ने कमाल की बल्लेबाजी की और शतक जड़ते हुए अपनी टीम को जीत तक पहुंचाया। उन्होंने इस पारी के दौरान 105 गेंदों में 112 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली जिसमें 12 चौके और एक छक्का शामिल था। न्यूजीलैंड ने इस टारगेट को 46.1 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर हासिल कर लिया।
Latest Cricket News in Hindi, Latest Football News in Hindi, Latest Tennis News in Hindi और सभी Latest Sports News in Hindi के लिए हमारी वेबसाइट Sports Digest Hindi पर विजिट करें। इसके अलावा खेल से सम्बंधित सभी ताजा खबरें पाने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।