Monday, August 18

Champions Trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में पाकिस्तान टीम का प्रदर्शन बेहद खराब रहा। मेजबान टीम ग्रुप स्टेज से ही बाहर हो गई, जिससे उनके फैंस और क्रिकेट विशेषज्ञों में भारी निराशा छाई हुई है। पाकिस्तान को पहले न्यूजीलैंड के खिलाफ हार झेलनी पड़ी, फिर भारत ने भी करारी शिकस्त दी, और आखिरी मैच बारिश में धुल गया था।

इस पूरे टूर्नामेंट में बाबर आजम का बल्ला पूरी तरह खामोश रहा, जिसके चलते वह आलोचनाओं के घेरे में आ गए। चलिए जानते हैं इस आर्टिकल में विराट कोहली और बाबर आजम की तुलना में पाकिस्तानी दिग्गज ने क्या बयान दिया है।

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में बाबर आजम रहे हैं फ्लॉप

Virat Kohli and Babar Azam
Virat Kohli and Babar Azam/Getty Images

गौरतलब है कि, चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में बाबर आजम महज 87 रन ही बना सके, जबकि विराट कोहली अब तक 133 रन बना चुके हैं। इसमें पाकिस्तान के खिलाफ खेली गई उनकी शानदार शतकीय पारी भी शामिल है। आंकड़ों के लिहाज से विराट कोहली कहीं ज्यादा सफल नजर आ रहे हैं, लेकिन इसके बावजूद मोहसिन खान का बयान फैंस को चौंकाने वाला लगा। उनका कहना था कि पाकिस्तान क्रिकेट पूरी तरह से बर्बाद हो चुका है और इसमें कोई योजना, रणनीति, मेरिट या जवाबदेही नहीं है।

बाबर आजम की बल्लेबाजी पोजीशन पर सवाल

बाबर आजम इस टूर्नामेंट में बतौर ओपनर खेले, जो उनकी स्वाभाविक बल्लेबाजी पोजीशन नहीं है। आमतौर पर वह नंबर 3 पर बल्लेबाजी करते हैं, लेकिन इस बार टीम मैनेजमेंट ने उन्हें ओपनिंग की जिम्मेदारी दी, जिसमें वह पूरी तरह फ्लॉप रहे।

पाकिस्तान के पूर्व कोच इंतिखाब आलम ने इस फैसले पर नाराजगी जताई। उन्होंने कहा, बाबर को ओपनिंग पर भेजने का क्या मतलब था? वह ओपनर नहीं हैं। नंबर 3 सबसे महत्वपूर्ण स्थान होता है और आपके सबसे बेहतरीन बल्लेबाज को वहीं खेलना चाहिए।’

उन्होंने आगे कहा कि यदि बाबर अपनी स्वाभाविक पोजीशन पर खेलते, तो शायद वह एक बड़ी पारी खेल सकते थे और टीम 300 रनों के करीब पहुंच सकती थी। उनके मुताबिक, बाबर को खुद भी अपनी पोजीशन बदलने से इंकार कर देना चाहिए था।

मोहसिन खान का अजीबोगरीब बयान

Former Pakistan Cricketer Mohsin Khan
Former Pakistan Cricketer Mohsin Khan/Getty Images

पाकिस्तान के पूर्व कोच और दिग्गज खिलाड़ी मोहसिन खान ने विराट कोहली और बाबर आजम की तुलना पर चौंकाने वाला बयान देते हुए उन्होंने कहा:

पहले तो मैं एक बात साफ कर दूं, विराट कोहली का बाबर आजम से कोई मुकाबला नहीं है, कोहली तो जीरो हैं।’

फैंस की प्रतिक्रिया और विवाद

मोहसिन खान के इस बयान पर सोशल मीडिया पर जोरदार प्रतिक्रिया देखने को मिल रही है। पाकिस्तानी फैंस जहां अपनी टीम के खराब प्रदर्शन पर नाराज हैं, वहीं भारतीय फैंस विराट कोहली की बेइज्जती करने वाले इस बयान पर जमकर पलटवार कर रहे हैं।

अब देखना होगा कि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड इस आलोचना से क्या सबक लेता है और क्या भविष्य में बाबर आजम को उनकी सही बल्लेबाजी पोजीशन पर वापस लाया जाएगा। फिलहाल, मोहसिन खान का यह बयान क्रिकेट जगत में चर्चा का विषय बना हुआ है।

स्पोर्ट्स से जुड़ी ताजा खबरों के लिए Sports Digest Hindi के साथ जुड़े रहें और हमें यूट्यूबफेसबुकइंस्टाग्राम, और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।

Share.

Sports Content Writer शिव मंगल सिंह (Shiv Mangal Singh) एक स्पोर्ट्स कंटेंट राइटर हैं, जो खेलों की दुनिया की बारीकियों को समझने और उसे सरल, सटीक और प्रभावशाली अंदाज में पेश करने के लिए जाने जाते हैं। वे क्रिकेट, फुटबॉल, टेनिस और अन्य खेलों की ख़बरें लिखने में महारत रखते हैं। उनकी लेखनी का उद्देश्य पाठकों को ताजा और सटीक जानकारियों के साथ अपडेट रखना है।

Leave A Reply

Exit mobile version