Monday, August 18

Champions Trophy 2025, SA vs NZ: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के दूसरे सेमीफाइनल में आज साउथ अफ्रीका और न्‍यूजीलैंड के बीच लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में खेले जा रहे दूसरे सेमीफाइनल मुकाबले में न्यूजीलैंड के सलामी बल्लेबाज रचिन रवीन्द्र और टीम के सबसे अनुभवी बल्लेबाज केन विलियमसन ने इस मैच में शानदार शतकीय पारी खेली। 

रचिन रविन्द्र और विलियमसन ने लगाया शानदार शतक

Champions Trophy 2025, SA vs NZ
SA vs NZ, Rachin Ravindra/Getty Images

 आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के दूसरे सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड की टीम की तरफ से बाएं हाथ के सलामी बल्लेबाज रचिन रविन्द्र  और केन विलियमसन ने कमाल की पारी खेलते हुए शतक जड़ दिया। रचिन ने 101 गेंदों में 13 चौके और 1 छक्के के साथ 108 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली तो वहीं विलियमसन ने 94 गेंदों में 10 चौके और 2 छक्के की मदद से 102 रनों की पारी खेली। किवी टीम की तरफ से आईसीसी टूर्नामेंट में यह रचिन का 5वाँ शतक और केन का चौथा शतक था।   

न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर चुनी बल्लेबाजी 

न्यूजीलैंड के कप्तान मिचेल सैंटनर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया और उनका यह फैसला सही साबित हुआ और टीम की तरफ से दोनों सलामी बल्लेबाजों ने टीम को तेज शुरुआत दिलाई। टीम का पहला विकेट विल यंग (23 गेंदों में 21 रन) के रूप में गिरा। न्यूजीलैंड की तरफ से तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने के लिए अनुभवी बल्लेबाज केन विलियम्सन और रचिन रविन्द्र ने 164 रनों की पार्टनरशिप की, जिसकी वजह से न्यूजीलैंड की टीम साउथ अफ्रीका के सामने अच्छी स्थिति में नजर आ रही है। 

न्यूजीलैंड की टीम इस टूर्नामेंट में अब तक किया है शानदार प्रदर्शन 

SA vs NZ, Rachin Ravindra
SA vs NZ/Getty Images

न्यूजीलैंड की टीम इस टूर्नामेंट में अब तक शानदार प्रदर्शन किया है। उन्हें एकमात्र हार भारत के खिलाफ मिली थी। वहीं साउथ अफ्रीका की टीम ने इस पूरे टूर्नामेंट में अजेय रही है और उनके सभी खिलाडियों ने शानदार प्रदर्शन किया है। 

दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन 

दक्षिण अफ्रीका: टेम्बा बावुमा (कप्तान), रयान रिकेल्टन, रासी वैन डेर डुसेन, एडेन मार्कराम, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), डेविड मिलर, वियान मुल्डर, मार्को जानसन, केशव महाराज, कैगिसो रबाडा, लुंगी एनगिडी

न्यूजीलैंड: विल यंग, ​​रचिन रवींद्र, केन विलियमसन, डेरिल मिशेल, टॉम लैथम (विकेट कीपर), ग्लेन फिलिप्स,  माइकल ब्रेसवेल, मिशेल सैंटनर (कप्तान), मैट हेनरी, काइल जैमीसन, विल ओ’रुरके

 स्पोर्ट्स से जुड़ी ताजा खबरों के लिए Sports Digest Hindi के साथ जुड़े रहें और हमें यूट्यूबफेसबुकइंस्टाग्राम, और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।

Share.

Sports Content Writer शिव मंगल सिंह (Shiv Mangal Singh) एक स्पोर्ट्स कंटेंट राइटर हैं, जो खेलों की दुनिया की बारीकियों को समझने और उसे सरल, सटीक और प्रभावशाली अंदाज में पेश करने के लिए जाने जाते हैं। वे क्रिकेट, फुटबॉल, टेनिस और अन्य खेलों की ख़बरें लिखने में महारत रखते हैं। उनकी लेखनी का उद्देश्य पाठकों को ताजा और सटीक जानकारियों के साथ अपडेट रखना है।

Leave A Reply

Exit mobile version