CSK Vs LSG, IPL 2024: आज आईपीएल 2024 में 39 वां मुकाबला खेला जायेगा। ये मुकाबला चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में 7:30 बजे से चेन्नई सुपर किंग्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच में खेला जायेगा। इस मैच के लिए दोनों टीमों के कप्तान आज शाम 7 बजे मैदान पर आएंगे।
इस आईपीएल सीजन में चेन्नई सुपर किंग्स का प्रदर्शन काफी अच्छा रहा है। चेन्नई ने इस सीजन में अभी तक केवल 7 मुकाबले खेले है जिनमें से चेन्नई ने 4 मुकाबलों में जीत हांसिल की है। और 3 मुकाबले चेन्नई हारी है। इस वक़्त चेन्नई की टीम पॉइंट टेबल में 8 अंकों के साथ चौथे पायदान पर मौजूद है।
वहीं अब बात करे लखनऊ सुपर जायंट्स की तो, लखनऊ ने भी इस सीजन में अभी तक केवल 7 ही मुकाबले खेले है। और इन 7 मुकाबलों में से लखनऊ ने 4 में जीत और 3 मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा है। और पॉइंट टेबल में इस वक़्त लखनऊ पांचवें पायदान पर मौजूद है। आज दोनों ही टीमें मैदान पर अपना 8 वां मुकाबला खेलने के लिए उतरेंगी।
अगर हम दोनों टीमों के अब तक के हेड टू हेड मुकाबलों की बात करें तो अभी तक लखनऊ का पलड़ा मैच में भारी रहा है। चेन्नई और लखनऊ ने अभी तक केवल 4 मुकाबले खेले है। अब तक लखनऊ ने 4 में से 2 मुकाबले जीते है। और चेन्नई ने इन 4 मुकाबलों में से 1 मुकाबला ही जीता है। वहीं इन 4 मुकाबलों में से 1 मुकाबला बेनतीजा भी रहा है। आज चेन्नई और लखनऊ दोनों टीमें ही अपना 5 वां मुख़ब्ला खेलने के लिए मैदान पर उतरेंगी।
अब आज के मैच में देखना ये होगा कि आज के मैच में किस टीम का पलड़ा भारी रहता है। आज के मैच में कौन सी टीम अपना मैच जीतेगी। क्यूंकि पिछले मैच में लखनऊ ने चेन्नई को 8 विकेट से हराया था। इस मैच में चेन्नई ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए लखनऊ को 177 रनों का लक्ष्य दिया था। लेकिन लखनऊ ने इस लक्ष्य को आसानी से 19 ओवर में ही प्राप्त कर लिया था।
इस मैच में क्विंटन डिकॉक और कप्तान केएल राहुल ने लखनऊ को एक सधी हुई शुरुवात दी थी। इस मैच में इन दोनों बल्लेबाजों ने पहले विकेट के लिए 134 रन जोड़े थे। इस दोनों ही बल्लेबाजों ने अर्धशतक लगाए थे। केएल राहुल ने 53 गेंद खेलकर 82 रनों की एक शानदार पारी खेली थी। इस जीत के साथ ही लखनऊ अंक तालिका में 7 वें पायदान पर पहुँच गयी थी।
आज अगर चेन्नई में मौसम की बात करे तो, आज चेन्नई में मौसम एक दम साफ़ रहेगा। आज के मैच में बारिश की कोई भी सम्भावना नहीं है। आज के मैच में दिन का तापमान 34 डिग्री के आसपास रहने की उम्मीद है। शाम तक तापमान 30 डिग्री तक आ जायेगा। चेन्नई में वैसे भी गर्मी काफी ज्यादा ही पड़ती है तो आज के मैच में खिलाडियों को ज्यादा गर्मी लगेगी। मैच के दौरान लगभग 16 किमी/घंटे की रफ्तार से हवाएं चलेंगी.
चेन्नई की पिच बल्लेबाजी के लिए काफी अनुकूल मानी जाती है। यहाँ की पिच ज्यादातर बल्लेबाजों का साथ देती है। वहीं इस पिच पर स्पिनर्स भी काफी ज्यादा चलते है। उनको भी इस पिच से काफी मदद मिलती है। इस पिच पर ज्यादा हाई स्कोरिंग मैच देखने को नहीं मिलते है। चने की टीम ने इस सीजन के अपने पहले मैच में बेंगलुरु को हराया था। चने ने तब बेंगलुरु के द्वारा दिए गए 176 रन के लक्ष्य को आसानी से पा लिया था।
उसके बाद चेन्नई ने गुजरात टाइटंस को हराया था। उसके बाद चेन्नई ने कोलकाता नाइट राइडर्स को हराया था। वहीं अब देखना ये है कि क्या चेन्नई सुपर किंग्स अपने घरेलु मैदान पर लखनऊ सुपर जाइंट्स को हरा कर अपना बदला ले पाती है या नहीं। चलो आइये जानते है मैच से पहले दोनों टीमों की आज की संभावित प्लेइंग 11
चेन्नई सुपर किंग्स की संभावित प्लेइंग 11 :-
रुतुराज गायकवाड़ (कप्तान), रचिन रवींद्र, अजिंक्य रहाणे, शिवम दुबे, मोइन अली, रवींद्र जडेजा, समीर रिजवी, एमएस धोनी (विकेटकीपर), शार्दुल ठाकुर, तुषार देशपांडे, मथीशा पथिराना
लखनऊ सुपर जाइंट्स की संभावित प्लेइंग 11 :-
क्विंटन डी कॉक, केएल राहुल (कप्तान और विकेटकीपर), दीपक हुडा, मार्कस स्टोइनिस, निकोलस पूरन, आयुष बदोनी, क्रुणाल पंड्या, रवि बिश्नोई, यश ठाकुर, शमर जोसेफ, मोहसिन खान
ये भी पढ़ें: फीफा वर्ल्ड कप का शेड्यूल हुआ जारी, तीन देश करेंगे मेजबानी