Sunday, July 6

ENG vs WI: इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के बीच ट्रेंट ब्रिज में दूसरा टेस्ट मैच खेला जा रहा है। इस दूसरे टेस्ट मैच में इंग्लैंड ने खेलते हुए पहले दिन ही अपना दबदबा बनाया। इस दूसरे टेस्ट मैच में इंग्लैंड के बल्लेबाज ओली पोप के शानदार शतक की मदद से इंग्लंड की टीम ने पहले दिन का खेल समाप्त होने तक ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए कुल 416 रन का विशाल स्कोर भी खड़ा के दिया है।

image source : X

ENG vs WI वहीं इस दूसरे टेस्ट मैच में वेस्टइंडीज की टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था। जबकि टॉस को हारकर इंग्लैंड की टीम को पहले बल्लेबाजी करनी पड़ी। इस मुकाबले में खेलते हुए इंग्लैंड की टीम ने पहले ही ओवर में अपने सलामी बल्लेबाज जैक क्रॉली का विकेट गंवा दिया था। इस मुकाबले में इंग्लैंड की टीम को पहला झटका वेस्टइंडीज के तेज गेंदबाज अल्जारी जोसेफ ने दिया।

ENG vs WI उन्होंने क्रॉली को शून्य पर आउट करते हुए पवेलियन की राह दिखाई। इसके बाद आए बल्लेबाज ओली पोप और बेन डकेट ने इंग्लैंड की पारी को आगे बढ़ाते हुए तेज शुरुआत दिलाई। इन दोनों ही इंग्लिश बल्लेबाजों ने 19 ओवर में दूसरे विकेट के लिए कुल 105 रनों की तेज शुरुआत दिलाई थी।

ENG vs WI पोप और डकेट ने दिलाई तेज शुरुआत :-

ENG vs WI इस दूसरे टेस्ट मैच में इंग्लैंड के बल्लेबाज बेन डकेत ने केवल 32 गेंद पर ही अपना अर्धशतक जड़ दिया था और जिसके चलते हुए इंग्लैंड की टीम ने केवल 4.2 ओवर में 50 रन का आंकड़ा पार कर लिया था। यह टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में सबसे तेज 50 रन का रिकॉर्ड भी है।

image source : X

ENG vs WI वहीं दूसरे छोर पर इंग्लैंड के बल्लेबाज ओली पोप ने काफी सतर्कता से बल्लेबाजी की। लेकिन नियमित रूप से एक और दो रन भी बनाते रहे जिससे टीम का स्कोर बोर्ड भी आगे बढ़ता रहा। इस दूसरे टेस्ट मैच में वेस्टइंडीज के तेज गेंदबाज शमर जोसेफ ने 19वें ओवर में डकेट का विकेट लेकर वेस्टइंडीज को दूसरी सफलता दिलाई। इस मुकाबले में बेन डकेत ने केवल 59 गेंद पर 71 रन बनाए थे।

ENG vs WI ओली पोप ने जड़ा शानदार शतक :-

image source : X

ENG vs WI इस दूसरे मुकाबले में ओली पोप ने इंग्लैंड के लिए काफी शानदार पारी खेली। इस मुकाबले में पोप ने जो रूट और हैरी ब्रूक के साथ महत्वपूर्ण साझेदारी करके इंग्लैंड के स्कोर को आगे बढ़ाते रहे। इस मुकाबले में खेलते हुए ओली पोप ने अपने टेस्ट करियर का छठा शतक भी जड़ दिया। इस मुकाबले में आउट होने से पहले पोप ने 167 गेंद पर 121 रन की शानदार पारी खेली। उनको वेस्टइंडीज के तेज गेंदबाज अल्जारी जोसेफ ने आउट किया। उनके आउट होने के बाद ही वेस्टइंडीज के गेंदबाजों ने अंतिम सत्र में इंग्लैंड पर अपना दबदबा बनाया।

ENG vs WI अल्जारी जोसेफ ने हासिल किए तीन विकेट :-

image source : X

ENG vs WI इस दूसरे टेस्ट मैच में इंग्लैंड की टीम के कप्तान बेन स्टोक्स ने 104 गेंद पर 69 रन बनाए। इसके अलावा इंग्लैंड के निचलेक्रम के बल्लेबाज जेमी स्मिथ (36) और क्रिस वोक्स (37) ने अच्छी पारी खेलते हुए अपनी टीम के स्कोर को 400 के पार पहुंचाया। वहीं इसके अलावा वेस्टइंडीज के गेंदबाजों ने अंतिम सत्र में इंग्लैंड के छह विकेट लिए। इस मुकाबले में वेस्टइंडीज के तेज गेंदबाज अल्जारी जोसेफ ने तीन बल्लेबाजों को आउट किया। इसी के चलते हुए इंग्लैंड की पहली पारी 88.3 ओवर में 416 रनों पर समाप्त हुई।

ये भी पढ़ें: जानिए ओलंपिक में नीरज चोपड़ा का गोल्डन ब्वॉय बनने तक का सफर, मेडल और उपलब्धियां, देखें पूरी डिटेल्स

Share.

Sports Content Writer लाखन सैनी (Lakhan Saini) एक स्पोर्ट्स कंटेंट राइटर हैं, जो खेलों की दुनिया की बारीकियों को समझने और उसे सरल, सटीक और प्रभावशाली अंदाज में लिखने के लिए जाने जाते हैं। वे क्रिकेट, फुटबॉल, टेनिस और अन्य खेलों की ख़बरें लिखने में महारत रखते हैं। उनकी लेखनी का उद्देश्य पाठकों को ताजा और सटीक जानकारियों के साथ अपडेट रखना है।

Exit mobile version