Harry Brook: इस समय ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच में 5 वनडे मैचों की सीरीज खेली जा रही है। इन 5 वनडे मैचों की सीरीज में इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर अभी चोटिल है। तभी तो अब उनकी गैरमौजूदगी में इंग्लैंड टीम की कप्तानी युवा बल्लेबाज हैरी ब्रुक (Harry Brook) को दी गई है। इन 5 वनडे मैचों की सीरीज के पहले दो मुकाबलों में ऑस्ट्रेलिया की टीम ने इंग्लैंड की टीम को हरा दिया था।

अब इस तीसरे मुकाबले में खेलते हुए इंग्लैंड की टीम के कप्तान ब्रुक (Harry Brook) ने शानदार शतकीय पारी खेलते हुए अपनी टीम को जीत दिलाई। वहीं इसके अलावा उन्होंने बतौर कप्तान एक अनोखा रिकॉर्ड भी अब अपने नाम कर लिया है। अब इस मामले में ब्रुक (Harry Brook) ने इंग्लैंड के सभी कप्तानों को जिसमें इयोन मार्गन, जोस बटलर, जो रुट शामिल हैं सभी को काफी पीछे छोड़ दिया है।
Harry Brook इंग्लैंड के बने पहले कप्तान :-

इस तीसरे मुकाबले में खेलते हुए हैरी ब्रुक (Harry Brook) ने 94 गेंदों में नाबाद 110 रन की पारी खेली थी। तभी तो ब्रुक की इस शतकीय पारी के दम पर ही अब इंग्लैंड की टीम इस वनडे सीरीज में अपनी वापसी कर पाई है। लेकिन इस शतक के साथ ही अब ब्रुक ने इतिहास भी रच दिया है। वह अब केवल 25 साल की उम्र में वनडे में इंग्लैंड के लिए शतक लगाने वाले पहले कप्तान भी बन गए है। इस मामले में उन्होंने सभी कप्तानों को पीछे छोड़ दिया है। वहीं ब्रुक का यह पहला वनडे शतक भी था।
Harry Brook का वनडे करियर :-
हैरी ब्रुक (Harry Brook) ने जनवरी साल 2023 में अपने वनडे करियर की शुरुआत की थी। उन्होंने अब तक इस फॉर्मेट में 18 मुकाबले खेले है। वहीँ इसके अलावा इस फॉर्मेट में उन्होंने 1 शतक और 3 अर्धशतक की मदद से कुल 560 रन भी बनाए हैं। वहीं इस फॉर्मेट में खेलते हुए उनका औसत 35 और स्ट्राइक रेट 99.47 का रहा है।

ब्रूक अभी इस वर्तमान समय में इग्लैंक के सर्वाधिक प्रतिभाशाली युवा क्रिकेटर्स में आते है। इस समय वह इंग्लैंड के लिए तीनों फॉर्मेट में खेलते है। तभी तो यह कहा जा रहा है कि बटलर के बाद इंग्लैंड की टीम के अगले कप्तान हैरी ब्रुक ही होंगे।
Harry Brook तीसरे वनडे मैच पर एक नजर :-
इस तीसरे वनडे मैच में इंग्लैंड की टीम ने टॉस को जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था। जबकि टॉस को हारकर ऑस्ट्रेलिया की टीम को पहले बल्लेबाजी करने का न्योता मिला था। तभी तो पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया की टीम ने 7 विकेट के नुकसान पर 304 रन बनाए थे।

ऑस्ट्रेलिया के लिए इस मुकाबले में खेलते हुए बल्लेबाज स्टीव स्मिथ ने 82 गेंद में 60 रन बनाए थे। जबकि विकेटकीपर बल्लेबाज एलेक्स कैरी ने 65 गेंद में नाबाद 77 रनों की अहम पारी खेली थी। उनके अलावा भी इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया के लिए बल्लेबाज कैमरन ग्रीन ने 42 रन , आरोन हार्डी ने 44 रन और ग्लेन मैक्सवेल ने 30 रन बनाए थे।

इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया की टीम ने इंग्लैंड को बनाने के लिए 305 रनों का लक्ष्य दिया था। जब इस लक्ष्य को बनाने के लिए इंग्लैंड की टीम मैदान में आई तो उनकी शुरुआत काफी खराब रही थी। तब इस मुकाबले में इंग्लैंड की टीम के दोनों सलामी बल्लेबाज केवल 11 रन के स्कोर पर ही आउट होकर पवेलियन लौट गए थे।

इसके बाद फिर बल्लेबाज विल जैक्स और कप्तान हैरी ब्रुक (Harry Brook) ने तीसरे विकेट के लिए 156 रन की साझेदारी की। इसके साथ ही ये दोनों बल्लेबाज अपनी टीम को भी वापिस इस मैच में ले आए। इस मुकाबले में बल्लेबाज विल जैक्स 82 गेंद में 9 चौके और 1 छक्के की मदद से 84 रन बनाकर आउट हुए थे। तब इसके बाद बल्लेबाज कप्तान ब्रुक ने बल्लेबाज लियाम लिविंग्सटन नाबाद 33 के साथ मिलकर 5 वें विकेट के लिए 57 रनों की साझेदारी की।

इस समय पर इंग्लैंड की टीम का स्कोर 37.4 ओवर में 4 विकेट पर 254 था। तब इंग्लैंड की टीम को इस मुकाबले को जीतने के लिए 74 गेंद में 51 रन चाहिए थे। लेकिन तभी इस मुकाबले में बारिश आ गई। इसके बाद भी लंबे इंतजार के बाद भी जब बारिश नहीं रुकी तो तब इंग्लैंड की टीम को DLS नियम के मुताबिक 46 रन से विजेता घोषित कर दिया गया था।
ये भी पढ़ें: तीसरे वनडे मैच में इंग्लैंड ने दी ऑस्ट्रेलिया को मात, हैरी ब्रुक ने जड़ा तूफानी शतक
1 Comment
Pingback: Milind Kumar: भारतीय मूल के क्रिकेट खिलाड़ी मिलिंद कुमार ने रचा इतिहास, अमेरिका के लिए जड़ा तूफानी शतक best hindi spo