ENG vs AUS: तीसरे वनडे मैच में इंग्लैंड ने दी ऑस्ट्रेलिया को मात, हैरी ब्रुक ने जड़ा तूफानी शतक
ENG vs AUS: 5 वनडे मैचों की सीरीज में ऑस्ट्रेलिया की टीम पहले ही दो मुकाबलों को जीतकर आगे चल रही थी। वहीं अब इंग्लैंड की टीम ने पलटवार करते हुए तीसरे मुकाबले में शानदार खेल दिखाते हुए ऑस्ट्रेलिया की टीम को हरा दिया है। इंग्लैंड की इस जीत में टीम के कप्तान हैरी ब्रुक का काफी बड़ा योगदान रहा।
ENG vs AUS: 5 वनडे मैचों की सीरीज में ऑस्ट्रेलिया की टीम (ENG vs AUS) पहले ही दो मुकाबलों को जीतकर आगे चल रही थी। वहीं अब इंग्लैंड की टीम (ENG vs AUS) ने पलटवार करते हुए तीसरे मुकाबले में शानदार खेल दिखाते हुए ऑस्ट्रेलिया की टीम को हरा दिया है। इंग्लैंड की इस जीत में टीम के कप्तान हैरी ब्रुक का काफी बड़ा योगदान रहा।
इस मुकाबले में उन्होंने शानदार शतक लगाया। इस मुकाबले में इंग्लैंड की टीम ने ऑस्ट्रेलिया की टीम को (ENG vs AUS) 46 रन से हराया। 5 वनडे मैचों के इस तीसरे मुकाबले में इंग्लैंड की टीम को DLS नियम के आधार पर जीत मिली है। वहीं इस तीसरे मुकाबले में मिली जीत में कप्तान हैरी ब्रूक की काफी बड़ी भूमिका रही है।
ENG vs AUS हैरी ब्रुक ने खेली कप्तानी पारी :-
इस खेले गए तीसरे मुकाबले में इंग्लैंड की टीम (ENG vs AUS) के कप्तान हैरी ब्रुक ने अपने वनडे करियर का पहला शतक भी लगाया। उनके इस शतक की बदौलत ही इंग्लैंड की टीम ने इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया की टीम को हराया है। उन्होंने 94 गेंदों में 13 चौके और 2 छक्के लगाते हुए नाबाद 110 रन की पारी खेली थी। इस शानदार पारी के लिए ब्रुक को प्लेयर ऑफ द मैच घोषित किया गया।
ENG vs AUS विल जैक्स ने जड़ा शानदार अर्धशतक :-
इस तीसरे वनडे मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया की टीम (ENG vs AUS) ने पहले बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड की टीम को बनाने के लिए 305 रनों का बड़ा लक्ष्य दिया था। वहीं जब इस मुकाबले में इंग्लैंड की टीम इस लक्ष्य को बनाने के लिए मैदान पर उत्तरी तो उसकी शुरुआत काफी खराब रही थी। केवल 11 रन के स्कोर पर ही टीम ने अपने दोनों सलामी बल्लेबाज फिल साल्ट और बेन डकेट का विकेट खो दिया था।
इसके बाद फिर क्रीज पर आए बल्लेबाज विल जैक्स और हैरी ब्रुक ने तीसरे विकेट के लिए शानदार 156 रनों की साझेदारी की और अपनी टीम को इस मुकाबले में वापस ले आए। इस मुकाबले में बल्लेबाज विल जैक्स 82 गेंद में 9 चौके और 1 छक्के की मदद से 84 रन बनाकर आउट हुए थे। वहीं फिर इसके बाद कप्तान ब्रुक ने लियाम लिविंग्सटन नाबाद 33 के साथ मिलकर 5 वें विकेट के लिए 57 रन की साझेदारी की।
इस समय इंग्लैंड की टीम (ENG vs AUS) का स्कोर 37.4 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 254 था। तब इंग्लैंड की टीम को इस मुकाबले में जीत के लिए 74 गेंद में 51 रन चाहिए थे। लेकिन तभी मुकाबले में बारिश आ गई थी। इसके बाद फिर इस मुकाबले में लंबे इंतजार के बाद जब भी बारिश खत्म नहीं हुई तो तब इंग्लैंड की टीम को DLS नियम के मुताबिक 46 रन से विजेता घोषित कर दिया गया।
ENG vs AUS स्मिथ और कैरी के अर्धशतक गए बेकार :-
इस मुकाबले में इंग्लैंड की टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था। वहीं ऑस्ट्रेलिया की टीम को टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने का न्योता मिला था। तब पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया की टीम ने 7 विकेट के नुकसान पर 304 रन बनाए थे।
ऑस्ट्रेलिया की इस पारी में उनके बल्लेबाज स्टीव स्मिथ ने 82 गेंद में 60 रन बनाए। जबकि विकेटकीपर बल्लेबाज एलेक्स कैरी ने भी 65 गेंद में नाबाद 77 रनों की पारी खेली। वहीं इसके अलावा कैमरन ग्रीन ने 42 रन, आरोन हार्डी ने 44 रन और ग्लेन मैक्सवेल ने 30 रन बनाए।
ये भी पढ़ें: 5 दिग्गज जिन्होंने टेस्ट क्रिकेट में भारत के लिए सबसे ज्यादा मैचों में की है कप्तानी