5 दिग्गज जिन्होंने टेस्ट क्रिकेट में भारत के लिए सबसे ज्यादा मैचों में की है कप्तानी

जानिए कौन हैं वो 5 दिग्गज कप्तान।

Most Matches As Captain For India In Test Cricket: भारतीय टीम ने साल 1932 में पहली बार टेस्ट क्रिकेट में कदम रखा था। उस समय कर्नल सीके नायडू ने भारत की कमान संभाली थी। हालांकि, 4 टेस्ट मैचों में कप्तानी करने के लिए बाद उन्हें किसी भी मैच में जीत नहीं मिल सकी थी। उनके बाद विजयनगरम के महाराजकुमार ने 1936 में भारतीय टीम की कमान संभाली, लेकिन उन्हें भी एक जीत नसीब नहीं हुई।

साल 1946 में इफ्तिखार अली खान पटौदी ने भारत की कमान संभाली और 3 मैचों में कप्तानी करने के बाद भी वह अपनी टीम को जीत नहीं दिला सके। उनके ठीक बाद 1947 में लाला अमरनाथ टीम इंडिया के कप्तान बने। इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के खिलाफ खेली गई टेस्ट सीरीज में हार झेलने के बाद उन्हें 1952 में पहली बार पाकिस्तान के खिलाफ खेली गई सीरीज में जीत हासिल हुई और टेस्ट क्रिकेट में लगभग 20 सालों के बाद भारत को पहली जीत नसीब हुई।

हालांकि, लगभग 92 सालों के अपने टेस्ट क्रिकेट इतिहास में भारत की ओर से 36 अलग-अलग खिलाड़ी कप्तानी का जिम्मा संभाल सके हैं, लेकिन सिर्फ दो ही कप्तान ऐसे रहे हैं, जो 50 से ज्यादा टेस्ट मैचों में भारत की कमान संभाल सके हैं। यहाँ हम आपको उन 5 भारतीयों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्होंने सबसे ज्यादा टेस्ट मैचों में कप्तानी की है।

ये हैं वो 5 भारतीय जिन्होंने सबसे ज्यादा टेस्ट मैचों में की है कप्तानी | Most Matches As Captain For India In Test Cricket

5. सुनील गावस्कर

Sunil Gavaskar | Most Matches As Captain For India In Test Cricket
Sunil Gavaskar | Most Matches As Captain For India In Test Cricket

टेस्ट क्रिकेट में अपने समय के सबसे महानतम बल्लेबाजों में शुमार सुनील गावस्कर ने भारतीय टीम की कमान भी संभाली थी। गावस्कर ने 1976 से लेकर 1985 तक 47 टेस्ट मैचों में भारतीय टीम की कप्तानी की, जिसमें उन्हें 9 मैचों में जीत और 8 मैचों में हार मिली, जबकि 30 मुकाबले ड्रॉ रहे। बतौर भारतीय कप्तान सबसे अधिक मैचों में ड्रॉ खेलने का रिकॉर्ड भी गावस्कर के नाम ही दर्ज है।

4. मोहम्मद अजहरुद्दीन

Mohammad Azharuddin | Most Matches As Captain For India In Test Cricket
Mohammad Azharuddin | Most Matches As Captain For India In Test Cricket
सम्बंधित खबरें

मोहम्मद अजहरूद्दीन ने 1990 से लेकर 1999 तक भारतीय टेस्ट टीम की कप्तानी की। हालांकि, उनकी कप्तानी में भारतीय टीम ने कुछ खास मुकाम नहीं हासिल किया। अजहरुद्दीन की कप्तानी में भारतीय टीम ने कल 47 मुकाबले खेले, जिसमें उन्हें 14 मुकाबले में जीत और 14 मुकाबले में हार झेलनी पड़ी, जबकि 19 मुकाबले ड्रॉ रहे।

3. सौरव गांगुली

Sourav Ganguly _ Most Matches As Captain For India In Test Cricket
Sourav Ganguly | Most Matches As Captain For India In Test Cricket

कप्तानी करते हुए भारतीय टीम को विदेशी सरजमीं पर टेस्ट क्रिकेट में जीत की राह दिखाने वाले सौरव गांगुली ने भारत के लिए 49 टेस्ट मैचों में कप्तानी की थी। साल 2000 से लेकर 2005 तक भारतीय टेस्ट टीम की कप्तानी करते हुए उन्होंने 21 मैचों में जीत और 17 मैचों में हार झेली, जबकि 15 मुकाबले ड्रॉ रहे। हालांकि, कोच ग्रेग चैपल के साथ विवाद के चलते उन्हें कप्तानी छोड़नी पड़ी थी, जिसके बाद राहुल द्रविड़ ने भारतीय टीम की कमान संभाली थी।

2. एमएस धोनी

MS Dhoni _ Most Matches As Captain For India In Test Cricket
MS Dhoni | Most Matches As Captain For India In Test Cricket

भारत के लिए सबसे ज्यादा टेस्ट मैचों में कप्तानी करने के मामले में दूसरे स्थान पर एमएस धोनी का नाम आता है। लिमिटेड ओवर क्रिकेट में अपनी कप्तानी का लोहा मनवाने वाले धोनी टेस्ट क्रिकेट में बतौर कप्तान उतने अधिक सफल साबित नहीं हो सके, इसीलिए उन्होंने 2014 के इंग्लैंड दौरे पर अचानक से टेस्ट टीम की कप्तानी छोड़ दी। धोनी ने 2008 से लेकर 2014 तक 60 टेस्ट मैचों में कप्तानी की, जिसमें उन्हें 27 मैचों में जीत और 18 मैचों में हार का सामना करना पड़ा, जबकि 15 मुकाबले ड्रॉ रहे।

1. विराट कोहली – 68

Virat Kohli _ Most Matches As Captain For India In Test Cricket
Virat Kohli | Most Matches As Captain For India In Test Cricket

भारत की ओर से सबसे ज्यादा टेस्ट मैचों में कप्तानी करने का रिकॉर्ड विराट कोहली के नाम दर्ज है। कोहली ने 2014 से लेकर 2022 तक 68 टेस्ट मैचों में भारतीय टीम की कमान संभाली, जिसमें उन्हें 40 मैचों में जीत और 17 मैचों में हार का सामना करना पड़ा, जबकि 11 मुकाबले ड्रॉ रहे। उनकी कप्तानी में भारत ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2019-21 चक्र का फाइनल भी खेला था, जहां उन्हें न्यूजीलैंड के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था।

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More