Where and how to watch LaLiga 2024-25 in India? – स्पेन की टॉप फुटबॉल लीग ला लीगा दुनिया में सबसे ज्यादा फॉलो की जाने वाली फुटबॉल लीगों में से एक है। इसका सबसे बड़ा कारण यह है कि इस लीग में फुटबॉल जगत के कुछ बड़े क्लब जैसे बार्सिलोना, रियल मैड्रिड और एटलेटिको मैड्रिड, इत्यादि हिस्सा लेते हैं। 15 अगस्त से लालीगा 2024-25 (LaLiga 2024-25) सीजन की शुरूआत हो चुकी है और सबसे बड़ी बात यह है कि फ्रांस के स्टार फुटबॉलर किलियन एमबाप्पे (Kylian Mbappe) भी रियल मैड्रिड (Real Madrid) के लिए खेलते नजर आ रहे हैं।

बता दें कि, अर्जेंटीना के लियोनेल मेसी और पुर्तगाल के क्रिस्टियानो रोनाल्डो जैसे दिग्गज भी पहले लालीगा में खेल चुके हैं। मेसी इस लीग में बार्सिलोना के लिए और रोनाल्डो रियल मैड्रिड के लिए खेलते हुए नजर आ चुके हैं। हालांकि, अब रोनाल्डो सऊदी प्रो लीग और मेसी मेजर लीग सॉकर में खेलते हुए नजर आते हैं। हालांकि, एमबाप्पे के लालीगा में आने से लीग की रौनक एक बार फिर से बढ़ गई है।
लालीगा 2024-25 सीजन में सभी की नजरें खासतौर से किलियन एमबाप्पे (Kylian Mbappe) पर होगी, क्योंकि वह वर्तमान समय में दुनिया के सर्वश्रेष्ठ फुटबॉलरों में शुमार हैं। गर्मियों में ट्रांसफर विंडो के दौरान वह पेरिस सेंट-जर्मन (PSG) छोड़कर फ्री ट्रांसफर पर रियल मैड्रिड में शामिल हुए थे। अब उनकी नजरें मैड्रिड को टाइटल डिफेंड कराने पर होंगी, जिसके लिए वह शानदार शुरुआत भी कर चुके हैं।

यह माना जा रहा है कि, लालीगा के इस सीजन में पिछली बार के मुकाबले अधिक रोमांचक मैच देखने को मिलेंगे। इसका कारण यह है कि, स्पेन की राष्ट्रीय टीम ने हाल के वर्षों में बेहद ही शानदार प्रदर्शन किया है। जुलाई में स्पेन की पुरुष राष्ट्रीय टीम ने चार बार यूरोपीय चैंपियनशिप जीतकर रिकॉर्ड बनाया। इसके अलावा, पुरुष टीम ने पेरिस ओलंपिक 2024 में मेजबान फ्रांस को हराकर गोल्ड मेडल भी अपने नाम किया था।
LaLiga 2024-25 सीजन में फ्रांसीसी फुटबॉल सुपरस्टार किलियन एमबाप्पे की उपस्थिति के चलते अधिक से अधिक फैंस उनका प्रदर्शन देखना चाहेंगे। लियोनेल मेस्सी और क्रिस्टियानो रोनाल्डो के बाद वर्तमान समय में फुटबॉल जगत की सबसे बड़ी हस्तियों में से एक एमबाप्पे के रियल मैड्रिड में शामिल होने के चलते क्लब को मैदान पर और मैदान के बाहर भी काफी हद तक फायदा मिलने की संभावना भी जताई जा रही है।
भारत में लालीगा 2024-25 कहां देखें? | Where and how to watch LaLiga 2024-25 in India?

भारत में भी लालीगा 2024-25 देखने वालों की संख्या काफी अधिक है और एमबाप्पे के आने के बाद से दर्शकों की संख्या में काफी हद तक इजाफा भी हुआ है। हालांकि, अभी तक भारत में किसी भी टीवी चैनल पर ला लीगा 2024-25 के मैचों की ब्रॉडकास्टिंग नहीं की जा रही है। इसके बावजूद, यदि आप मैचों का आनंद उठाना चाहते हैं तो, GXR वर्ल्ड वेबसाइट (https://www.gxr.world) के जरिए सभी मैचों को लाइव स्ट्रीम कर सकते हैं।
Latest Cricket News in Hindi, Latest Football News in Hindi, Latest Tennis News in Hindi और सभी Latest Sports News in Hindi के लिए हमारी वेबसाइट Sports Digest Hindi पर विजिट करें। इसके अलावा खेल से सम्बंधित सभी ताजा खबरें पाने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।