Milind Kumar: भारतीय मूल के क्रिकेट खिलाड़ी मिलिंद कुमार ने रचा इतिहास, अमेरिका के लिए जड़ा तूफानी शतक

Milind Kumar: आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप कप लीग दो 2023-27 मैच में यूएसए ने यूएई को 136 रन से हरा दिया है। इस मुकाबले में अमेरिका की जीत के हीरो रहे उनके बल्लेबाज मिलिंद कुमार। उन्होंने इस मुकाबले में यूएई के खिलाफ 155 रनों की तूफानी पारी खेली। इसके लिए बाद में उनको प्‍लेयर ऑफ द मैच चुना गया।

Milind Kumar: आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप कप लीग दो 2023-27 मैच में यूएसए ने यूएई को 136 रन से हरा दिया है। इस मुकाबले में अमेरिका की जीत के हीरो रहे उनके बल्लेबाज मिलिंद कुमार (Milind Kumar)। उन्होंने इस मुकाबले में यूएई के खिलाफ 155 रनों की तूफानी पारी खेली। इसके लिए बाद में उनको प्‍लेयर ऑफ द मैच चुना गया।

Milind Kumar
image source : X

इस भारतीय मूल के खिलाड़ी मिलिंद कुमार (Milind Kumar) ने दिल्ली के लिए साल 2010 में घरेलू क्रिकेट में डेब्यू किया था। इसके बाद फिर वह साल 2018 में सिक्किम के लिए क्रिकेट खेले थे। इसके बाद उन्होंने त्रिपुरा के लिए भी क्रिकेट खेला था। इस दौरान खेलते हुए उनका प्रदर्शन काफी अच्छा रहा था। लेकिन तब भी उनको उस दौरान भारतीय टीम में खेलने का मौका नहीं मिला था। वहीं इसके बाद उन्होंने आईपीएल में भी खेला था।

america cricket team
image source : X

उस समय वह आईपीएल में दिल्ली और बेंगलुरु की टीम में रहे थे लेकिन उनको उस समय खेलने का मौका नहीं मिला था। लेकिन जब उनको भारत में मौका नहीं मिला तो तब उन्होंने इसके बाद अमेरिका जाने का फैसला किया। अमेरिका में जाकर उन्होंने साल 2021 में माइनर लीग क्रिकेट में हिस्सा लिया था। लेकिन अब मिलिंद कुमार (Milind Kumar)  ने वनडे मैच में अमेरिका के लिए दूसरी सबसे बड़ी पारी खेली है।

Milind Kumar ने लगाया तूफानी शतक :-

इस समय आईसीसी वर्ल्ड कप लीग-2 के मुकाबले खेले जा रहे है। इस लीग के एक मुकाबले में भारतीय मूल के क्रिकेट खिलाड़ी मिलिंद कुमार (Milind Kumar) ने यूएई के खिलाफ 155 रनों की नाबाद तूफानी पारी खेल डाली है। उनकी यह पारी केवल 110 गेंदों पर आई है। अपनी इस शतकीय पारी में उन्होंने 16 चौके और 5 छक्के लगाए थे।

Milind Kumar
image source : X
सम्बंधित खबरें

भारतीय मूल के इस क्रिकेट खिलाड़ी मिलिंद कुमार (Milind Kumar) ने केवल 92 गेंदों पर अपना शतक पूरा किया था। इसके बाद फिर उन्होंने अगली 18 गेंद खेलकर ही 55 रन और बना डाले। इस तरह से अब यह अमेरिका के वनडे इतिहास में उसके किसी भी बल्लेबाज की दूसरी सबसे बड़ी पारी भी है। वहीं इसके अलावा उन्होंने चौथे विकेट के लिए सैतेजा मुक्कामल्ला के साथ मिलकर 191 रनों की साझेदारी भी निभाई।

Milind Kumar अमेरिका को मिली 136 रनों की बड़ी जीत :-

आईसीसी वर्ल्ड कप लीग-2 के इस मुकाबले में अमेरिका की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 4 विकेट के नुकसान पर 339 रन बनाए थे। इसी के साथ अब वनडे इतिहास में यह अमेरिका की टीम का सबसे बड़ा स्कोर भी है। लेकिन जब यूएई की टीम इस 340 रनों के बड़े लक्ष्य को बनाने के लिए आई तो उनकी पूरी टीम तास के पत्तों की तरह बिखर गई।

america cricket team
image source : X

इस मुकाबले में जब अमेरिका द्वारा दिए बड़े लक्ष्य को बनाने के लिए यूएई की टीम आई तो केवल 37वें ओवर में ही पूरी टीम 203 रनों पर ही सिमट गई। यूएई की टीम के लिए इस मुकाबले में राहुल चोपड़ा ने सबसे ज्यादा 52 रनों की पारी खेली। जबकि बासिल हमीद ने भी अपनी टीम के लिए 50 रनों की पारी खेली। वहीं इस मुकाबले में अमेरिका के लिए गेंदबाज सौरभ नेत्रवल्कर और नोस्तुश केंजीगे ने तीन – तीन विकेट लिए। इसके अलावा मिलिंद कुमार (Milind Kumar) ने गेंदबाजी करते हुए 4 ओवर में 17 रन देकर एक विकेट लिया।

Milind Kumar अमेरिका के लिए पिछले महीने किया था वनडे डेब्यू :-

america cricket team
image source : X

भारतीय मूल के इस क्रिकेट खिलाड़ी मिलिंद कुमार ने पिछले महीने ही अमेरिका के लिए वनडे डेब्यू किया था। इस दौरान खेलते हुए उनका औसत 70.8 और स्ट्राइक रेट 116 का रहा है। इसके अलावा उन्होंने 7 विकेट भी लिए है। वहीं पिछले मुकाबले में भी उन्होंने नामीबिया के खिलाफ खेलते हुए नाबाद 74 रन बनाए थे। अमेरिका के लिए खेलते हुए उनके बल्ले से 31 चौके और 11 छक्के भी लगाए है। वहीं इससे पहले वह टी20 वर्ल्ड कप में भी अमेरिका की टीम का हिस्सा थे।

ये भी पढ़ें: वनडे में पहला शतक लगाते ही हैरी ब्रुक ने रचा इतिहास, बटलर, रुट और मोर्गन सभी को पीछे छोड़ा

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More