Irani Cup 2024: ईरानी कप के लिए रेस्ट ऑफ इंडिया की टीम हुई घोषित, रुतुराज गायकवाड़ को मिली कमान
Irani Cup 2024: ईरानी कप 2024 का मुकाबला लखनऊ में एक से पांच अक्टूबर तक खेला जाएगा। यह मुकाबला मुंबई और रेस्ट ऑफ इंडिया की टीम के बीच खेल जाएगा। अब इस मुकाबले के लिए बीसीसीआई ने रेस्ट ऑफ इंडिया की टीम की घोषणा भी कर दी है। इसके लिए रुतुराज गायकवाड़ को रेस्ट ऑफ इंडिया टीम का कप्तान बनाया गया है।
Irani Cup 2024: ईरानी कप 2024 (Irani Cup 2024) का मुकाबला लखनऊ में एक से पांच अक्टूबर तक खेला जाएगा। यह मुकाबला मुंबई और रेस्ट ऑफ इंडिया की टीम के बीच खेल जाएगा। अब इस मुकाबले के लिए बीसीसीआई ने रेस्ट ऑफ इंडिया की टीम की घोषणा भी कर दी है। इसके लिए रुतुराज गायकवाड़ को रेस्ट ऑफ इंडिया टीम का कप्तान बनाया गया है।
वहीं अब इस आगामी ईरानी ट्रॉफी 2024 (Irani Cup 2024) के मुकाबले के लिए ध्रुव जुरेल, यश दयाल और सरफराज खान को भारतीय टेस्ट टीम से रिलीज किया जा सकता है। इसके अलावा तेज गेंदबाज शार्दुल ठाकुर भी अब अपनी सर्जरी के बाद काफी समय बाद इस ईरानी ट्रॉफी 2024 में खेलते हुए दिखाई देंगे। इस समय भारत और बांग्लादेश की टीमों के बीच टेस्ट सीरीज खेली जा रही है।
Irani Cup 2024 जुरेल और यश दयाल हो सकते है रिलीज :-
ईरानी ट्रॉफी 2024 (Irani Cup 2024) के लिए बीसीसीआई ने ध्रुव जुरेल और यश दयाल को शेष भारत टीम में चुना है। लेकिन अब इस ईरानी ट्रॉफी में उनकी भागीदारी केवल कानपुर में शुरू हो रहे बांग्लादेश के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में शामिल नहीं होने पर ही निर्भर करती है।
टीम के सूत्रों के अनुसार इस दूसरे टेस्ट मैच में अगर ऋषभ पंत चोटिल हो जाते है तो तब बल्लेबाज केएल राहुल उनकी जगह विकेटकीपर की भूमिका निभा सकते हैं। तब ऐसे में जुरेल को इस भारतीय टीम से रिलीज किया जा सकता है। इस तरह से यह विकेटकीपर बल्लेबाज इस कीपिंग की भूमिका को काफी अच्छे से निभा सकते है।
Irani Cup 2024 सरफराज खान को भी किया जा सकता है रिलीज :-
भारत और बांग्लादेश की टीमों के बीच खेले जाने वाले दूसरे टेस्ट मैच में अगर सरफराज खान को भारतीय एकादश में जगह नहीं मिलती है तो वह भी इस बार ईरानी ट्रॉफी 2024 (Irani Cup 2024) में खेलते हुए नजर आ सकते है। वहीं इस बार अगर भारतीय टीम में जगह नहीं मिलती है तो सरफराज को भारतीय टीम से रिलीज किया जा सकता है।
इस बार सरफराज खान भी अजिंक्य रहाणे की अगुवाई वाली मुंबई टीम का हिस्सा बन सकते है। लेकिन अभी बीसीसीआई ने कहा है कि विकेटकीपर बल्लेबाज सरफराज खान को अभी दूसरे टेस्ट के लिए भारतीय टीम में बरकरार रखा गया है। अगर इस बार कानपुर में खेले जाने वाले दूसरे टेस्ट मैच में बांग्लादेश के खिलाफ वह टीम की अंतिम एकादश का हिस्सा नहीं बनते है तो तब उनको मुंबई की टीम में खेलने के लिए रिलीज किया जा सकता है।
वहीं दूसरी तरफ अपनी सर्जरी के बाद अब हरफनमौला खिलाड़ी शार्दुल ठाकुर ईरानी ट्रॉफी 2024 (Irani Cup 2024) के इस मुकाबले के द्वारा प्रथम श्रेणी क्रिकेट में वापसी करते हुए भी दिखाई देने वाले है। इसके अलावा इस मुकाबले में मुंबई की टीम की तरफ से श्रेयस अय्यर, मुशीर खान, शम्स मुलानी और तनुश कोटियान समेत सभी शीर्ष खिलाड़ी खेलते हुए दिखाई देंगे।
वहीं अभी भारतीय टी20 टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव और शिवम दुबे इस ईरानी ट्रॉफी 2024 (Irani Cup 2024) के मुकाबले में मुंबई की टीम का हिस्सा नहीं होंगे। क्यूंकि इन दोनों खिलाड़ियों को बांग्लादेश के खिलाफ छह अक्टूबर से खेली जाने वाली टी20 सीरीज के लिए तीन अक्टूबर को गुवाहाटी पहुंचना है।
ये भी पढ़ें: भारतीय मूल के क्रिकेट खिलाड़ी मिलिंद कुमार ने रचा इतिहास, अमेरिका के लिए जड़ा तूफानी शतक