Hangzhou Open 2024 में जीवन-विजय की जोड़ी बनी विजेता, भांबरी-ओलिवेटी चेंगदू ओपन में रहे उपविजेता

हांगझोउ ओपन 2024 में भारत के जीवन नेदुनचेझियान और उनके जोड़ीदार विजय सुंदर प्रशांत ने पुरुष युगल में जोड़ी के रूप में अपना पहला एटीपी खिताब जीत लिया है।

Hangzhou Open 2024: हांगझोउ ओपन 2024 (Hangzhou Open 2024) में भारत के जीवन नेदुनचेझियान और उनके जोड़ीदार विजय सुंदर प्रशांत ने पुरुष युगल में जोड़ी के रूप में अपना पहला एटीपी खिताब जीत लिया है। इसके अलावा भारत के युकी भांबरी और फ्रांस के उनके जोड़ीदार अल्बानो ओलिवेटी चेंगदू ओपन में खेलते हुए उपविजेता रहे है।

Hangzhou Open 2024 में भारतीय जोड़ी ने जर्मन जोड़ी को दी मात :-

हांगझोउ ओपन 2024 (Hangzhou Open 2024) में जीवन और विजय की इस गैरवरीय भारतीय जोड़ी ने अपने मुकाबले को एक घंटे और 49 मिनट में जीत लिया है। इस फाइनल मुकाबले में इस गैरवरीय भारतीय जोड़ी ने कॉन्स्टेंटिन फ्रांत्जेन और हेंड्रिक जेबेंस की गैर वरीयता प्राप्त जर्मन जोड़ी को 4-6, 7-6(5), 10-7 से हराया है।

Jeevan Nedunchezhiyan and Vijay Sundar Prashant
image source : X

भारतीय टेनिस खिलाड़ी जीवन इस समय 35 साल के हो गए है। अब जैसे ही वह इस (Hangzhou Open 2024) मुकाबले को जीते है तो यह एटीपी टूर स्तर पर उनका दूसरा खिताब है। क्यूंकि इससे पहले उन्होंने साल 2017 में रोहन बोपन्ना के साथ मिलकर चेन्नई ओपन का खिताब जीता था। लेकिन उनके जोड़ीदार विजय के लिए यह एटीपी टूर का पहला खिताब है।

Jeevan Nedunchezhiyan and Vijay Sundar Prashant
image source : X

हांगझोउ ओपन 2024 (Hangzhou Open 2024) में इस फाइनल मुकाबले को खेलते हुए इस भारतीय जोड़ी ने शुरुआती सेट को 4-6 से गंवाने के बाद शानदार वापसी करते हुए दूसरे सेट को 7-6 से जीतकर मुकाबले को टाई-ब्रेक तक खींचा था। इस फाइनल मुकाबले के टाई ब्रेक में भारतीय जोड़ी 10-7 से आगे रही थी। इस फाइनल मुकाबले को खेलते हुए यह भारतीय जोड़ी अपनी सर्विस पर अंक लेने के मामले में काफी अच्छी रही है।

सम्बंधित खबरें

चेंगदू ओपन जीतने से चूकि भांबरी और ओलिवेटी की जोड़ी:-

चेंगदू ओपन के फाइनल मुकाबले में भांबरी और ओलिवेटी की जोड़ी को हार का सामना करना पड़ा है। इस टूर्नामेंट के फाइनल मुकाबले में उनको शीर्ष वरीयता प्राप्त फ्रांस के सादियो डौम्बिया और फैबियन रेबौल की जोड़ी ने 4-6, 6-4, 4-10 से हराया है। इस तरह से यह जोड़ी चेंगदू ओपन का खिताब जीतने से भी चूक गई।

Yuki Bhambri and Albano Olivetti
image source : X

भांबरी और ओलिवेटी की जोड़ी का यह फाइनल मुकाबला लगभग डेढ़ घंटे तक चला था। इस फाइनल मुकाबले में यह जोड़ी पहला सेट हार गई थी। इसके बाद फिर इस जोड़ी ने दूसरा सेट जीत कर मुकाबले को टाई-ब्रेक तक पहुंचा दिया। इस फाइनल मुकाबले में भारत और फ्रांस के खिलाड़ियों की जोड़ी ने अपने प्रतिद्वंद्वी के दो ऐस की तुलना में छह ऐस लगाए थे।

Yuki Bhambri and Albano Olivetti
image source : X

जबकि इस फाइनल मुकाबले में भांबरी और ओलिवेटी की जोड़ी को छह डबल फॉल्ट करना काफी महंगा पड़ा था। भांबरी और ओलिवेटी की जोड़ी के खिलाफ फ्रांस की जोड़ी की यह पहली जीत थी। इसके अलावा इस भांबरी और ओलिवेटी की जोड़ी ने इसी साल अप्रैल में म्यूनिख में बीएमडब्ल्यू ओपन और मई में गस्ताद में स्विस ओपन के खिताब जीते थे।

ये भी पढ़ें: ईरानी कप के लिए रेस्ट ऑफ इंडिया की टीम हुई घोषित, रुतुराज गायकवाड़ को मिली कमान

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More