Saturday, July 12

Highest Career Strike Rate In T20Is: आज के समय में टी20 क्रिकेट काफी तेजी से आगे बढ़ रहा है, इसीलिए यहां पर प्रतिस्पर्धा भी काफी तेजी से बढ़ रही है। इसीलिए, टी20 क्रिकेट में तेज स्ट्राइक रेट से रन बनाना काफी जरूरी हो गया है, क्योंकि इस फॉर्मेट में कई बल्लेबाज ऐसे आ चुके हैं, जिनके सामने विपक्षी गेंदबाजों को गेंदबाजी करना मुश्किल हो गया है।

Highest Career Strike Rate In T20Is

टॉप 2 में दो भारतीय बल्लेबाज

इस लिस्ट में दो भारतीय खिलाड़ी ऐसे हैं जो टॉप 10 में पहले और दूसरे स्थान पर अपना कब्जा जमाए हुए हैं। पहले नंबर पर भारतीय टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव जो अब टी20 इंटरनेशनल के नियमित कप्तान हैं। लिस्ट में दूसरे नंबर पर भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल शामिल हैं।

Highest Career Strike Rate In T20Is: 5.टीम डेविड (Tim David)

Highest Career Strike Rate In T20Is

ऑस्ट्रेलियाई टीम के दिग्गज खिलाड़ी टीम डेविड (Tim David) का नाम टी20 में तेज गति से रन बनाने के लिए फेमस है। डेविड ने अपने इंटरनेशनल करियर में 46 मैचों की 41 पारियों में 162.75 की स्ट्राइक रेट से 1123 रन बनांए हैं। इस दौरान उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 92* नाबाद रहा है। 

Highest Career Strike Rate In T20Is: 4.आंद्रे रसेल (Andre Russell)

वेस्टइंडीज के खतरनाक आलाउंडर आंद्रे रसेल (Andre Russell) को भला कौन नही जनता है जब वे क्रीज पर होते हैं तो उनके सामने अच्छे अच्छे गेंदबाजों के पसीने छूट जाते हैं। 

टी20 इंटरनेशनल में उनके नाम 82 मैचों के 71 परियों में 163.70 की स्ट्राइक रेट से 1033 रन बनाए हैं। इस दौरान रसेल ने 21.97 की औसत से रन बनाए है और उनका सर्वाधिक स्कोर 71 रहा है। 

Highest Career Strike Rate In T20Is: 3.फिल सॉल्ट (Phil Salt)

Highest Career Strike Rate In T20Is

फिल सॉल्ट (Phil Salt) दुनिया के ऐसे बल्लेबाज हैं जो किसी भी परिस्थिति में तेज गति से रन बनाने में माहिर हैं। इंग्लैंड का यह बल्लेबाज टी20 क्रिकेट में स्ट्राइक रेट के मामले में तीसरे स्थान पर आता है। सॉल्ट के नाम टी20 इंटरनेशनल में 31 मैचों की 29 पारियों में 165.11 की स्ट्राइक रेट से 885 रन बनाए हैं। उनका सर्वाधिक स्कोर 119 रहा है। 

Highest Career Strike Rate In T20Is: 2.यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal)

भारतीय टीम का धाकड़ बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) टी20 क्रिकेट में तेज गति से रन बनाने में लिस्ट में दूसरे स्थान पर आते हैं। जायसवाल की एक खास बात यह भी है कि क्रिकेट का कोई भी फ़ॉर्मेट हो उनका एक ही अंदाज रहता है रन बनाने का, जब वें बल्लेबाजी करते हैं तो उनके सामने कोई भी गेंदबाज हो सब की अच्छे से कुटाई करते हैं।

Highest Career Strike Rate In T20Is

जायसवाल टी20 इंटरनेशनल में 22 मैचों की 21 पारियों में 165.42 की शानदार स्ट्राइक रेट से 713 रन बनाए हैं। इस दौरान उनका सर्वाधिक स्कोर 100 रन रहा है।           

Highest Career Strike Rate In T20Is: 1.सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav)

Highest Career Strike Rate In T20Is

सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) टी20 में दुनिया के सबसे खतरनाक बल्लेबाज माने जाते हैं। एक के बाद एक रिकॉर्ड को अपने नाम कर रहे हैं। टी20 क्रिकेट में ऐसे ही बल्लेबाज की जरुरत भी होती है, जो लंबी पारी से ज्यादा प्रभावशाली पारी खेले। लेकिन सूर्यकुमार (Suryakumar)  दोनों में ही माहिर खिलाड़ी हैं।

सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) ने टी20 इंटरनेशनल में 70 मुकाबलें खेलें हैं जिसमे उनके बल्ले से 2424 रन आएं हैं। इस दौरान उनका औसत 43.28  से ऊपर का है तो स्ट्राइक रेट करीब 169.15 का है। उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ 26 गेंदों में 58 रन बनाए, इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 200 से ज्यादा का रहा।     

यह भी पढ़ें:-Paris Olympics 2024: 19 के उम्र में रिकॉर्ड पर रिकॉर्ड, इस खिलाड़ी ने उड़ा दिए दो गोल्ड मेडल, जानिए कौन है यह खिलाड़ी

Share.

Sports Content Writer शिव मंगल सिंह (Shiv Mangal Singh) एक स्पोर्ट्स कंटेंट राइटर हैं, जो खेलों की दुनिया की बारीकियों को समझने और उसे सरल, सटीक और प्रभावशाली अंदाज में पेश करने के लिए जाने जाते हैं। वे क्रिकेट, फुटबॉल, टेनिस और अन्य खेलों की ख़बरें लिखने में महारत रखते हैं। उनकी लेखनी का उद्देश्य पाठकों को ताजा और सटीक जानकारियों के साथ अपडेट रखना है।

Exit mobile version