Sunday, July 6

राजस्थान रॉयल्स (RR) और सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के बीच खेला गया आज का मुकाबला इस सीजन के सबसे रोमांचक मैच था। राजस्थान की टीम इस मैच में जीत के करीब पहुंच गई और आखिरी गेंद पर दो रन जीत के लिए चाहिए थे। लेकिन राजस्थान की टीम 2 रन नहीं बना पाई। हैदराबाद के लिए अनुभवी गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार ने कमाल की गेंदबाजी की। ये ही कारण था कि हैदराबाद इस मैच को अपने नाम कर पाई।

भुवनेश्वर कुमार ने बाजी पलटी। 

जीत के लिए राजस्थान की टीम को आखिरी ओवर में 13 रन की जरूरत थी और गेंद भुवनेश्वर कुमार के हाथों में थी। बल्लेबाजी कर रहे रोमन पॉवेल ने 11 रन तो बनाए लेकिन वो जरूरी 2 रन नहीं बना सके। हैदराबाद ने राजस्थान के सामने 202 रनों का लक्ष्य रखा था। बल्लेबाजी करने उतरी राजस्थान की टीम ने पहले ही जोस बटलर और कप्तान संजू सैमसन के रूप में दो अहम विकेट गंवा दिए। हांलाकि यशस्वी जायसवाल और रियान पराग ने अर्धशतक जरूर लगाए। लेकिन उनकी टीम 20 ओवर में 200 रन ही बना सकी।


महंगे साबित हुए आरआर के गेंदबाज

राजस्थान रॉयल्स के लिए आवेश खान सबसे सफल गेंदबाज रहे। उन्होंने 39 रन देकर दो अहम विकेट अपने नाम किए। दूसरी तरफ युजवेंद्र चहल इस मैच में काफी महंगे साबित हुए। उन्होंने चार ओवर में 62 रन दिए और इस दौरान उन्हें एक भी सफलता नहीं मिली। इसके अलावा रविचंद्रन अश्विन भी काफी महंगे साबित हुए। उन्होंने करीब 9 की इकॉनामी से 36 रन दिए।

ये भी पढ़ें: मयंक यादव को बीसीसीआई देगा ये नया उपहार, फैंस हुए बेहद खुश

Share.

साल 2020 से स्पोर्ट्स पत्रकारिता में एक सिपाही के तौर पर कार्यरत हूं। प्रत्येक खेल में उसके सभी पहलुओं के धागे खोलकर आपके सामने रखने की कोशिश करूंगा। विराट व रोहित का बल्ला धोखा दे सकता है, लेकिन आपको यहां खबरों की विश्वसनियता पर कभी धोखा नहीं मिलेगा। बचपन से ही क्रिकेट के साथ-साथ अन्य खेलों में खास दिलचस्पी होने के कारण इसके बारे में लिखना बेहद पसंद है।

1 Comment

  1. Pingback: T20 World Cup 2024: Virat Kohli will open with Rohit Sharma in the T20 World Cup!

Leave A Reply

Exit mobile version