IND vs BAN: बीसीसीआई ने बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट के लिए भारतीय टीम (IND vs BAN) का ऐलान कर दिया है। टीम इंडिया की कप्तानी रोहित शर्मा को मिली है। इस बार रोहित शर्मा की अगुवाई वाली इस टीम में पहली बार एक नए पेसर को जगह भी मिली है। वहीं ऋषभ पंत की लंबे समय बाद टेस्ट क्रिकेट में वापसी हुई है। बीसीसीआई ने तभी तो इस पहले टेस्ट मैच के लिए 16 सदस्यीय भारतीय टीम का ऐलान कर दिया है।
बांग्लादेश के खिलाफ भारत को 2 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है। इस बार इन दो टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला 19 से 23 सितंबर के बीच चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जाएगा। इस बार टेस्ट टीम में लंबे समय बाद स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत की भी वापसी हुई है। वहीं इसके अलावा इस बार तेज गेंदबाज यश दयाल को पहली बार भारतीय टीम (IND vs BAN) में चुना गया है। इसके अलावा विराट कोहली और जसप्रीत बुमराह भी पहला टेस्ट खेलते नजर आएंगे
IND vs BAN लंबे समय बाद ऋषभ पंत की हुई वापसी :-
बांग्लादेश (IND vs BAN) के खिलाफ पहले टेस्ट मैच के लिए भारतीय टीम के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत को भी मौका मिला है। वो 21 महीने के लंबे समय बाद टेस्ट मैच खेलते नजर आएंगे। क्यूंकि दिसंबर 2022 में हुए भयानक कार एक्सीडेंट के बाद से ही ऋषभ पंत टीम से बाहर चल रहे थे।
वहीं इसी साल हुए टी20 वर्ल्ड कप में ऋषभ पंत ने इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी की और भारत को यह टूर्नामेंट जिताने में अहम भूमिका निभाई। इसके बाद ही अब पंत रेड बॉल फॉर्मेट में भी अपने तेवर दिखाने को पूरी तरह से तैयार हैं। तभी तो इसको लेकर अब सभी भारतीय फैंस को उनका इस फॉर्मेट में खेलने का बड़ी बेसब्री से इंतजार है। इसके अलावा ध्रुव जुरेल को दूसरे विकेटकीपर बल्लेबाज के रूप में स्क्वॉड में जगह दी गई है।
IND vs BAN यश दयाल को मिला पहली बार मौका :-
इस बार बाएं हाथ के तेज गेंदबाज यश दयाल को पहली बार भारतीय टीम IND vs BAN) में मौका मिला है। इस समय यश दयाल दलीप ट्रॉफी में इंडिया-बी की टीम से खेल रहे हैं। यश दयाल ने इंडिया-ए के खिलाफ पहले मैच में चार विकेट चटकाए थे। अब अगर उनके फर्स्ट क्लास आंकड़ें देखें तो उन्होंने अब तक 24 मैच खेलते हुए 76 बल्लेबाजों को आउट किया है. इस दौरान उनका मैच में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 9/121 है.
IND vs BAN इस बार भारतीय खिलाड़ियों का स्क्वॉड :-
इस बार रोहित शर्मा, विराट कोहली, रविचंद्रन अश्विन, जसप्रीत बुमराह और रवींद्र जडेजा ये सभी खिलाड़ी पहले टेस्ट मैच के स्क्वॉड में हैं। ये खिलाड़ी अभी दलीप ट्रॉफी के पहले मैच में नहीं खेले थे। वहीं इसके अलावा इस बार स्टार बल्लेबाज श्रेयस अय्यर को टीम में शामिल नहीं किया गया है। इसके अलावा इंग्लैंड के खिलाफ काफी शानदार प्रदर्शन करने वाले बल्लेबाज सरफराज खान को भी पहले टेस्ट मैच के लिए टीम में जगह दी गई है।
बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट के लिए भारतीय टीम :- रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, सरफराज खान, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जड़ेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, आकाश दीप सिंह, जसप्रीत बुमराह, यश दयाल.
ये भी पढ़ें: रंगारंग समारोह के साथ पेरिस पैरालंपिक 2024 का हुआ समापन, हरविंदर सिंह-प्रीति पाल रहे भारत के ध्वजवाहक