Virat Kohli To Complete 14000 Runs in ODIs: भारत और इंग्लैंड के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का तीसरा मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मुकाबले में क्रिकेट जगत की नजरें विराट कोहली और रोहित शर्मा जैसे दिग्गजों पर होगी, जो इस मुकाबले में इतिहास रचने की तैयारी कर रहे हैं। रोहित को वनडे क्रिकेट में 11 हजार रन पूरे करने के लिए 13 रनों की दरकार है, जबकि कोहली भी एक बड़ी उपलब्धि हासिल करने वाले हैं।
जहां एक ओर रोहित शर्मा ने कटक के बाराबाती स्टेडियम में खेले गए पिछले मुकाबले में 90 गेंदों पर 119 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेलकर वनडे क्रिकेट में अपनी शानदार फॉर्म का आगाज किया, तो वहीं दूसरी ओर विराट कोहली सस्ते में ही अपना विकेट गँवा बैठे। अब भारतीय फैंस चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से पहले अहमदबाद में कोहली के बल्ले से बड़ी पारी की उम्मीद करेंगे।
यह भी पढ़ें: IND vs ENG 3rd ODI: रोहित शर्मा मात्र 13 रन बनाते ही तोड़ देंगे सचिन तेंदुलकर का बड़ा रिकॉर्ड
IND vs ENG 3rd ODI: अहमदाबाद वनडे में 89 रन बनाकर Virat Kohli कर लेंगे वनडे क्रिकेट में 14000 रन पूरे

यदि विराट कोहली अहमदाबाद में इंग्लैंड के खिलाफ खेले जाने वाले मुकाबले में 89 रन बना देते हैं तो वह वनडे क्रिकेट में 14000 रन पूरे कर लेंगे। इसी के साथ, वह भारतीय दिग्गज सचिन तेंदुलकर और कुमार संगकारा के बाद यह उपलब्धि हासिल करने वाले दुनिया के मात्र तीसरे बल्लेबाज बन जाएंगे। इतना ही नहीं, उनके निशाने पर पूर्व भारतीय दिग्गज सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड भी होगा।
वनडे क्रिकेट में सबसे तेज 14 हजार रन पूरे करने वाले बल्लेबाज बनेंगे विराट कोहली

अहमदाबाद वनडे में 89 रन बनाते ही विराट कोहली वनडे क्रिकेट में सबसे तेज 14 हजार रन पूरे करने वाले बल्लेबाज बन जाएंगे। वह मात्र 297 मैचों की 285 पारियों में ही यह उपलब्धि हासिल कर लेंगे और इस मामले में सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड तोड़ देंगे। बता दें कि, तेंदुलकर ने 359 वनडे मैचों की 350 पारियों में 14 हजार रन पूरे किए थे। इसके अलावा, कुमार संगकारा ने यह उपलब्धि 402 मैचों की 378 पारियों में यह उपलब्धि अपने नाम की थी।
यदि विराट कोहली के वनडे करियर पर नजर डालें तो, उन्होंने अब तक वनडे क्रिकेट में 296 मैचों की 284 पारियों में 57.96 की औसत और 93.53 की स्ट्राइक रेट से 13911 रन बनाए हैं। इस दौरान उनके बल्ले से 50 शतक और 72 अर्धशतक निकले हैं, जिसमें 183 रनों की सर्वश्रेष्ठ पारी शामिल है। बता दें कि, कोहली के नाम वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक का रिकॉर्ड भी दर्ज है।

यदि विराट कोहली की पिछली पांच वनडे पारियों पर नजर डालें, तो वह अब तक सिर्फ एक अर्धशतक लगा सके हैं, जो वनडे वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल मुकाबले में (54 रन) आया था। इसके बाद, वह 2024 के श्रीलंका दौरे पर खेली गई तीन मैचों की वनडे सीरीज और 2025 में इंग्लैंड के खिलाफ कटक में खेले गए वनडे मैच में बुरी तरह फ्लॉप साबित हुए थे।
हालांकि, विराट कोहली जैसे बल्लेबाज को फॉर्म में वापस आने के लिए सिर्फ एक पारी की आवश्यकता है। इसीलिए, भारतीय फैंस उनसे 23 फरवरी को दुबई में पाकिस्तान के खिलाफ खेले जाने वाले चैंपियंस ट्रॉफी मुकाबले से पहले उनके बल्ले से एक बड़ी पारी देखना चाहेंगे, ताकि वह वनडे वर्ल्ड कप 2023 जैसा फॉर्म आगामी आईसीसी वनडे टूर्नामेंट में भी दिखा सकें।
Latest Cricket News in Hindi, Latest Football News in Hindi, Latest Tennis News in Hindi और सभी Latest Sports News in Hindi के लिए हमारी वेबसाइट Sports Digest Hindi पर विजिट करें। इसके अलावा खेल से सम्बंधित सभी ताजा खबरें पाने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।