Friday, January 23

साल 2026 को शुरू होने में अब कुछ दिन रह गए हैं। इस साल की शुरुआत से ही टीम इंडिया का सीजन शुरू हो जाएगा। न्यूज़ीलैंड की टीम एक बार फिर से व्हाइट बॉल सीरीज के लिए भारत आ रही है।

इस दौरे में दोनों टीमों के बीच 3 वनडे और 5 टी20 मैच खेले जाने हैं। इस सीरीज के लिए अब तक बीसीसीआई ने स्क्वाड का ऐलान नहीं किया है। तो चलिए जानते हैं कि क्यों अब तक न्यूज़ीलैंड के खिलाफ वनडे टीम का ऐलान नहीं हुआ है, जबकि टी20 टीम घोषित कर दी गई है और कब तक वनडे टीम चुनी जा सकती है।

फिटनेस क्लीयरेंस मिलने के बाद ही श्रेयस को मिल सकती है टीम में जगह

IND Vs Nz ODI: BCCI Will Announced ODI Squad On This Day
IND Vs Nz ODI: BCCI Will Announced ODI Squad On This Day

भारत और न्यूज़ीलैंड के बीच वनडे सीरीज की शुरुआत 11 जनवरी से होनी है। इस सीरीज के लिए अब तक स्क्वाड का ऐलान इसलिए नहीं किया गया है क्योंकि उपकप्तान श्रेयस अय्यर पूरी तरह फिट नहीं हुए हैं। सेलेक्टर्स उनके फिट होने का इंतज़ार कर रहे हैं। जब तक उन्हें सेंटर ऑफ एक्सीलेंस से फिटनेस सर्टिफिकेट नहीं मिल जाता है, तब तक वे खेलते हुए नजर नहीं आएंगे।

रिहैब कर रहे हैं श्रेयस

श्रेयस अय्यर इस समय बीसीसीआई के सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में रिहैब से गुजर रहे हैं। उन्होंने नेट्स में बल्लेबाजी का अभ्यास भी शुरू कर दिया है। इसका एक वीडियो खुद अय्यर ने सोशल मीडिया पर शेयर किया है, जिससे उनके फैंस काफी खुश नजर आ रहे हैं।

अय्यर भारतीय वनडे टीम के उपकप्तान हैं। वह ऑस्ट्रेलिया दौरे के दौरान तीसरे वनडे मैच में चोटिल हो गए थे। केरी का कैच लेने की कोशिश में डाइव लगाते समय उनकी पसलियों में चोट लग गई थी। इसके बाद उन्हें काफी दर्द हुआ और मैदान से बाहर ले जाया गया। जांच में इंटरनल ब्लीडिंग सामने आई, जिसके चलते उन्हें अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा।

तेजी से रिकवर कर रहे हैं अय्यर

अब उनकी हालत को लेकर पॉजिटिव खबरें सामने आ रही हैं। अय्यर तेजी से रिकवर कर रहे हैं और फिटनेस की ओर बढ़ रहे हैं। हालांकि, यह तय नहीं है कि वह न्यूज़ीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में खेल पाएंगे या नहीं।

भारत और न्यूज़ीलैंड के बीच पहला वनडे मैच 11 जनवरी को वडोदरा में खेला जाएगा। दूसरा मैच 14 जनवरी को राजकोट और तीसरा मुकाबला 18 जनवरी को इंदौर में होगा। इसके बाद दोनों टीमों के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज भी खेली जाएगी, जिसके लिए भारतीय स्क्वाड का ऐलान हो चुका है। हालांकि, वनडे टीम की घोषणा अभी बाकी है।

श्रेयस की जगह ऋतुराज को मिल सकता है मौका

अगर श्रेयस अय्यर फिट होते हैं तो उन्हें टीम में चुना जाएगा, वरना उनकी जगह पिछली सीरीज में नंबर 4 पर खेलने वाले ऋतुराज गायकवाड़ को मौका दिया जा सकता है, क्योंकि उन्होंने अपनी आखिरी पारी में शतक लगाया था। यही नहीं, गंभीर यशस्वी जायसवाल को भी टीम में रखने के लिए कह सकते हैं।

गंभीर जायसवाल और रोहित से ओपनिंग कराकर गिल को नंबर 3 और विराट को नंबर 4 पर पुश कर सकते हैं। गौतम ने ऐसा करने का प्रयास पहले भी किया है। हालांकि, तब कोहली के चोटिल होने की वजह से ऐसा संभव नहीं हो पाया था।

क्रिकेट से जुड़ी ताजा खबरों के लिए Sports Digest Hindi पर विजिट करते रहें और हमें फेसबुकइंस्टाग्राम और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version