India Vs Zimbabwe: इस समय युवा खिलाड़ियों से भरी हुई टीम इंडिया टी20 सीरीज के लिए जिम्बाम्बे का दौरा कर रही है जहां दोनों टीमों के बीच कुल 5 टी20 मुकाबले खेले जाएंगे. ऐसे में पहली बार जिम्बाम्बे गए कुछ खिलाड़ी जमकर सैर सपाटा भी कर रहे हैं जिसकी झलक सोशल मीडिया पर देखने को मिली.
India Vs Zimbabwe: दूसरे मुकाबले में जीत के बाद टूर पर निकली टीम इंडिया
टी20 के 5 मैचों की सीरीज के भारतीय टीम इस समय जिम्बाम्बे दौर पर है और भारत ने पहले मुकाबले में जिम्बाम्बे की टीम से मिली बहुत ही शर्मनाक हार के बाद दूसरे मुकाबले में जबरजस्त वापसी की और इस मुकाबले में यूवा खिलाड़ियों ने शानदार खेल दिखाया. इस बड़ी जीत के बाद टीम इंडिया कोच वीवीएस लक्ष्मण के साथ वाइल्डलाइफ टूर के लिए निकली है.
India Vs Zimbabwe: पहली बार गए हैं कुछ खिलाड़ी
भारतीय टीम इस बार यूवा टीम से भरी हुई है और ऐसे में इस टीम में कुछ ऐसे भी खिलाड़ी हैं जो पहली बार जिम्बाम्बे आए हैं. उनके लिए एक यादगार दौरा रहने वाला है सभी खिलाड़ी इस समय कोच लक्ष्मण और कप्तान शुभमन गिल के साथ टूर का आनंद ले रहे हैं और उसकी कुछ फोटो भी सोशल मीडिया पर पोस्ट की हैं जिसमे खलील अहमद और ध्रु जुरेल ने अपनी फोटो शेयर की हैं.
India Vs Zimbabwe: इस सीरीज के बाद कहाँ जाएगी टीम इंडिया
जिम्बाम्बे दौरा ख़त्म करने के बाद टीम इंडिया श्री लंका दौरे पर जाएगी जहाँ इस दौरे पर टीम इंडिया टी20 सीरीज और वनडे सीरीज खेलेगी. वहीँ कुछ रिपोर्ट्स की माने तो रोहित,विराट और बुमराह लंका सीरीज में खेलते हुए नजर नही आएंगे और इन सभी खिलाड़ियों को लंबा आराम दिया जाएगा. ऐसे में इन सीनियर खिलाड़ियों की बांग्लादेश के खिलाफ होने वाले टेस्ट सीरीज के लिए वापसी हो सकती है.
यहाँ देखें फोटो
The BCCI, along with Zimbabwe Cricket and Zimbabwe Tourism, had organised a Wild Life Tour for the Indian Cricket Team & their families in Harare.
📸 📸 Here are the snapshots from that visit 🔽#TeamIndia | #ZIMvIND pic.twitter.com/92j6djyVqv
— BCCI (@BCCI) July 9, 2024
2 Comments
Pingback: Wimbledon 2024: विंबलडन के क्वार्टर फाइनल में नोवाक जोकोविच, एलेक्स से होगी टक्कर - Sports Digest - Hindi
Pingback: Paris Olympics 2024: विश्व रेंकिंग के जरिए भारतीय एथलेटिक्स