Friday, August 8

ICC Rankings: भारत और इंग्लैंड की टीम के अभी हाल ही में 5 मैचों की टेस्ट सीरीज समाप्त हुई है। इसमें तमाम क्रिकेट फैंस को एक ब्लॉकबस्टर सीरीज देखने को मिली थी। इस बार यह टेस्ट सीरीज काफी रोमांच से भरपूर रही थी। क्यूंकि इस सीरीज का हर टेस्ट मैच आखिरी दिन तक गया था। इस पूरी टेस्ट सीरीज में दोनों टीमों के खिलाड़ियों ने काफी शानदार प्रदर्शन किया था।

इसके चलते हुए हमें सभी मैचों में कांटे की टक्कर भी देखने को मिली थी। इसी के चलते हुए इन दोनों टीमों के बीच यह सीरीज 2-2 की बराबरी पर समाप्त हुई थी। इसके समाप्त होने के बाद अब आईसीसी ने ताजा रैंकिंग जारी कर दी है। इसके चलते हुए अब बल्लेबाजों की सूची में टॉप-10 में भारत के दो खिलाड़ी शामिल हो गए हैं।

आईसीसी रैंकिंग में भारतीय खिलाड़ियों का जलवा :-

Harry Brook
image source via getty images

बीते दिन बुधवार 6 अगस्त को इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल ने टेस्ट रैंकिंग अपडेट जारी की थी। इसमें आईसीसी मेंस टेस्ट बैटिंग रैंकिंग में पहले नंबर पर जो रूट बरकरार हैं। इस फॉर्मेट में उनके 908 रेटिंग प्वॉइंट्स हैं। क्यूंकि इस दिग्गज बल्लेबाज ने भारत के खिलाफ इंग्लैंड सीरीज में 537 रन बनाए थे। जबकि दूसरे नंबर पर उनके ही हमवतन साथी खिलाड़ी हैरी ब्रूक का नाम है। उनके भी इस फॉर्मेट में 868 अंक हैं। इस बीच अगर भारतीय खिलाड़ियों की बात करें तो इनमें यशस्वी जायसवाल ने तीन स्थान की छलांग लगाई है।

Rishabh Pant
Rishabh Pant

क्यूंकि इंग्लैंड दौरे पर उनका काफी शानदार प्रदर्शन रहा था। इसके चलते हुए अब वह रैंकिंग में पांचवें नंबर पर पहुंच गए हैं। वहीं इस फॉर्मेट में उनके अब कुल 792 रेटिंग प्वॉइंट्स हैं। जबकि भारत के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत को नुकसान हुआ है। इसके चलते हुए अब वह एक स्थान नीचे आ गए हैं। इस समय पंत फिलहाल आठवें नंबर पर हैं। उनके भी इस फॉर्मेट में 768 रेटिंग प्वॉइंट्स हैं। इसके बाद भारतीय कप्तान शुभमन गिल हैं। उन्होंने भी इस सीरीज में कुल 754 रन बनाए थे। इसके चलते हुए अब वह आईसीसी रैंकिंग में उनसे चार स्थान नीचे 13वें नंबर पर हैं।

इंग्लैंड सीरीज में जमकर चला जायसवाल का बल्ला :-

Yashasvi Jaiswal
Yashasvi Jaiswal

भारत के सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने इंग्लैंड दौरे की शुरुआत शतक से की थी। इसके अलावा उन्होंने शतक के साथ ही दौरे का अंत किया है। भारत के इस सलामी बल्लेबाज ने पांच मैचों की 10 पारियों में 41.10 की बल्लेबाजी औसत से 411 रन बनाए थे। इस सीरीज में उन्होंने दो शतक और दो ही अर्धशतक लगाए थे। जबकि ऋषभ पंत ने चार टेस्ट मैचों की सात पारियों में 68.42 की बल्लेबाजी औसत के साथ 479 रन बनाए थे। इस दौरान उनके बल्ले से दो शतक व तीन अर्धशतक भी आए थे।

स्पोर्ट्स से जुड़ी ताजा खबरों के लिए Sports Digest Hindi के साथ जुड़े रहें और हमें यूट्यूबफेसबुकइंस्टाग्रामऔर ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।

Share.

Sports Content Writer लाखन सैनी (Lakhan Saini) एक स्पोर्ट्स कंटेंट राइटर हैं, जो खेलों की दुनिया की बारीकियों को समझने और उसे सरल, सटीक और प्रभावशाली अंदाज में लिखने के लिए जाने जाते हैं। वे क्रिकेट, फुटबॉल, टेनिस और अन्य खेलों की ख़बरें लिखने में महारत रखते हैं। उनकी लेखनी का उद्देश्य पाठकों को ताजा और सटीक जानकारियों के साथ अपडेट रखना है।

Leave A Reply

Exit mobile version