Monday, July 7

IPL 2024, CSK vs KKR : आईपीएल 2024 का 22वां मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच हुआ। यह मुकाबला चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला गया। इस खेल में चेन्नई ने कोलकाता पर आसान 7 विकेट की जीत दर्ज की। क्यूँकि यह मैच चेन्नई में था तो चेन्नई को इसका काफी फायदा मिला। इस पुरे मैच में चेन्नई शुरू से ही कोलकाता पर हावी आरही थी।

इस मैदान पर चेन्नई ने टॉस जीत कर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया। और कोलकाता को पहले बल्लेबाजी करने का न्योता दिया। इस पुरे मैच में चेन्नई के सभी गेंदबाजों ने कोलकाता के बल्लेबाजों को चलने ही नहीं दिया। चेन्नई के गेंदबाज रविंद्र जडेजा , तुषार देशपांडे , मुस्तफिजुर रहमान , आदि सभी ने कोलकाता के सभी बल्लेबाजों को रनों के लिए तरसा दिया।

कोलकाता केवल 137 रन ही बना पाई। जिसको चेन्नई की टीम ने आसानी से प्राप्त कर लिया। चेन्नई के कप्तान ने शानदार पर खेलते हुए नाबाद अर्धशतक लगाया। लेकिन इस मैच में चेन्नई के हीरो रहे स्टार आल रॉउंडर रविंद्र जडेजा। जडेजा ने कोलकत के 3 महत्वपूर्ण बल्लेबाजों को पवेलियन का रास्ता दिखाया। और साथ ही जडेजा ने 2 कैच भी लपके। जडेजा के इस प्रदर्शन के चलते उनको प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।

चेन्नई की तरफ से खेलते हुए रविंद्र जडेजा ने यह कारनामा 15वीं बार किया है। उनसे पहले ऐसा केवल महेंद्र सिंह धोनी ने ही किया है। ऐसा करके जडेजा ने महेंद्र सिंह धोनी की बराबरी कर ली है। मैच जीतने के बाद जडेजा ने बताया कि मैं केवल अच्छी जगह पर गेंदबाजी करने की सोच रहा था। जो मैंने मैच में किया भी। मैंने अच्छी जगह पर गेंदबाजी करने के लिए इस पिच पर खूब अभ्यास भी किया।

क्यूंकि यह हमारा घरेलु मैदान भी है और साथ ही हमको इस पर काफी खेलने का अभ्यास भी है। जिससे मुझे यहाँ पर अच्छा प्रदर्शन करने में मदद मिली। लेकिन ऐसा मेहमान टीम के लिए बिलकुल भी नहीं होता है। एक तो उसको ना तो यहाँ पर खेलने का अभ्यास होता है। और ना ही वो टीम चेन्नई की पिच को ही जानते है।

हम यहाँ पर आपको बताना कहते है कि भारत के स्टार आल रॉउंडर रविंद्र जडेजा ने सर्वाधिक मैन ऑफ द मैच पुरस्कार जीतने के मामले में चेन्नई के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की बराबरी कर ली है। इस मैच में रविंद्र जडेजा ने चेन्नई की तरफ से खेलते हुए 15वां मैन ऑफ द मैच पुरस्कार जीता। यहां पर हम आपको बताना चाहते है कि चेन्नई के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने भी 15 बार ही यह ख़िताब अपने नाम किया है।

चेन्नई के लिए सर्वाधिक मैन ऑफ द मैच पुरस्कार जीतने के मामले में महेंद्र सिंह धोनी पहले और रविंद्र जडेजा दूसरे नंबर पर है। उसके बाद सुरेश रैना तीसरे नंबर है , जिन्होंने 12 बार मैन ऑफ द मैच पुरस्कार जीता है। चौथे नंबर पर ऋतुराज गायकवाड़ (10) और पांचवें नंबर पर माइकल हसी (10) है।

आईपीएल में चेन्नई के लिए सर्वाधिक पीओटीएम पुरस्कार
15 – महेंद्र सिंह धोनी
15 – रवींद्र जडेजा
12 – सुरेश रैना
10- ऋतुराज गायकवाड़
10 – माइकल हसी

इस मैच में चेन्नई सुपर किंग्स ने कोलकाता को अपने घरेलु मैदान पर खेलते हुए आसानी से 7 विकेट से हरा दिया। चेन्नई की यह जीत लगातार दो हार के बाद आई है। चेन्नई के लिए इस मैच को जीतना भी बहुत ही जरुरी था। ताकि चेन्नई दोबारा से जीत की पटरी पर लौट सके। वहीं कोलकाता की 4 मैचों में यह पहली हार थी। कोलकाता के बल्लेबाजों को इस धीमी पिच पर खेलने में काफी दिक्कत हो रही थी।

कोलकाता केवल 137 रन ही बना पाई। इस पीवह पर कोलकाता के सभी बल्लेबाज काफी संघर्ष करते दिखे। वहीं चेन्नई के बल्लेबाजों ने आसानी से इस लक्ष्य को हांसिल कर लिया। चेन्नई की तरफ से सबसे सफल गेंदबाज रविंद्र जडेजा रहे। जिन्होंने 4 ओवर में केवल 18 रन ही दिए और कोलकाता के 3 महजतवपूर्ण बल्लेबाजों को आउट किया।

चेन्नई सुपर किंग्स : रचिन रवींद्र, अजिंक्य रहाणे, डेरिल मिशेल, रुतुराज गायकवाड़ (कप्तान), शार्दुल ठाकुर, मुस्तफिजुर रहमान, समीर रिजवी, रवींद्र जडेजा, एमएस धोनी (विकेटकीपर), तुषार देशपांडे, महेश थीक्षाना

कोलकाता नाइट राइडर्स : सुनील नरेन, फिलिप साल्ट (विकेटकीपर), वेंकटेश अय्यर, श्रेयस अय्यर (कप्तान), रमनदीप सिंह, मिशेल स्टार्क, वैभव अरोड़ा, अंगकृष रघुवंशी, आंद्रे रसेल, रिंकू सिंह, वरुण चक्रवर्ती

स्पोर्ट्स से जुड़ी अन्य खबरें जैसेcricket news और  football news के लिए हमारी वेबसाइट hindi.sportsdigest.in पर log on करें। इसके अलावा हमें FacebookTwitter पर फॉलो  YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें। 

Share.

Sports Content Writer लाखन सैनी (Lakhan Saini) एक स्पोर्ट्स कंटेंट राइटर हैं, जो खेलों की दुनिया की बारीकियों को समझने और उसे सरल, सटीक और प्रभावशाली अंदाज में लिखने के लिए जाने जाते हैं। वे क्रिकेट, फुटबॉल, टेनिस और अन्य खेलों की ख़बरें लिखने में महारत रखते हैं। उनकी लेखनी का उद्देश्य पाठकों को ताजा और सटीक जानकारियों के साथ अपडेट रखना है।

Leave A Reply

Exit mobile version