Wednesday, July 9

IPL 2025 : आईपीएल 2025 से पहले मेगा ऑक्शन होने वाला है। क्यूंकि मेगा ऑक्शन में हमेशा मजबूत टीमों को काफी नुकसान होता है। इससे उन्हें भी सिर्फ 3-4 खिलाड़ियों को रिटेन करने का मौका मिलता है। इसके अलावा उनको अपनी टीम के अहम खिलाड़ियों को रिलीज करते हुए ऑक्शन में भेजना पड़ता है।

image source : X

IPL 2025  इसी के साथ अब केकेआर के मालिक शाहरुख खान सहित कई फ्रेंचाइजियों के मालिकों ने बीसीसीआई से मेगा ऑक्शन को खत्म करने की मांग की है। ये सभी फ्रेंचाइजी चाहती है कि इस बार भी केवल मिनी ऑक्शन ही हो और मेगा ऑक्शन का कॉन्सेप्ट ही समाप्त हो जाए। अब देखना होगा कि अगर बीसीसीआई ने फ्रेंचाइजियों के मालिकों की इस डिमांड को मान लिया तो वो कौन सी टीमें हैं जिन्हें सबसे ज्यादा फायदा होने वाला है।

IPL 2025 कोलकाता नाइट राइडर्स :-

IPL 2025 कोलकाता नाइट राइडर्स के मालिक शाहरुख खान ने ही मेगा ऑक्शन को खत्म करने की मांग के मुद्दे को बीसीसीआई के सामने उठाया था। क्यूंकि इससे कोलकाता नाइट राइडर्स को ही सबसे ज्यादा फायदा होने वाला है। इस बार श्रेयस अय्यर की कप्तानी वाली कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम ने आईपीएल 2024 में ट्रॉफी उठाई थी।

image source : X

IPL 2025 अभी तो यह टीम पूरी तरह से संतुलित है लेकिन अगर मेगा ऑक्शन होता है तो इस टीम को अपने मैच विनर्स को ऑक्शन में भेजना पड़ेगा। और फिर इन खिलाड़ियों को वापस खरीद पाना काफी मुश्किल होगा। अब अगर बीसीसीआई मेगा ऑक्शन नहीं करवाने के लिए मान जाती है, तो केकेआर की टीम सबसे ज्यादा फायदे में रहने वाली है.

IPL 2025 मुंबई इंडियंस :-

image source : X

IPL 2025 आईपीएल 2024 का साल भले ही मुंबई इंडियंस के ठीक नहीं गया हो फिर भी ये टीम भी पूरी तरह से सितारों से सजी हुई है। क्यूंकि इस फ्रेंचाइजी के पास भी एक से बढ़कर एक विस्फोटक बल्लेबाज, गेंदबाज और ऑलराउंडर खिलाड़ी मौजूद हैं। अगर इस बार यदि मेगा ऑक्शन नहीं होता है तो मुंबई रोहित शर्मा को भी अपने पास रिटेन करके रख सकती है।

IPL 2025 सनराइजर्स हैदराबाद :-

image source : X

IPL 2025 इस बार आईपीएल 2024 में पैट कमिंस की कप्तानी में सनराइजर्स हैदराबाद की टीम रनरअप रही थी। क्यूंकि जब बीसीसीआई के साथ हुई मीटिंग में शाहरुख खान ने मेगा ऑक्शन को लेकर सवाल उठाए तो सबसे पहले सनराइजर्स हैदराबाद की मालकिन काव्या मारन ने भी उनका सपोर्ट किया था। क्यूंकि इस समय उनकी हैदराबाद की टीम भी काफी संतुलित लग रही है। अब अगर इस बार मेगा ऑक्शन होता है तो उनको अपने अहम खिलाड़ियों को रिलीज करना पड़ेगा। अगर इस बार मेगा ऑक्शन नहीं होता है तो हैदराबाद को काफी फायदा होना तय है।

ये भी पढ़ें: श्रीलंका के खिलाफ पहला मैच जीतते ही इतिहास रच देगी टीम इंडिया, किसी भी टीम के खिलाफ नही कर पाई है यह कारनामा 

Share.

Sports Content Writer लाखन सैनी (Lakhan Saini) एक स्पोर्ट्स कंटेंट राइटर हैं, जो खेलों की दुनिया की बारीकियों को समझने और उसे सरल, सटीक और प्रभावशाली अंदाज में लिखने के लिए जाने जाते हैं। वे क्रिकेट, फुटबॉल, टेनिस और अन्य खेलों की ख़बरें लिखने में महारत रखते हैं। उनकी लेखनी का उद्देश्य पाठकों को ताजा और सटीक जानकारियों के साथ अपडेट रखना है।

Leave A Reply

Exit mobile version