Wednesday, July 30

Top 5 IPL 2026 Trading Window Rumours: आईपीएल 2026 का ट्रेडिंग विंडो इस बार कई बड़े नामों की वजह से सुर्खियों में है। हर टीम अपने पुराने प्रदर्शन को देखते हुए स्क्वॉड में बदलाव करने की तैयारी में है। 2025 के सीजन में जिन खिलाड़ियों ने निराश किया, उनके भविष्य पर सवाल खड़े हो गए हैं। वहीं, कुछ खिलाड़ी ऐसे हैं जिनकी फॉर्म भले ही गिरी हो, लेकिन मार्केट में अब भी उनकी जबरदस्त मांग है।

कई फ्रेंचाइजियों ने कुछ खिलाड़ियों को लेकर खुलकर दिलचस्पी भी दिखाई है। ट्रेडिंग विंडो ओपन होने से पहले सबसे ज्यादा चर्चाएं भारतीय खिलाड़ियों को लेकर हैं, खासकर विकेटकीपर-बल्लेबाजों को लेकर। दूसरी तरफ विदेशी खिलाड़ियों की वैल्यू में गिरावट देखने को मिल रही है, क्योंकि IPL में अब हर फ्रेंचाइजी युवा और कंसिस्टेंट प्रदर्शन करने वालों को तवज्जो दे रही है। आइए जानते हैं उन पांच खिलाड़ियों के बारे में जो IPL 2026 के ट्रेडिंग विंडो में दूसरे टीमों में शामिल हो सकते हैं।

IPL 2026 के ट्रेडिंग विंडो में ये 5 खिलाड़ी बन सकते हैं दूसरी टीमों का हिस्सा

5. ग्लेन मैक्सवेल

पिछले सीजन ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल की कीमत 4.2 करोड़ रुपये थी, लेकिन अब उनकी मार्केट वैल्यू घटकर लगभग 3 से 5 करोड़ रुपये के बीच रह गई है। पंजाब किंग्स के लिए खेलते हुए उन्होंने IPL 2025 में सिर्फ 7 मैच खेले और महज 48 रन ही बना सके। इसके अलावा, चोट के चलते उनका सीजन भी अधूरा रह गया था।

इसके बावजूद चेन्नई सुपर किंग्स उनकी काबिलियत को नजरअंदाज नहीं कर सकती है। CSK के लिए उनके स्पिन खेलने की क्षमता और उनका अनुभव काफी अहम हैं। इसके अलावा, CSK को अपने होम ग्राउंड पर ऐसे ही खिलाड़ी की तलाश है, जो मिडिल ऑर्डर को मजबूती दे सके और जरूरत पड़ने पर कुछ ओवर स्पिन भी कर सके। वहीं, गुजरात टाइटंस भी ग्लेन फिलिप्स के साथ एक ट्रेड डील में मैक्सवेल को शामिल करने की सोच रही है। उनकी उम्र भले ही 36 साल हो चुकी है, लेकिन उनके अनुभव के चलते अब भी फ्रेंचाइजियों की दिलचस्पी उनमें बनी हुई है।

4. लियाम लिविंगस्टोन

इंग्लिश ऑलराउंडर और विस्फोटक बल्लेबाज लियाम लिविंगस्टोन IPL 2025 में 8.75 करोड़ रुपये में बिके थे, लेकिन अब उनकी वैल्यू घटकर लगभग 5 से 7 करोड़ रुपये रह गई है। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की खिताबी जीत के बावजूद लिविंगस्टोन का प्रदर्शन बेहद कमजोर रहा। 10 मुकाबलों में उनके बल्ले से सिर्फ 112 रन निकले।

मुंबई इंडियंस और लखनऊ सुपर जायंट्स उन्हें अपनी मिडिल ऑर्डर की समस्या का समाधान मान रहे हैं। लिविंगस्टोन की खासियत है कि वे जरूरत पड़ने पर स्पिन गेंदबाजी भी कर सकते हैं। पिछले सीजन में फ्लॉप रहने के बावजूद विदेशी खिलाड़ियों की कमी और उनकी गेम बदलने की क्षमता ने उनकी वैल्यू को पूरी तरह खत्म नहीं होने दिया है।

3. ऋषभ पंत

ऋषभ पंत IPL 2025 में रिकॉर्ड 27 करोड़ रुपये में बिके थे, लेकिन अब उनकी मार्केट वैल्यू 18 से 22 करोड़ रुपये के बीच मानी जा रही है। पंत का पिछला सीजन बेहद खराब रहा, जिसमें उन्होंने 13 पारियों में सिर्फ 269 रन बनाए। हालांकि, दो ही मैचों में उन्होंने 181 रन (एक शतक और एक अर्धशतक) बनाकर अपनी झलक जरूर दिखाई, इसीलिए वह इस सीजन भी डिमांड में रहेंगे।

खबर आ रही है कि, दिल्ली कैपिटल्स उन्हें दोबारा अपनी टीम में वापस लाने की कोशिश कर रही है। वहीं मुंबई इंडियंस भी उन्हें भविष्य की बड़ी योजना के तौर पर देख रही है। 27 साल की उम्र, विकेटकीपिंग-बल्लेबाजी का शानदार संयोजन और पुरानी फॉर्म को देखते हुए पंत की मार्केट वैल्यू में ज्यादा गिरावट नहीं आई है।

2. वेंकटेश अय्यर

वेंकटेश अय्यर IPL 2025 में कोलकाता नाइट राइडर्स द्वारा 23.75 करोड़ रुपये में खरीदे गए थे, लेकिन अब उनकी वैल्यू गिरकर 8 से 12 करोड़ रुपये के बीच रह गई है। पिछले सीजन में उन्होंने सिर्फ 11 मैच खेले और महज 142 रन ही बना सके। उनका औसत भी सिर्फ 20.28 का रहा।

कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए यह डील सबसे बड़ी निराशा रही। अब खबरें हैं कि सनराइजर्स हैदराबाद और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर दोनों ही अय्यर में दिलचस्पी दिखा रहे हैं। SRH उन्हें ईशान किशन के रिप्लेसमेंट के तौर पर देख रही है, वहीं RCB के कोच एंडी फ्लावर पहले ही कह चुके हैं कि उनके सिस्टम में अय्यर बेहतर प्रदर्शन कर सकते हैं।

1. संजू सैमसन

अनुभवी विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन को पिछले सीजन राजस्थान रॉयल्स ने 18 करोड़ रुपये में रिटेन किया था, लेकिन अब उनकी कीमत बढ़कर 25 से 30 करोड़ रुपये तक पहुंच गई है। IPL 2025 में वे चोट के कारण पूरा सीजन नहीं खेल पाए और सिर्फ 9 मैचों में 285 रन बनाए।

इसके बावजूद उनकी डिमांड जबरदस्त है। चेन्नई सुपर किंग्स ने आधिकारिक तौर पर उन्हें अपनी प्राथमिकता बताया है। CSK सैमसन को एमएस धोनी के उत्तराधिकारी के तौर पर देख रही है। वहीं कोलकाता नाइट राइडर्स भी उनकी कप्तानी क्षमता को देखते हुए उन्हें लाने की कोशिश में है। भारतीय विकेटकीपर-बल्लेबाजों की कमी और सैमसन की निरंतरता ने उनकी वैल्यू को आसमान पर पहुंचा दिया है।

क्रिकेट से जुड़ी ताजा खबरों के लिए Sports Digest Hindi पर विजिट करते रहें और हमें यूट्यूबफेसबुकइंस्टाग्राम, और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।

Share.

नीतिश कुमार मिश्र (Neetish Kumar Mishra) एक अनुभवी स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट हैं, जो खेलों की दुनिया की बारीकियों को समझने और उसे सरल, सटीक और प्रभावशाली अंदाज में पेश करने के लिए जाने जाते हैं। वे क्रिकेट, फुटबॉल, टेनिस और अन्य खेलों की गहरी समझ के साथ, खेल समाचार, आंकड़े, मैच प्रीव्यू, हेड टू हेड रिकॉर्ड और फैंटेसी 11 प्रेडिक्शन में महारत रखते हैं। उनकी लेखनी का उद्देश्य पाठकों को ताजा और सटीक जानकारियों के साथ अपडेट रखना है।

Leave A Reply

Exit mobile version