3 Youngest Player Bought In IPL History: IPL 2025 का मेगा ऑक्शन 25 नवम्बर को सऊदी अरब के जेद्दाह में आयोजित होने वाला है। इस मेगा ऑक्शन में कई सारे युवा खिलाड़ियों ने अपना नाम रजिस्टर कराया है, जिसमें से कुछ खिलाड़ी अच्छी कीमत पर भी बिक सकते हैं। आईपीएल इतिहास में कई सारे युवा खिलाड़ी पहली बार में ही करोड़पति बनकर उभरे हैं और इस सीजन के ऑक्शन में भी कुछ ऐसा ही देखने को मिलेगा।
आईपीएल हमेशा से ही युवा खिलाड़ियों को एक बड़ा मंच प्रदान करता रहा है और कई सारे युवा खिलाड़ी इस लीग में अच्छा प्रदर्शन करके राष्ट्रीय टीम तक का सफ़र भी तय करते हैं। आईपीएल ऑक्शन के इतिहास में कई सारे खिलाड़ी ऐसे भी रहे हैं, जो 18 साल से भी कम उम्र में बिके हैं और अपनी अलग पहचान भी कायम की है।
यदि आईपीएल ऑक्शन के इतिहास में बिकने वाले वाले सबसे युवा खिलाड़ियों की सूची पर नजर डालें तो, उसमें एक भारतीय खिलाड़ी का नाम पहले स्थान पर आता है। हालाँकि, वह खिलाड़ी अपने अपने ही ऑक्शन में करोड़पति बन गया, लेकिन उसे सिर्फ एक ही मैच खेलने का मौका मिल सका। यहाँ हम आपको आईपीएल ऑक्शन इतिहास में बिकने वाले 3 सबसे युवा खिलाड़ियों के बारे में बताने जा रहे हैं।
आईपीएल ऑक्शन इतिहास में बिकने वाले 3 सबसे युवा खिलाड़ी | 3 Youngest Player Bought In IPL History
3. सरफराज खान (Sarfaraz Khan)
भारतीय बल्लेबाज Sarfaraz Khan वर्तमान समय में टेस्ट क्रिकेट खेलते हुए नजर आते हैं। उन्होंने बड़े ही कम उम्र में अंडर-19 क्रिकेट और घरेलू क्रिकेट में मुंबई के लिए शानदार प्रदर्शन करके अपनी अलग पहचान कायम कर ली थी। इसी के चलते उन्हें 2016 के अंडर-19 वर्ल्ड कप में भी खेलने का मौका मिला था।
सरफराज को 2015 में हुए आईपीएल 2016 के मेगा ऑक्शन में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू द्वारा 50 लाख रूपए में खरीदा गया था। उस समय उनकी उम्र 17 साल 3 महीने और 25 दिन थी। वह उस समय आईपीएल ऑक्शन के इतिहास में बिकने वाले सबसे युवा खिलाड़ी भी थे।
2. मुजीब उर रहमान (Mujeeb ur Rahman)
अफगानिस्तान के बेहतरीन स्पिनर Mujeeb ur Rahman आईपीएल ऑक्शन में बिकने वाले सबसे युवा विदेशी खिलाड़ी हैं। आईपीएल 2018 के ऑक्शन में उन्हें किंग्स इलेवन पंजाब (अब पंजाब किंग्स) द्वारा 4 करोड़ रूपए की बड़ी कीमत पर खरीदा गया था। उस दौरान उनकी उम्र 16 साल 9 महीने और 30 दिन थी। मुजीब ने उस साल अपनी टीम के लिए शानदार प्रदर्शन करते हुए 14 विकेट भी चटकाए थे।
1. प्रयास रे बर्मन (Prayas Ray Barman)
बंगाल के स्पिनर Prayas Ray Barman को आईपीएल 2019 के मेगा ऑक्शन में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु द्वारा 1.5 करोड़ रूपए की कीमत पर खरीदा गया था। उस दौरान उनकी उम्र महज 16 साल 55 दिन थी।
हालाँकि, बर्मन ने 16 साल 157 दिन की उम्र में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ आईपीएल डेब्यू करने का मौका मिला। इसी के साथ, वह आईपीएल डेब्यू करने वाले सबसे युवा खिलाड़ी भी बन गए थे। उस मुकाबले में उन्होंने 4 ओवरों में 56 रन खर्च किए और उसके बाद उन्हें कभी आईपीएल का एक भी मैच खेलने का मौका नहीं मिला।
Latest Cricket News in Hindi, Latest Football News in Hindi, Latest Tennis News in Hindi और सभी Latest Sports News in Hindi के लिए हमारी वेबसाइट Sports Digest Hindi पर विजिट करें। इसके अलावा, खेल से सम्बंधित सभी ताजा खबरों पाने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।