जब 2008 में इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) की शुरुआत हुई थी, तब किसी ने नहीं सोचा था कि यह टूर्नामेंट एक दिन दुनिया की सबसे महंगी और मशहूर क्रिकेट लीग बन जाएगी। IPL की हर टीम की एक अलग कहानी है, जिसमें उनकी खरीद लागत, उनका सफर और उनकी उपलब्धियाँ शामिल हैं। इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे कि IPL की सभी फ्रेंचाइजी को कितने में खरीदा गया था और उनका अब तक सफर कैसा रहा है।
ये हैं सभी आईपीएल फ्रेंचाइजी की कीमतें
1. मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) – 447.6 करोड़ रुपये
मुंबई इंडियंस को साल 2008 में रिलायंस इंडस्ट्रीज के मालिक मुकेश अंबानी ने 447.6 करोड़ रुपये में खरीदा। यह आज IPL की सबसे सफल और महंगी ब्रांड वैल्यू वाली टीम है। इस टीम ने रोहित शर्मा की कप्तानी में अब तक पांच बार (2013, 2015, 2017, 2019 और 2020 में) IPL खिताब जीता है। 2024 से इस टीम के कप्तान हार्दिक पांड्या हैं और रोहित शर्मा, जसप्रीत बुमराह, सूर्यकुमार यादव और तिलक वर्मा इस टीम का नियमित हिस्सा हैं।
2. रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (Royal Challengers Bangalore) – 446 करोड़ रुपये
बेंगलुरु की इस टीम को विजय माल्या की कंपनी UB Group ने 446 करोड़ रुपये में खरीदा। हालांकि, यय टीम 17 सीजन तक एक भी आईपीएल खिताब नहीं जीत पाई, लेकिन फिर भी यह सबसे पसंदीदा टीमों में से एक बनी रही। 2025 में RCB ने खिताबी सूखे को समाप्त किया और फाइनल में पंजाब किंग्स को हराकर अपना पहला खिताब जीता। वर्तमान समय में विराट कोहली इस टीम के सबसे बड़े नाम हैं और रजत पाटीदार कप्तानी करते हुए नजर आते हैं।
3. डेक्कन चार्जर्स (Deccan Chargers) – 428 करोड़ रुपये
हैदराबाद आधारित इस टीम को डेक्कन क्रॉनिकल ग्रुप ने 428 करोड़ रुपये में खरीदा था। 2009 में इस टीम ने एडम गिलक्रिस्ट की कप्तानी में अपना एकमात्र IPL खिताब भी जीता। बाद में पैसों से संबंधित मामलों के चलते BCCI ने इस टीम को बाहर कर दिया और 2011 में वह आखिरी बार आईपीएल में खेलते नजर आए। बाद में इस टीम को नए मालिक ने खरीद लिया और इसे एक नए नाम ‘सनराइजर्स हैदराबाद’ से जाना गया, जो अब भी आईपीएल का हिस्सा है।
4. चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) – 364 करोड़ रुपये
चेन्नई सुपर किंग्स को इंडिया सीमेंट्स के मालिक एन श्रीनिवासन ने 364 करोड़ रुपये में खरीदा। महेंद्र सिंह धोनी के नेतृत्व में यह टीम IPL इतिहास की सबसे सफल टीमों में शामिल है। CSK ने 2010, 2011, 2018, 2021 और 2023 में खिताब जीता है। यह टीम 2016 और 2017 में बैन रहने के चलते दो सीजन बाहर भी रह चुकी है।
5. दिल्ली डेयरडेविल्स/दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) – 336 करोड़ रुपये
दिल्ली की टीम को GMR Group ने 336 करोड़ रुपये में खरीदा। शुरुआत में इस टीम का नाम दिल्ली डेयरडेविल्स था, जिसे 2018 में बदलकर दिल्ली कैपिटल्स कर दिया गया। 2020 में इस टीम ने पहली बार फाइनल खेला। वीरेंद्र सहवाग, गौतम गंभीर, एबी डी विलियर्स, डेविड वॉर्नर, ऋषभ पंत, श्रेयस अय्यर और पृथ्वी शॉ जैसे युवा खिलाड़ी इस टीम के लिए खेले हैं। हालांकि, अब इनमें से कोई भी इस टीम का हिस्सा नहीं हैं।
6. किंग्स XI पंजाब/पंजाब किंग्स (Punjab Kings) – 304 करोड़ रुपये
पंजाब की इस टीम को 304 करोड़ रुपये में खरीदा गया था। इस टीम की मालिक प्रीति जिंटा, नेस वाडिया और अन्य पार्टनर्स हैं। शुरुआत में इस टीम को किंग्स XI पंजाब के नाम से जाना जाता था, लेकिन बाद में इसका नाम बदलकर पंजाब किंग्स रखा गया। यह टीम 2014 में जॉर्ज बेली की कप्तानी में और 2025 में श्रेयस अय्यर की कप्तानी में फाइनल खेल चुकी है, लेकिन उन्हें अब भी अपने पहले खिताब का इंतजार है।
7. कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) – 300 करोड़ रुपये
शाहरुख खान, जूही चावला और जय मेहता ने एक साथ मिलकर कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) को 300 करोड़ रुपये में खरीदा गया। गौतम गंभीर की कप्तानी में टीम ने 2012 और 2014 में खिताब भी अपने नाम किए और 2024 में श्रेयस अय्यर ने उन्हें तीसरा खिताब दिलाया। यह टीम अपने एंटरटेनमेंट और मार्केटिंग के लिए भी मशहूर है। यह न सिर्फ आईपीएल इतिहास की तीसरी सबसे सफल टीम है, बल्कि सबसे ज्यादा पसंद की जाने वाली टीमों में से भी एक है।
8. राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) – 268 करोड़ रुपये
राजस्थान रॉयल्स आईपीएल की शुरुआती आठ टीमों में से एक है और उसे टूर्नामेंट शुरू होने से पहले सबसे कम कीमत 268 करोड़ रुपये में खरीदा गया था। 2008 में टीम ने पहले ही सीजन में शेन वॉर्न की कप्तानी में खिताब जीता था। इसके बाद, संजू सैमसन की कप्तानी में यह टीम 2022 में फाइनल तक पहुंची थी, लेकिन गुजरात टाइटंस से हार गई थी। यह टीम युवा खिलाड़ियों को मौका देने के लिए मशहूर है। यशस्वी जायसवाल, रियान पराग, ध्रुव जुरेल, वैभव सूर्यवंशी और खुद कप्तान सैमसन इसके सबसे बड़े उदाहरण हैं।
9. कोच्चि टस्कर्स केरल (Kochi Tuskers Kerala) – 1533 करोड़ रुपये
कोच्चि टस्कर्स केरल की टीम को 1533 करोड़ रुपये में खरीदा गया था, जो उस समय चौंकाने वाली रकम थी। हालांकि, यह टीम सिर्फ 2011 में के सीजन में ही खेल सकी और फिर विवादों के चलते इसे BCCI ने बाहर कर दिया। यह टीम आईपीएल इतिहास का सबसे छोटा सफर तय करने वाली टीम रही।
10. पुणे वॉरियर्स इंडिया (Pune Warriors India) – 1702 करोड़ रुपये
पुणे वॉरियर्स इंडिया की टीम को सहारा ग्रुप ने 1702 करोड़ रुपये में खरीदा था। इस टीम ने 2011 से 2013 तक तीन सीजन आईपीएल में हिस्सा लिया। हालांकि, आर्थिक विवादों के चलते जल्द ही इस टीम का सफर भी खत्म हो गया। उस समय सौरव गांगुली और युवराज सिंह जैसे दिग्गज खिलाड़ी इस टीम के कप्तान रहे थे।
11. गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) – 5652 करोड़ रुपये
आईपीएल 2022 में पहली बार आईपीएल में शामिल हुई गुजरात टाइटंस को CVC Capital ने 5652 करोड़ रुपये में खरीदा था, लेकिन 2024 से टोरेंट ग्रुप इसका मुख्य मालिक बन चुका है। हार्दिक पांड्या की कप्तानी में इस टीम ने अपने डेब्यू सीजन में ही खिताब जीता और अगले सीजन फाइनल तक का सफर भी तय किया। यह टीम राजस्थान रॉयल्स के बाद IPL इतिहास में डेब्यू सीजन में चैंपियन बनने वाली दूसरी टीम भी है।
12. लखनऊ सुपर जायंट्स (Lucknow Super Giants) – 7090 करोड़ रुपये
लखनऊ सुपर जायंट्स को RP Sanjiv Goenka Group ने रिकॉर्ड 7090 करोड़ रुपये में खरीदा था। यह आईपीएल इतिहास में सबसे महंगी खरीदी जाने वाली टीम भी है। केएल राहुल की कप्तानी में इस टीम ने शुरुआती दो सीजन में शानदार प्रदर्शन किया और प्लेऑफ तक भी पहुंची। इस टीम में 2025 के मेगा ऑक्शन में ऋषभ पंत को 27 करोड़ रुपये की बड़ी कीमत पर खरीदा और वह आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी बन गए। हालांकि, महंगे खिलाड़ियों की भरमार के बावजूद यह टीम अब तक खिताब नहीं जीत पाई है।
स्पोर्ट्स से जुड़ी ताजा खबरों के लिए Sports Digest Hindi के साथ जुड़े रहें और हमें यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।