IPL Records: इस समय आईपीएल 2025 का सीजन दोबारा से खेला जा रहा है। वहीं इसी सीजन के 61वें मैच में सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ने लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम को 6 विकेट से हरा दिया है। इसके चलते हुए लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम अब प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हो गई है। इसके अलावा इस मैच में हैदराबाद के तेज गेंदबाज हर्षल पटेल ने एक बड़ी उपलब्धि हासिल की थी। इस मैच में खेलते हुए उन्होंने अपने 150 विकेट भी पूरे कर लिए थे। चलिए आईपीएल के इतिहास में सबसे तेज (सबसे कम पारी) 150 विकेट लेने वाले गेंदबाजों के बारे में भी जान लेते हैं।
1. लसिथ मलिंगा :-
आईपीएल के इतिहास में सबसे तेज (सबसे कम पारी) 150 विकेट लेने वाले गेंदबाजों की लिस्ट में पहले पायदान पर श्रीलंका के पूर्व तेज गेंदबाज लसिथ मलिंगा का नाम आता है। क्यूंकि इस पूर्व श्रीलंकन तेज गेंदबाज ने 105 पारियों में यह कारनामा कर दिया था।
इसके अलावा अभी वह गेंदों के लिहाज से दूसरे पायदान पर हैं। क्यूंकि उन्होंने 150 विकेट लेने में 2,444 गेंदों का सहारा लिया था। मुंबई इंडियंस के पूर्व तेज गेंदबाज मलिंगा ने अपने पूरे आईपीएल करियर में 122 मैचों में 19.79 की गेंदबाजी औसत से 170 विकेट लिए थे। इस दौरान वह छह बार 4 और एक बार 5 विकेट हॉल भी ले चुके हैं।
2. हर्षल पटेल :-
सनराइजर्स हैदराबाद के तेज गेंदबाज हर्षल पटेल अब इस सूची में दूसरे पायदान पर पहुंच गए हैं। क्यूंकि उन्होंने अपनी 114वीं पारी में यह उपलब्धि हासिल कर ली है। इसके अलावा अभी वह गेंदों के लिहाज से पहले पायदान पर भी आते हैं।
इस तेज गेंदबाज ने इन 150 विकटों को लेने के लिए 2,381 गेंदें फेंकी थी। इसके अलावा उन्होंने अभी तक खेले 117 मैचों की 114 पारियों में 23.46 की गेंदबाजी औसत के साथ 150 विकेट लिए हैं। वहीं इस दौरान वह 5 बार 4 विकेट और 1 बार 5 विकेट हॉल भी ले चुके हैं। इस बीच उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 5/27 का रहा है।
3. युजवेंद्र चहल :-
इस समय पंजाब किंग्स के प्रमुख स्पिनर युजवेंद्र चहल इस सूची में अभी तीसरे पायदान पर आते हैं। क्यूंकि उन्होंने अपनी 118वीं पारी में इस कारनामे को किया था। जबकि गेंदों के लिहाज से भी वह अभी तीसरे पायदान पर ही हैं।
इन 150 विकटों को हासिल करने के लिए उन्होंने 2,543 गेंदों का सहारा लिया था। आईपीएल में अभी तक 172 मैचों में खेलते हुए उन्होंने 22.63 की गेंदबाजी औसत से 219 विकेट लिए हैं। वहीं इस दौरान उन्होंने 8 बार 4 विकेट और 1 बार 5 विकेट हॉल भी लिया है। जबकि इस बीच उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 5/40 का है।
4. राशिद खान :-
गुजरात टाइटंस टीम के स्टार स्पिनर राशिद खान इस सूची में चौथे नंबर पर आते हैं। क्यूंकि उन्होंने अपनी 122वीं पारी में अपने 150 विकेट पूरे किए थे। इसके अलावा अभी वह गेंदों के लिहाज से काफी पीछे हैं।
उन्होंने अभी तक आईपीएल में 133 मैचों में खेलते हुए 23.29 की गेंदबाजी औसत और 7.01 की इकॉनमी रेट के साथ 157 विकेट लिए हैं। वहीं इस दौरान उन्होंने 2 बार 4 विकेट हॉल भी लिया है। इस बीच उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 4/24 विकेट लेना रहा है।
स्पोर्ट्स से जुड़ी ताजा खबरों के लिए Sports Digest Hindi के साथ जुड़े रहें और हमें यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।