CSK vs RCB Head To Head Record: रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर बनाम चेन्नई सुपर किंग्स के बीच आज चेपॉक में शाम 7:00 बजे से रोमांचक मुकाबला खेला जाएगा। आरसीबी ने इस सीजन की शुरुआत केकेआर को हराकर किया था तो वहीँ ऋतुराज गायकवाड़ की कप्तानी वाली चेन्नई सुपर किंग्स की टीम ने अपने पहले मुकाबले में मुंबई इंडियंस को हराया था। लेकिन आज के मैच में किस टीम का पलड़ा भारी रहेगा यह बड़ा सवाल रहने वाला है। आइए नजर डालते हैं दोनों टीमों के बीच हेड टू हेड रिकॉर्ड पर।

दोनों टीमों के बीच हेड टू हेड रिकॉर्ड

CSK vs RCB Head To Head Record/Getty Images

आईपीएल इतिहास में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु के खिलाफ चेन्नई सुपर किंग्स का पलड़ा भारी रहा है। अब तक दोनों टीमें 33 बार आमने-सामने हुई है, जिसमें चेन्नई सुपर किंग्स ने आरसीबी को 21 बार हराया है तो वहीं, चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु को महज 11 मैचों में जीत मिली है।

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु के खिलाफ चेन्नई सुपर किंग्स का सर्वाधिक स्कोर 226 रन है जबकि चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु का सर्वाधिक स्कोर 218 रन है। बहरहाल, इन आंकड़ों से यह साफ है कि चेपॉक में चेन्नई सुपर किंग्स को हराना रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु के लिए आसान नहीं होगा लेकिन रजत पाटीदार की कप्तानी में आरसीबी इस बार फॉर्म में नजर आ रही है।

दोनों टीमों ने जीत से किया था सीजन की शुरुआत

KKR vs RCB, IPL 2025/Getty Images

आईपीएल का 18वां सीजन का आगाज आरसीबी और डिफेंडिंग चैंपियन केकेआर के बीच 18 मार्च को कोलकाता के ईडन गार्डन में खेल गया था। इस मैच में आरसीबी के कप्तान रजत पाटीदार ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया था। पहले बल्लेबजी करते हुए केकेआर ने सुनील नारायण और अजिंक्य रहाणे की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की बदौलत आरसीबी के सामने 20 ओवरों में 8 विकेट खोकर 174 रनों का स्कोर खड़ा किया था। जबाब में उतरी रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की तरफ से सलामी बल्लेबाज फिल सॉल्ट और विराट कोहली की धमाकेदार और विस्फोटक पारी ने आरसीबी को यह लक्ष्य सिर्फ 16.2 ओवर में हसिलो कर लिया था।

वहीं, ऋतुराज गायकवाड़ की कप्तानी वाली चेन्नई सुपर किंग्स ने अपने पहले मैच में मुंबई इंडियंस को हराया था। पहले बल्लेबाजी करने उतरी मुंबई इंडियंस ने 20 ओवर में 9 विकेट पर 155 रनों स्कोर बनाया। जिसके जवाब में चेन्नई सुपर किंग्स ने 19.1 ओवर में 6 विकेट पर टारगेट हासिल कर लिया।

स्पोर्ट्स से जुड़ी ताजा खबरों के लिए Sports Digest Hindi के साथ जुड़े रहें और हमें यूट्यूबफेसबुकइंस्टाग्रामऔर ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।

Share.

Sports Content Writer शिव मंगल सिंह (Shiv Mangal Singh) एक स्पोर्ट्स कंटेंट राइटर हैं, जो खेलों की दुनिया की बारीकियों को समझने और उसे सरल, सटीक और प्रभावशाली अंदाज में पेश करने के लिए जाने जाते हैं। वे क्रिकेट, फुटबॉल, टेनिस और अन्य खेलों की ख़बरें लिखने में महारत रखते हैं। उनकी लेखनी का उद्देश्य पाठकों को ताजा और सटीक जानकारियों के साथ अपडेट रखना है।

Leave A Reply

Exit mobile version