IPL 2025 के एलिमिनेटर मुकाबले में आज मुंबई इंडियंस (MI) और गुजरात टाइटंस (GT) आमने-सामने हैं। यह मैच न्यू चंडीगढ़ के महाराजा यादविंद्र सिंह इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है। यह मुकाबला शाम 7:30 बजे से शुरू होने वाला है और टॉस मुंबई इंडियंस ने जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करने का फैसला किया है।
एलिमिनेटर मुकाबला हमेशा खास होता है क्योंकि इसमें हारने वाली टीम टूर्नामेंट से बाहर हो जाती है। वहीं जीतने वाली टीम क्वालीफ़ायर 2 में पंजाब से भिड़ेगी। ऐसे में आज का यह मुकाबला दोनों टीमों के लिए करो या मरो जैसा है।
टॉस के बाद क्या बोले कप्तान?
मुंबई के कप्तान हार्दिक पांड्या ने टॉस जीतने के बाद कहा कि यह पिच पिछले मुकाबले से थोड़ी अलग है और इसमें घास कम है, इसलिए पहले बल्लेबाज़ी करना बेहतर रहेगा। उन्होंने बताया कि टीम में तीन बदलाव किए गए हैं, जॉनी बेयरस्टो की वापसी हुई है, रिचर्ड ग्लीसन को डेब्यू का मौका मिला है और राज अंगद बावा को टीम में शामिल किया गया है।
गुजरात टाइटंस के कप्तान शुभमन गिल ने कहा कि अगर वे टॉस जीतते तो भी पहले गेंदबाज़ी ही करते। उन्होंने बताया कि टीम में दो बदलाव किए गए हैं – जोस बटलर की जगह कुसल मेंडिस को और अर्शद ख़ान की जगह वाशिंगटन सुंदर को शामिल किया गया है। साथ ही उन्होंने यह भी जोड़ा कि चंडीगढ़ उनका होम ग्राउंड है और टीम यहां खेलने को लेकर काफी उत्साहित है।
प्लेइंग इलेवन और इम्पैक्ट प्लेयर्स
मुंबई इंडियंस की प्लेइंग XI: रोहित शर्मा, जॉनी बेयरस्टो (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या (कप्तान), नमन धीर, राज बावा, मिचेल सैंटनर, ट्रेंट बोल्ट, जसप्रीत बुमराह, रिचर्ड ग्लीसन।
इम्पैक्ट सब्स: कृष्णन श्रीजित, रघु शर्मा, रॉबिन मिंज, अश्वनी कुमार, रीस टॉपली।
गुजरात टाइटंस की प्लेइंग XI: शुभमन गिल (कप्तान), साई सुदर्शन, कुसल मेंडिस (विकेटकीपर), शाहरुख़ ख़ान, वाशिंगटन सुंदर, राहुल तेवतिया, राशिद ख़ान, साई किशोर, जेराल्ड कोएट्ज़ी, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा।
इम्पैक्ट सब्स: शेरफेन रदरफोर्ड, अनुज रावत, महिपाल लोमरोर, जयंत यादव, अर्शद ख़ान।
खिलाड़ियों की प्रतिक्रियाएं
सूर्यकुमार यादव ने कहा कि टीम की शुरुआत भले ही धीमी रही हो, लेकिन बाद में उन्होंने लय पकड़ ली और प्लेऑफ़ तक पहुंचने में सफल रहे। उनका मानना है कि प्लेऑफ़ का अनुभव टीम के लिए फायदेमंद साबित होगा और सब खिलाड़ी मिलकर जिम्मेदारी निभा रहे हैं।
गुजरात के तेज़ गेंदबाज़ प्रसिद्ध कृष्णा ने कहा कि टीम सकारात्मक मानसिकता में है और सभी खिलाड़ी मैच के लिए पूरी तरह तैयार हैं। उन्होंने बताया कि जोस बटलर की कमी ज़रूर खलेगी, लेकिन उनकी जगह खेलने वाले खिलाड़ी भी भरोसेमंद हैं।
मुल्लांपुर स्टेडियम की पिच बल्लेबाज़ी के लिए अनुकूल, पर गेंदबाज़ों को मिलेगा उछाल
मैथ्यू हेडन और दीप दासगुप्ता ने पिच रिपोर्ट में बताया कि स्क्वायर बाउंड्री 67 और 64 मीटर है जबकि सीधी बाउंड्री 73 मीटर है। पिच थोड़ी सूखी है और उस पर घास की मात्रा कम है। इसके चलते बाउंस तो मिलेगा लेकिन पिच धीमी हो सकती है। यहां पर ओस की भूमिका कम होगी, जिससे गेंदबाज़ों को मदद मिल सकती है।
स्पोर्ट्स से जुड़ी ताजा खबरों के लिए Sports Digest Hindi के साथ जुड़े रहें और हमें यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।