Monday, July 7

IPL 2025 के 23वें मुकाबले में गुजरात टाइटंस ने ऐसी बैटिंग की कि राजस्थान रॉयल्स की गेंदबाज़ी धराशायी हो गई। अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में GT ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 217 रनों का पहाड़ सा स्कोर खड़ा किया और बाद में RR को सिर्फ 159 पर समेट कर 58 रनों से शानदार जीत दर्ज की। साई सुदर्शन को उनकी शानदार बल्लेबाजी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। 

साई सुदर्शन ने खेली शानदार पारी 

GT vs RR, IPL 2025/Getty Images

गुजरात की तरफ से साई सुदर्शन ने 53 गेंदों पर 82 रनों की क्लासिक पारी खेली। इस पारी में उन्होंने 8 चौके और 3 छक्के लगाए। हालाँकि कप्तान शुभमन गिल 2 रन पर जल्दी आउट हो गए। 

इसके बाद मैदान पर उतरे शाहरुख़ खान 20 गेंदों में 36 रनों की पारी खेली। अंत में राहुल तेवतिया (24* रन, 12 गेंद) और रशिद खान (12 रन, 4 गेंद) ने तूफानी फिनिश किया।

RR के गेंदबाजों ने नहीं किया कमाल 

राजस्थान के लिए गेंदबाज़ी का जिम्मा संभाला आर्चर, देशपांडे, संदीप शर्मा, फारूकी और थीक्षाना के ऊपर थी, लेकिन सभी ने खूब रन लुटाए। देशपांडे ने 4 ओवर में 53 रन लुटा दिए, वहीं थीक्षाना ने भी 54 रन दे दिए। GT के बल्लेबाज़ों ने गेंदबाज़ों को जमकर कुटा।

संजू सैमसन और हेटमायर ने संभाला मोर्चा, लेकिन बाकी सब ने छोड़ा साथ

GT vs RR, Sanju Samson/Getty Images

218 के लक्ष्य के पीछे भागती RR की शुरुआत बेहद खराब रही, यशस्वी जाइसवाल 6 रन पर चलते बने और फिर जल्द ही नीतीश राणा भी पवेलियन वापस लौट गए।

कप्तान संजू सैमसन ने 28 गेंदों में 41 रनों की ज़िम्मेदार पारी खेली और हेटमायर ने 32 गेंदों में 52 रनों की धुआंधार हाफ सेंचुरी जड़ी लेकिन टॉप और मिडिल ऑर्डर के बाकी बल्लेबाज़ों ने इस मौके पर धोखा दे दिया। ध्रुव जुरेल, रियान पराग और शुभमन दुबे जैसे नाम टिक नहीं पाए और पूरी टीम 19.2 ओवर में 159 पर ढेर हो गई।

GT की गेंदबाज़ी में कृष्णा और राशिद ने किया शानदार गेंदबाजी 

गुजरात के लिए गेंदबाज़ी में सबसे घातक रहे प्रसिध कृष्णा, जिन्होंने 4 ओवर में सिर्फ 24 रन देकर 3 विकेट लिए। वहीं रशिद खान ने भी 2 विकेट चटकाए। इनके अलावा साईं किशोर और मोहम्मद सिराज ने भी शानदार गेंदबाजी करते हुए राजस्थान के बल्लेबाज़ों की कमर तोड़ दी और पूरी टीम धराशाई हो गई। 

स्पोर्ट्स से जुड़ी ताजा खबरों के लिए Sports Digest Hindi के साथ जुड़े रहें और हमें यूट्यूबफेसबुकइंस्टाग्रामऔर ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।

Share.

Sports Content Writer शिव मंगल सिंह (Shiv Mangal Singh) एक स्पोर्ट्स कंटेंट राइटर हैं, जो खेलों की दुनिया की बारीकियों को समझने और उसे सरल, सटीक और प्रभावशाली अंदाज में पेश करने के लिए जाने जाते हैं। वे क्रिकेट, फुटबॉल, टेनिस और अन्य खेलों की ख़बरें लिखने में महारत रखते हैं। उनकी लेखनी का उद्देश्य पाठकों को ताजा और सटीक जानकारियों के साथ अपडेट रखना है।

Leave A Reply

Exit mobile version