IPL 2025 का 53वां मुकाबला आज कोलकाता के ऐतिहासिक ईडन गार्डन्स स्टेडियम में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) और राजस्थान रॉयल्स (RR) के बीच खेला जा रहा है। इस अहम मैच में KKR के कप्तान अजिंक्य रहाणे ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करने का फ़ैसला लिया है।
रहाणे ने टॉस जीतने के बाद कहा कि वह पिच की प्रकृति को लेकर पूरी तरह से आश्वस्त नहीं हैं, लेकिन टीम पहले एक मज़बूत स्कोर खड़ा करके उसे डिफेंड करना चाहती है।
“घरेलू क्रिकेट ने किया मज़बूत” – रहाणे
टॉस के बाद बात करते हुए अजिंक्य रहाणे ने कहा, “मैं पिछले दो-तीन सीज़न से अपने खेल पर कड़ी मेहनत कर रहा हूं। घरेलू क्रिकेट खेलने से मुझे काफी मदद मिली है।”
कोलकाता की प्लेइंग इलेवन में इस मुकाबले के लिए दो बदलाव किए गए हैं। मोईन अली और रामनदीप सिंह को टीम में शामिल किया गया है, जबकि इम्पैक्ट प्लेयर के रूप में मनीष पांडे, हर्षित राणा, अनुकूल रॉय, रोवमैन पॉवेल और लवनीथ सिसोदिया को शामिल किया गया है।
राजस्थान के कप्तान रियान पराग ने जताई राहत
राजस्थान रॉयल्स की कमान संभाल रहे युवा कप्तान रियान पराग ने कहा कि वह खुद तय नहीं कर पा रहे थे कि टॉस जीतकर क्या करना चाहिए। उन्होंने मजाक में कहा कि वह टॉस हारकर ही खुश हैं। राजस्थान ने इस मुकाबले के लिए तीन बदलाव किए हैं। चोट के चलते फज़लहक़ फ़ारूक़ी की जगह युधवीर सिंह को, कुमार कार्तिकेय की जगह वानिंदु हसरंगा को और राणा की जगह कुणाल राठौर को टीम में जगह मिली है।
KKR vs RR: दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन
कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR): रहमानुल्लाह गुरबाज़ (विकेटकीपर), वेंकटेश अय्यर, अजिंक्य रहाणे (कप्तान), रिंकू सिंह, अंगकृष रघुवंशी, सुनील नारायण, आंद्रे रसेल, रामनदीप सिंह, मोईन अली, वैभव अरोड़ा, वरुण चक्रवर्ती।
इम्पैक्ट प्लेयर्स: मनीष पांडे, हर्षित राणा, अनुकूल रॉय, रोवमैन पॉवेल, लवनीथ सिसोदिया।
राजस्थान रॉयल्स (RR): यशस्वी जायसवाल, वैभव सूर्यवंशी, कुणाल राठौर, रियान पराग (कप्तान), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), शिमरोन हेटमायर, वानिंदु हसरंगा, जोफ्रा आर्चर, महीश तीक्षणा, युधवीर सिंह, आकाश मधवाल।
इम्पैक्ट प्लेयर्स: शुभम दुबे, तुषार देशपांडे, कुमार कार्तिकेय, अशोक शर्मा, क्वेना माफाका।
KKR vs RR: अंक तालिका में दोनों टीमों की मौजूदा स्थिति
कोलकाता नाइट राइडर्स ने अब तक 10 मैचों में 4 जीत और 5 हार के साथ 9 अंक हासिल किए हैं, जबकि एक मुकाबला बिना नतीजे के रहा। टीम का नेट रनरेट 0.271 है। वहीं, राजस्थान रॉयल्स ने 11 में से सिर्फ 3 मैच जीते हैं और 8 में उन्हें हार मिली है। उनके खाते में सिर्फ 6 अंक हैं और नेट रनरेट -0.780 पर है।
स्पोर्ट्स से जुड़ी ताजा खबरों के लिए Sports Digest Hindi के साथ जुड़े रहें और हमें यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।