Tuesday, July 22

IPL 2025 के 57वें मुकाबले में आज कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) और चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) आमने-सामने हैं। ये मैच कोलकाता के ईडन गार्डन्स में खेला जा रहा है, जहां KKR ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करने का फैसला किया है।

KKR को जीत की दरकार, CSK की नज़र भविष्य पर

CSK vs KKR, IPL 2025/Getty Images

KKR अभी भी प्लेऑफ की दौड़ में बना हुआ है, लेकिन रास्ता मुश्किलों भरा है। हर मैच उनके लिए करो या मरो जैसा बन चुका है। दूसरी ओर CSK की कहानी इस सीज़न में कुछ खास नहीं रही, टीम का प्रदर्शन उम्मीद से बेहद नीचे रहा और अब वो नए खिलाड़ियों को आज़माकर अगले सीज़न की तैयारी कर रही है।

केकेआर ने टॉस जीतकर किया बल्लेबाजी का फैसला

टॉस में कप्तान अजिंक्य रहाणे ने ‘टेल’ चुना और जीत हासिल कर पहले बल्लेबाज़ी का निर्णय लिया। रहाणे ने कहा कि पिच बल्लेबाज़ी के लिए बढ़िया दिख रही है और टीम पहले बैटिंग कर अच्छी शुरुआत करना चाहती है। वहीं धोनी ने कहा कि यह मैदान उनके लिए घर जैसा है और अब CSK भविष्य की योजना पर फोकस कर रही है।

दोनों टीमों की प्लेइंग XI

सीएसकेXI: आयुष म्हात्रे, उर्विल पटेल, डेवोन कॉनवे, रवींद्र जडेजा, डेवाल्ड ब्रेविस, आर अश्विन, एमएस धोनी (कप्तान, विकेटकीपर), अंशुल कंबोज, नूर अहमद, खलील अहमद, मथीशा पथिराना।

इम्पैक्ट प्लेयर: शिवम दुबे, दीपक हुडा, जेमी ओवरटन, कमलेश नागरकोटी, रामकृष्ण घोष

केकेआर XI: सुनील नरेन, रहमानुल्लाह गुरबाज़ (विकेटकीपर), अजिंक्य रहाणे (कप्तान), अंगकृष रघुवंशी, मनीष पांडे, रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, रमनदीप सिंह, मोइन अली, वैभव अरोड़ा, वरुण चक्रवर्ती।

इम्पैक्ट प्लेयर: एनरिक नॉर्टजे, मयंक मारकंडे, हर्षित राणा, अनुकूल रॉय, लवनिथ सिसौदिया

प्लेइंग XI में बदलाव

KKR की तरफ से वेंकटेश अय्यर चोट के कारण बाहर हैं, जिनकी जगह मनीष पांडे को शामिल किया गया है। CSK ने भी दो बदलाव किए, सैम करन और रशीद की जगह डेवोन कॉनवे और उर्विल पटेल को टीम में जगह मिली है। धोनी ने साफ कहा कि ये सही कॉम्बिनेशन बनाने का समय है।

पिच रिपोर्ट

दीप दासगुप्ता और आरोन फिंच के मुताबिक, पिच में दोहरा स्वभाव हो सकता है, कुछ हिस्से सख्त हैं तो कुछ जगहें ढीली। इसका मतलब है कि बॉल कभी-कभी रुक सकती है। ऐसे में नई गेंद से रन बनाना ज़रूरी होगा। बाउंड्रीज़ छोटी हैं लेकिन पिच की चाल पकड़ना आसान नहीं होगा।

धोनी की रणनीति और CSK की नज़र 2026 पर

CSK vs KKR, IPL 2025 ,MS Dhoni /Getty Images

धोनी ने बताया कि अब समय है यह जानने का कि कौन से खिलाड़ी अगले सीज़न में भरोसेमंद साबित हो सकते हैं। उन्होंने माना कि इस सीज़न में कई बड़े नाम उम्मीदों पर खरे नहीं उतरे, जैसे कि अश्विन और कॉनवे। CSK की नज़र अब युवा खिलाड़ियों को मौका देने पर है।

स्पोर्ट्स से जुड़ी ताजा खबरों के लिए Sports Digest Hindi के साथ जुड़े रहें और हमें यूट्यूबफेसबुकइंस्टाग्राम, और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।

Share.

Sports Content Writer शिव मंगल सिंह (Shiv Mangal Singh) एक स्पोर्ट्स कंटेंट राइटर हैं, जो खेलों की दुनिया की बारीकियों को समझने और उसे सरल, सटीक और प्रभावशाली अंदाज में पेश करने के लिए जाने जाते हैं। वे क्रिकेट, फुटबॉल, टेनिस और अन्य खेलों की ख़बरें लिखने में महारत रखते हैं। उनकी लेखनी का उद्देश्य पाठकों को ताजा और सटीक जानकारियों के साथ अपडेट रखना है।

Leave A Reply

Exit mobile version