Tuesday, August 19

IPL 2025, SRH vs DC: आईपीएल 2025 में आज 5 मई को 55वां मैच सनराइजर्स हैदराबाद और दिल्ली कैपिटल्स की टीम के बीच खेला जाने वाला है। इस समय हैदराबाद की टीम 3 मैचों को जीतकर फिलहाल 9वें पायदान पर मौजूद है, इस दौरान उनको 7 मैचों में हार मिली है। जबकि दिल्ली की टीम अभी तक 6 मैचों में जीत हासिल करने के बाद अंक तालिका में 5वें स्थान पर मौजूद है, इस बीच उनको भी अभी तक 4 मैच में हार मिली है। इन दोनों के बीच आज यह मैच हैदराबाद के राजीव गांधी स्टेडियम में खेला जाएगा। चलिए इस मैच की फैंटसी इलेवन, प्रीव्यू और जरुरी आंकड़ों को भी जान लेते हैं।

लगभग बराबरी का रहा है मुकाबला :-

Sunrisers Hyderabad
image source vis getty images

आईपीएल में अभी तक सनराइजर्स हैदराबाद की टीम और दिल्‍ली कैपिटल्‍स की टीम के बीच कुल 25 मैच खेले गए हैं। इन मैचों में खेलते हुए सनराइजर्स हैदराबाद की टीम को इनमें से 13 में जीत मिली है, जबकि दिल्‍ली कैपिटल्‍स की टीम को केवल 12 में जीत मिली है। इसके अलावा इन दोनों के बीच पिछले 5 मैचों की बात करें तो दिल्ली की टीम ने 3 मैचों में जीत हासिल की है, जबकि SRH की टीम को सिर्फ 2 में जीत मिली है।

आज इस तरह की हो सकती है DC की टीम :-

दिल्ली कैपिटल्स की टीम को अपने पिछले मैच में कोलकाता नाईट राइडर्स की टीम के खिलाफ 14 रनों से हार मिली थी। वहीं उस हार को भुलाकर अब वह आज मैच को जीतकर अपनी प्लेऑफ की उम्मीदों को भी बरकरार रखना चाहेगी। पिछले मैच में केएल राहुल केवल 7 रनों पर ही आउट हो गए थे। लेकिन आज के मैच में उनकी टीम को उनसे एक बड़ी पारी की उम्मीद रहेगी।

Delhi Capitals
Delhi Capitals

DC की संभावित एकादश : फाफ डु प्लेसिस, अभिषेक पोरेल(विकेटकीपर), करुण नायर, केएल राहुल, अक्षर पटेल(कप्तान), ट्रिस्टन स्टब्स, विप्रज निगम, मिचेल स्टार्क, कुलदीप यादव, दुश्मंथा चमीरा और मुकेश कुमार।

इस संयोजन के साथ उतर सकती है SRH की टीम :-

सनराइजर्स हैदराबाद की टीम को भी अपने पिछले मैच में गुजरात टाइटंस की टीम के खिलाफ 38 रनों से हार का सामना करना पड़ा था। तब उस मैच में उनके सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा ने 74 रनों की शानदार पारी खेली थी। लेकिन फिर भी वह अपनी टीम को जीत नहीं दिला पाए थे। तभी तो आज उनसे एकबार फिर से टीम को बड़ी पारी की उम्मीद भी रहेगी।

Sunrisers Hyderabad
Sunrisers Hyderabad

SRH की संभावित एकादश :अभिषेक शर्मा, ईशान किशन, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), अनिकेत वर्मा, कामिंदु मेंडिस, नितीश रेड्डी, पैट कमिंस (कप्तान), हर्षल पटेल, जयदेव उनादकट, जीशान अंसारी और मोहम्मद शमी।

हमारी बेस्ट फैंटसी इलेवन और टीवी इंफो :-

विकेटकीपर : हेनरिक क्लासेन और ईशान किशन।

बल्लेबाज : फाफ डु प्लेसिस, ट्रेविस हेड (कप्तान), करुण नायर और ट्रिस्टन स्टब्स।

ऑलराउंडर्स : अक्षर पटेल, अभिषेक शर्मा (उपकप्तान) और नितीश रेड्डी।

गेंदबाज : मिचेल स्टार्क और पैट कमिंस।

आईपीएल 2025 में आज 5 मई को SRH और DC के बीच होने वाला यह मैच हैदराबाद के राजीव गांधी क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाने वाला है। वहीं इस मैच को आज भारतीय समयानुसार रात 7:30 बजे से स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क और जियो हॉटस्टार ऐप पर लाइव देखा जा सकता है।

स्पोर्ट्स से जुड़ी ताजा खबरों के लिए Sports Digest Hindi के साथ जुड़े रहें और हमें यूट्यूबफेसबुकइंस्टाग्रामऔर ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।

Share.

Sports Content Writer लाखन सैनी (Lakhan Saini) एक स्पोर्ट्स कंटेंट राइटर हैं, जो खेलों की दुनिया की बारीकियों को समझने और उसे सरल, सटीक और प्रभावशाली अंदाज में लिखने के लिए जाने जाते हैं। वे क्रिकेट, फुटबॉल, टेनिस और अन्य खेलों की ख़बरें लिखने में महारत रखते हैं। उनकी लेखनी का उद्देश्य पाठकों को ताजा और सटीक जानकारियों के साथ अपडेट रखना है।

Leave A Reply

Exit mobile version