Tuesday, August 19

GT vs LSG: भारतरत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी इकाना स्टेडियम में खेले गए IPL 2025 के 26वें मुकाबले में लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) ने गुजरात टाइटंस (GT) को 6 विकेट से हरा दिया। लक्ष्य था 181 रन का, जिसे LSG ने 3 गेंद शेष रहते हासिल कर लिया। इस जीत के साथ LSG को 2 अहम अंक मिले और GT को एक और हार का सामना करना पड़ा।

GT की मजबूत शुरुआत, लेकिन मिडिल ओवर्स में लड़खड़ाए

IPL 2025, LSG beat GT by 6 wickets due to explosive batting by Markram-Puran
IPL 2025, LSG beat GT by 6 wickets/Getty Images

टॉस हारकर पहले बल्लेबाज़ी करने उतरी गुजरात टाइटंस ने जबरदस्त शुरुआत की। शुभमन गिल (60 रन, 38 गेंद) और साई सुदर्शन (56 रन, 37 गेंद) की सलामी जोड़ी ने पहले विकेट के लिए 120 रन जोड़े। ऐसा लग रहा था कि GT का स्कोर 200 के पार जाएगा, लेकिन लखनऊ के गेंदबाज़ों ने वापसी कर मैच में जान फूंक दी।

बिश्नोई ने दो विकेट (साई और सुंदर), जबकि शार्दुल ठाकुर ने दो अहम झटके (बटलर और तेवतिया) देकर GT को रोक दिया। अंतिम 7 ओवरों में गुजरात सिर्फ 60 रन ही जोड़ सकी और स्कोर 180/6 पर रुक गया।

मार्करम की तूफानी बल्लेबाज़ी

लखनऊ की शुरुआत बेहद आक्रामक रही। एडेन मार्करम ने मात्र 31 गेंदों पर 58 रन ठोक दिए जिसमें 9 चौके और 1 छक्का शामिल रहा। उन्होंने पावरप्ले में ही टीम को 61/0 के स्कोर पर पहुंचा दिया। ऋषभ पंत (21 रन) ने भी शुरुआत में तेजी से रन जोड़े, जिससे GT के गेंदबाज़ों पर दबाव बढ़ता गया।

निकोलस पूरन ने लगाया छक्कों की झड़ी

मार्कराम के आउट होने के बाद निकोलस पूरन ने बल्लेबाज़ी का जिम्मा संभाला। उन्होंने 34 गेंदों में 61 रनों की पारी खेली जिसमें 7 लंबे छक्के शामिल रहे। पूरन ने राशीद, सिराज और साई किशोर जैसे बॉलर को निशाना बनाया। खासतौर पर साई किशोर के ओवर में 4 छक्के लगाकर गेम को पूरी तरह एकतरफा बना दिया।

GT की गेंदबाज़ी रही फीकी, डेथ ओवर्स में खासा नुकसान

GT के गेंदबाज़ अंतिम ओवरों में विकेट चटकाने में नाकाम रहे। मोहम्मद सिराज (4 ओवर, 50 रन), साई किशोर (1.3 ओवर, 35 रन) और आर्शद खान (2 ओवर, 11 रन) को लखनऊ के बल्लेबाज़ों ने जमकर निशाना बनाया। सिर्फ प्रसिद्ध कृष्णा (4-0-26-2) और वॉशिंगटन सुंदर (4-0-28-1) थोड़े किफायती रहे।

निकोलस पूरन के आउट होने के बाद आयुष बडोनी ने 20 गेंदों में 28 रन बनाए और आखिर तक नाबाद रहकर टीम को जीत दिलाई। साथ ही अब्दुल समद (2*) ने भी जिम्मेदारी निभाई और LSG ने 19.3 ओवर में 186/4 बनाकर मैच खत्म किया।

स्पोर्ट्स से जुड़ी ताजा खबरों के लिए Sports Digest Hindi के साथ जुड़े रहें और हमें यूट्यूबफेसबुकइंस्टाग्रामऔर ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।

Share.

Sports Content Writer शिव मंगल सिंह (Shiv Mangal Singh) एक स्पोर्ट्स कंटेंट राइटर हैं, जो खेलों की दुनिया की बारीकियों को समझने और उसे सरल, सटीक और प्रभावशाली अंदाज में पेश करने के लिए जाने जाते हैं। वे क्रिकेट, फुटबॉल, टेनिस और अन्य खेलों की ख़बरें लिखने में महारत रखते हैं। उनकी लेखनी का उद्देश्य पाठकों को ताजा और सटीक जानकारियों के साथ अपडेट रखना है।

Leave A Reply

Exit mobile version