IPL 2025 Points Table Update: आईपीएल 2025 अपने जोश के चरम पर है और हर दिन नए रिकॉर्ड, नई कहानी गढ़ी जा रही है। मंगलवार 8 अप्रैल को खेले गए दो हाई-स्कोरिंग मैचों ने दर्शकों को रोमांच से भर दिया। एक तरफ ईडन गार्डन्स में कोलकाता और लखनऊ के बीच सांस रोक देने वाला मुकाबला हुआ, वहीं दूसरी ओर मुल्लांपुर में प्रियांश आर्या के शतक ने पंजाब को जीत दिलाई। आइए नजर डालते हैं आईपीएल 2025 के पॉइंट्स टेबल पर।

पहला मैच: KKR बनाम LSG मैच में कोलकाता को मिली हार

IPL 2025, KKR vs LSG/Getty Images

पहले मुकाबले में लखनऊ ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 238 रन जड़ डाले। जवाब में केकेआर ने भी कड़ी टक्कर दी लेकिन सिर्फ 4 रन से मैच हाथ से निकल गया। इस जीत के साथ लखनऊ के 6 अंक हो गए और टीम कुछ वक्त के लिए चौथे पायदान पर आ गई।

दूसरा मैच: पंजाब ने चेन्नई को दी लगातार चौथी हार

Shashank Singh, CSK vs PBKS/Getty Images

दिन के दूसरे मुकाबले में पंजाब किंग्स के युवा स्टार प्रियांश आर्या ने शतक ठोककर 219 रन का मजबूत स्कोर खड़ा किया। चेन्नई ने भी पूरी कोशिश की लेकिन 201 रन तक ही पहुंच पाई। पंजाब की ये सीजन की तीसरी जीत थी, जबकि धोनी की सीएसके को लगातार चौथी हार झेलनी पड़ी।

 दिल्ली सबसे आगे, निचले पायदान पर हैदराबाद

टॉप 5 में हर टीम के पास अब 6-6 अंक हैं, इनमें दिल्ली, गुजरात, बेंगलुरु, पंजाब और लखनऊ की टीमें शामिल हैं। दिल्ली कैपिटल्स सबसे ऊपर है जिसका नेट रनरेट +1.257 है तो वहीं, पंजाब और लखनऊ नेट रनरेट के कारण चौथे और पांचवें नंबर पर हैं।

निचले हिस्से में कोलकाता और राजस्थान के 4-4 अंक हैं। मुंबई, चेन्नई और हैदराबाद सिर्फ 2-2 अंक पर अटके हैं और लगातार हार से उबरने की कोशिश में लगे हैं।

स्पोर्ट्स से जुड़ी ताजा खबरों के लिए Sports Digest Hindi के साथ जुड़े रहें और हमें यूट्यूबफेसबुकइंस्टाग्रामऔर ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।

Share.

Sports Content Writer शिव मंगल सिंह (Shiv Mangal Singh) एक स्पोर्ट्स कंटेंट राइटर हैं, जो खेलों की दुनिया की बारीकियों को समझने और उसे सरल, सटीक और प्रभावशाली अंदाज में पेश करने के लिए जाने जाते हैं। वे क्रिकेट, फुटबॉल, टेनिस और अन्य खेलों की ख़बरें लिखने में महारत रखते हैं। उनकी लेखनी का उद्देश्य पाठकों को ताजा और सटीक जानकारियों के साथ अपडेट रखना है।

Leave A Reply

Exit mobile version