Why Is Rohit Sharma Not Playing in MI vs RCB Match?: IPL 2025 में मुंबई इंडियंस (MI) का अब तक का सफर उतार-चढ़ाव भरा रहा है। टूर्नामेंट के अपने चौथे मुकाबले में मुंबई की टीम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के खिलाफ वानखेड़े स्टेडियम में खेल रही है। टॉस के दौरान कप्तान हार्दिक पांड्या ने पहले गेंदबाज़ी करने का फैसला किया, लेकिन इस मुकाबले में एक अहम नाम प्लेइंग इलेवन से गायब रहा और वह नाम था रोहित शर्मा का।
रोहित शर्मा को क्यों नहीं मिली प्लेइंग इलेवन में जगह?
पूर्व कप्तान रोहित शर्मा पिछले मुकाबले में घुटने की चोट के कारण मैदान से दूर थे। हालांकि, टॉस के समय हार्दिक पांड्या ने साफ तौर पर बताया कि रोहित इस मैच के लिए उपलब्ध हैं। इसके बावजूद, उन्हें मुंबई इंडियंस की शुरुआती प्लेइंग इलेवन में शामिल नहीं किया गया है।
दरअसल, टीम मैनेजमेंट ने रोहित को इम्पैक्ट प्लेयर के रूप में रखा है। माना जा रहा है कि वह अपनी चोट से पूरी तरह उबर नहीं पाए हैं और इसलिए टीम ने उन्हें पहले फील्डिंग कराने की बजाय सिर्फ बल्लेबाज़ी के लिए बचाकर रखा है। यानी अगर ज़रूरत पड़ी तो वह दूसरी पारी में बतौर ओपनर मैदान में उतर सकते हैं।
क्या खराब फॉर्म भी है वजह?
रोहित शर्मा इस सीज़न अब तक कुछ खास फॉर्म में नहीं रहे हैं। उन्होंने जो शुरुआती मुकाबले खेले उनमें बल्ले से प्रभाव नहीं डाल पाए। हालांकि, यह कहना जल्दबाज़ी होगी कि उन्हें बाहर बैठाने का कारण सिर्फ फॉर्म है। चोट के बाद टीम का यह रणनीतिक फैसला अधिक दिखता है ताकि वह सिर्फ एक भूमिका निभाएं और पूरी फिटनेस के साथ वापसी करें।
इम्पैक्ट प्लेयर के रूप में रोहित की भूमिका
IPL में इम्पैक्ट प्लेयर नियम के अनुसार, टीमें प्लेइंग इलेवन से बाहर किसी एक खिलाड़ी को मैच के दौरान एक निश्चित समय पर शामिल कर सकती हैं। ऐसे में रोहित शर्मा अगर बाद में बैटिंग करने आते हैं, तो उन्हें एक रणनीतिक विकल्प के तौर पर देखा जाएगा।
मुंबई इंडियंस ने उन्हें पांच इम्पैक्ट प्लेयर्स की लिस्ट में शामिल किया है, जिसका मतलब है कि उनका मैदान पर उतरना काफी हद तक तय माना जा सकता है। यह देखना दिलचस्प होगा कि क्या टीम उन्हें सलामी बल्लेबाज़ के रूप में भेजती है या फिर किसी खास परिस्थिति में उनका इस्तेमाल करती है।
MI vs RCB: दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन
मुंबई इंडियंस: रयान रिकेल्टन (विकेटकीपर), विल जैक्स, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या (कप्तान), नमन धीर, मिचेल सैंटनर, दीपक चाहर, ट्रेंट बोल्ट, विग्नेश पुथूर, जसप्रीत बुमराह
इम्पैक्ट प्लेयर्स: रोहित शर्मा, रॉबिन मिंज, राज अंगद बावा, कॉर्बिन बॉश, अश्वनी कुमार
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु: विराट कोहली, फिलिप सॉल्ट, देवदत्त पडिक्कल, रजत पाटीदार (कप्तान), लियाम लिविंगस्टोन, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), टिम डेविड, क्रुणाल पांड्या, भुवनेश्वर कुमार, जोश हेज़लवुड, यश दयाल
इम्पैक्ट प्लेयर्स: स्वास्तिक चिकारा, जैकब बेथेल, स्वप्निल सिंह, रसिख सलाम, सुयश शर्मा।
स्पोर्ट्स से जुड़ी ताजा खबरों के लिए Sports Digest Hindi के साथ जुड़े रहें और हमें यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।