क्रिकेट की दुनिया से एक बेहद खास और गर्व करने वाली खबर सामने आई है। अफ्रीका के छोटे से देश तंजानिया ने वो कारनामा कर दिखाया है, जिसका सपना हर क्रिकेट खेलने वाला देश देखता है। तंजानिया की अंडर-19 क्रिकेट टीम ने ICC U19 वर्ल्ड कप 2026 के लिए क्वालीफाई कर लिया है और इसके साथ ही क्रिकेट इतिहास में अपना नाम दर्ज करा लिया है।
अफ्रीकी रीजनल क्वालिफायर में शानदार प्रदर्शन

तंजानिया की टीम ने अफ्रीकन रीजनल क्वालिफिकेशन टूर्नामेंट में अपने सभी 5 मैच जीतकर क्वालीफाई किया। ये जीत सिर्फ जीत नहीं थी, बल्कि एक पूरे देश के क्रिकेट सपने को साकार करने वाली कहानी है। अगस्त 2024 में डिवीजन 2 से शुरुआत करने के बाद टीम ने ग्रुप स्टेज में 3 मैच, फिर सेमीफाइनल में रवांडा और फाइनल में सिएरा लियोन को हराया। इसके बाद डिवीजन 1 में पहुंचकर टीम ने सभी 5 मुकाबले अपने नाम किए और 10 अंकों के साथ टॉप पर रहते हुए वर्ल्ड कप का टिकट पक्का कर लिया।
U19 वर्ल्ड कप 2026 के लिए अब तंजानिया भी मैदान में
तंजानिया अब जनवरी 2026 में जिम्बाब्वे और नामीबिया में होने वाले ICC U19 वर्ल्ड कप में भाग लेगा। ये टूर्नामेंट कुल 16 टीमों के बीच खेला जाएगा, जिसमें तंजानिया अब 12वीं टीम के रूप में शामिल हो चुका है। इससे पहले 10 फुल मेंबर देशों – भारत, ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, पाकिस्तान, बांग्लादेश, श्रीलंका, साउथ अफ्रीका, वेस्टइंडीज, न्यूजीलैंड और आयरलैंड की टीम ने पहले ही इस टूर्नामेंट के लिए क्वालीफाई कर लिया है। वहीं जिम्बाब्वे होस्ट होने के नाते पहले ही हिस्सा लेने वाली टीमों में शामिल है।
क्रिकेट की दुनिया के लिए एक प्रेरणादायक पल

तंजानिया का ये सफर सिर्फ एक क्वालीफिकेशन नहीं, बल्कि एक मिसाल है। ये दिखाता है कि मेहनत, लगन और जुनून से कोई भी टीम बड़े से बड़े मंच पर पहुंच सकती है। उम्मीद है कि तंजानिया की यह युवा टीम आने वाले वर्ल्ड कप में भी अपने प्रदर्शन से सबको चौंकाएगी।
स्पोर्ट्स से जुड़ी ताजा खबरों के लिए Sports Digest Hindi के साथ जुड़े रहें और हमें यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।