Tuesday, August 19

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2025) 2025 में आने वाले समय में बड़ा बदलाव देखने को मिलेगा। आईपीएल गवर्निंग काउंसिल के चेयरमैन अरुण धूमल ने साफ कर दिया है कि आईपीएल 2028 तक लीग में कुल 94 मैच खेले जाएंगे। हालांकि, फैंस को नई टीमों के जुड़ने की उम्मीद थी, लेकिन धूमल ने कहा कि टीमों की संख्या 10 ही बनी रहेगी।

क्यों नहीं बढ़ेगी टीमों की संख्या?

ipl 2028 94 arun dhumal statement
ipl 2028 94 arun dhumal statement/Getty Images

अरुण धूमल ने अपने बयान में कहा कि टूर्नामेंट के आयोजन में पहले से ही काफी चुनौतियां हैं। उन्होंने कहा, “अगर हम टीमों की संख्या बढ़ाते हैं तो पूरे टूर्नामेंट को व्यवस्थित करना मुश्किल हो जाएगा। मौजूदा 10 टीमों के साथ ही हम 74 मैच से 84 और फिर 94 मैच तक जाएंगे।”

दो सीजन में आईपीएल कराने की फिलहाल कोई योजना नहीं

धूमल ने यह भी स्पष्ट किया कि फिलहाल एक साल में दो बार आईपीएल आयोजित करने का कोई प्लान नहीं है। उन्होंने कहा, “अभी हमारी प्राथमिकता 84 और फिर 94 मैचों के लिए विंडो ढूंढने की है। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट और आईसीसी टूर्नामेंट्स के बीच जगह बनाना आसान नहीं है। अगर भविष्य में कोई अवसर मिला तो उस पर विचार किया जा सकता है।”

आईपीएल 2025 से पहले होगा मेगा ऑक्शन

Arun-Dhumal, IPL 2025
IPL 2025/Getty Images

आईपीएल फैंस के लिए एक और बड़ी खबर यह है कि 2025 से पहले एक बार फिर मेगा ऑक्शन कराया जाएगा। धूमल ने बताया, “हम एक मेगा ऑक्शन जरूर कराएंगे, जहां फ्रेंचाइजी अपने कुछ खिलाड़ियों को रिटेन कर सकेंगी और बाकी टीम का पुनर्निर्माण होगा। इससे लीग में नयापन और रोमांच बना रहेगा।”

आईपीएल मीडिया राइट्स का कीमत 2043 तक 50 बिलियन डॉलर तक पहुंचने की उम्मीद

आईपीएल की लोकप्रियता को देखते हुए धूमल ने भविष्यवाणी की है कि अगर लीग में लगातार इनोवेशन होता रहा और फैंस की रुचि बरकरार रही, तो मीडिया राइट्स का मूल्य 2043 तक 50 बिलियन डॉलर के आंकड़े को छू सकता है। इसका सीधा फायदा बीसीसीआई और भारतीय क्रिकेट को मिलेगा।

स्पोर्ट्स से जुड़ी ताजा खबरों के लिए Sports Digest Hindi के साथ जुड़े रहें और हमें यूट्यूबफेसबुकइंस्टाग्रामऔर ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।

Share.

Sports Content Writer शिव मंगल सिंह (Shiv Mangal Singh) एक स्पोर्ट्स कंटेंट राइटर हैं, जो खेलों की दुनिया की बारीकियों को समझने और उसे सरल, सटीक और प्रभावशाली अंदाज में पेश करने के लिए जाने जाते हैं। वे क्रिकेट, फुटबॉल, टेनिस और अन्य खेलों की ख़बरें लिखने में महारत रखते हैं। उनकी लेखनी का उद्देश्य पाठकों को ताजा और सटीक जानकारियों के साथ अपडेट रखना है।

Leave A Reply

Exit mobile version