Thursday, January 22

आईपीएल 2026 को शुरू होने में अभी भले ही वक्त है, लेकिन फ्रैंचाइज़ी तैयारी में जुटी हुई है। नए साल के शुरू होते ही आईपीएल का बिगुल बज जाता है। बांग्लादेश और भारत के संबंध अच्छे नहीं चल रहे हैं, जिसके बाद बीसीसीआई ने बांग्लादेशी खिलाड़ी को आईपीएल खेलने से बैन कर दिया है।

केकेआर ने अब इस प्लेयर को रिलीज कर दिया है और उनकी जगह रिप्लेसमेंट प्लेयर को देख रही है ताकि उनका कॉम्बिनेशन न बिगड़े। तो चलिए जानते हैं कि उनकी जगह पर किस खिलाड़ी को जगह दी जा सकती है।

केकेआर ने किया मुस्ताफ़िज़ुर रहमान को रिलीज

KKR Will Sign Jhye Richardson As Replacement Of Mustafizur Rahman
KKR Will Sign Jhye Richardson As Replacement Of Mustafizur Rahman

आपको बता दें कि कोलकाता नाइट राइडर्स ने बांग्लादेश के तेज गेंदबाज मुस्ताफ़िज़ुर रहमान को 9.25 करोड़ में खरीदा था। हालांकि अब उन्हें बीसीसीआई के कहने पर रिलीज करना पड़ेगा।

बीसीसीआई उन्हें नए प्लेयर को साइन करने की अनुमति दे चुकी है। ऐसे में यह सीजन मिनी ऑक्शन था और ज़्यादा खिलाड़ी ऑक्शन में उपलब्ध नहीं थे और जो भी कुछ थे, उन्हें टीमों ने खरीद लिया है। ऐसे में अब उनके पास बचे हुए खिलाड़ियों में से ही किसी एक को लेना पड़ेगा।

झाई रिचर्डसन को कर सकती है शामिल

कोलकाता नाइट राइडर्स इस बार रिप्लेसमेंट के रूप में ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज झाई रिचर्डसन को ले सकती है। उन्होंने चोट के बाद अब इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी भी की है और उसमें अच्छा प्रदर्शन भी किया था। आपको बता दें कि ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज पिछले एक साल से लगातार चोटिल चल रहे थे, जिसके बाद उन्होंने अपनी सर्जरी कराई थी और अब रिहैब पूरा करके टीम में वापस आ चुके हैं।

कोहली को कर चुके हैं 4 बार आउट

रिचर्डसन पहले भी आईपीएल में खेल चुके हैं। उन्हें पंजाब ने साल 2021 में वन ऑफ द हाईएस्ट बिड लगाकर खरीदा था, लेकिन चोट के चलते वे कुछ ही मैच खेल पाए थे। हालांकि अब वे पूरी तरह से फिट हो चुके हैं।

केकेआर की टीम का इतिहास है कि उनके पास हमेशा से ऑस्ट्रेलिया का एक तेज गेंदबाज टीम में रहता ही है। ब्रेट ली, मिचेल जॉनसन, मिचेल स्टार्क, स्पेंसर जॉनसन पहले भी नाइट राइडर्स का हिस्सा रह चुके हैं। अब इस कड़ी में झाई रिचर्डसन का नाम भी जुड़ सकता है। रिचर्डसन कोहली को करियर में 4 बार आउट कर चुके हैं। जिसमें 2019 वनडे सीरीज में लगातार 3 बार आउट किया था।

क्रिकेट से जुड़ी ताजा खबरों के लिए Sports Digest Hindi पर विजिट करते रहें और हमें फेसबुकइंस्टाग्राम और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version