LSG’s Probable Bowling Attack For IPL 2025: लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) ने आईपीएल 2022 में अपनी धमाकेदार एंट्री के बाद दो बार प्लेऑफ तक का सफर तय किया, लेकिन खिताब जीतने में नाकाम रही। 2024 में टीम को सातवें स्थान पर सन्तोष करना पड़ा, जो उनके लिए निराशाजनक रहा। हालांकि, इस बार ऋषभ पंत की कप्तानी में उतरी लखनऊ की टीम अपने पहले खिताब के लिए पूरी तरह तैयार नजर आ रही है।
टीम की सबसे बड़ी ताकत उनका बॉलिंग अटैक है, जिसमें युवा भारतीय गेंदबाजों को मौका दिया गया है। हालांकि, इस बार मयंक यादव की गैरमौजूदगी लखनऊ के लिए बड़ा झटका है, जो चोट के कारण IPL 2025 के शुरुआती मैचों से बाहर रहेंगे। ऐसे में टीम को रवि बिश्नोई और आवेश खान के नेतृत्व में एक संतुलित बॉलिंग कॉम्बिनेशन तैयार करना होगा।
आकाशदीप और मोहसिन खान संभालेंगे नई गेंद
लखनऊ सुपर जायंट्स को पावरप्ले में आक्रामक शुरुआत देने की जिम्मेदारी आकाशदीप और मोहसिन खान के हाथों में होगी।
आकाशदीप ने अब तक 7 आईपीएल मुकाबलों में 8 ओवर फेंककर 74 रन दिए हैं और 3 विकेट अपने नाम किए हैं। उनकी इकॉनमी 9.25 की है, जबकि स्ट्राइक रेट 16.0 का है। आकाशदीप की सबसे बड़ी ताकत उनकी पेस और बाउंस है, जो शुरुआती ओवर्स में विपक्षी बल्लेबाजों को परेशान कर सकती है। अगर वह अपनी लाइन-लेंथ में सुधार करते हैं, तो वह लखनऊ के लिए एक्स-फैक्टर साबित हो सकते हैं।
वहीं, मोहसिन खान ने 22 आईपीएल मैचों में 39 ओवर में 310 रन देकर 11 विकेट हासिल किए हैं। उनकी इकॉनमी 7.95 की रही है, जो पावरप्ले में किसी भी तेज गेंदबाज के लिए शानदार आंकड़ा है। मोहसिन की लेफ्ट-आर्म एंगल और स्विंग उन्हें खतरनाक बनाती है। अगर वह 2022 वाला प्रदर्शन दोहराते हैं, तो लखनऊ को शुरुआती विकेट दिलाने में अहम भूमिका निभाएंगे।
मिडल ओवर्स में रवि बिश्नोई और शाहबाज अहमद बनाएंगे दबाव
लखनऊ की स्पिन डिपार्टमेंट की कमान रवि बिश्नोई और शाहबाज अहमद के हाथों में होगी।
रवि बिश्नोई ने अब तक 64 आईपीएल मुकाबलों में 189 ओवर में 1431 रन देकर 42 विकेट चटकाए हैं। उनकी इकॉनमी 7.57 की है, जो मिडल ओवर्स में किसी भी स्पिनर के लिए बेहतरीन मानी जाती है। बिश्नोई की तेज गुगली और वेरिएशन बल्लेबाजों को लगातार परेशान करती है। लखनऊ को उनसे विकेट लेने की उम्मीद होगी, ताकि विरोधी टीम के रनगति पर अंकुश लगाया जा सके।
शाहबाज अहमद ने 40 आईपीएल मैचों में 66.3 ओवर फेंककर 634 रन दिए हैं और 15 विकेट हासिल किए हैं। उनकी इकॉनमी 9.53 की रही है। हालांकि, वह मिडल ओवर्स में बल्लेबाजों को बांधकर रखने और अहम मौकों पर विकेट निकालने में माहिर हैं। स्पिन फ्रेंडली पिचों पर वह लखनऊ के लिए तुरुप का इक्का साबित हो सकते हैं।
डेथ ओवर्स में आवेश खान का रहेगा दबदबा
आवेश खान लखनऊ के सबसे अनुभवी तेज गेंदबाज हैं, जो डेथ ओवर्स में टीम की अगुवाई करेंगे। आवेश ने 55 आईपीएल मुकाबलों में 83.3 ओवर फेंककर 786 रन दिए हैं और 35 विकेट अपने नाम किए हैं। उनकी इकॉनमी 9.41 की रही है, जबकि स्ट्राइक रेट 14.3 का है। आवेश की यॉर्कर और स्लोअर वन बल्लेबाजों को रन बनाने का मौका नहीं देती। हाई प्रेशर सिचुएशन में विकेट निकालने की उनकी क्षमता लखनऊ के लिए फायदेमंद होगी।
क्यों यह बॉलिंग अटैक लखनऊ को चैंपियन बना सकता है?
लखनऊ सुपर जायंट्स का यह गेंदबाजी अटैक पूरी तरह बैलेंस्ड नजर आ रहा है। उनके पास पावरप्ले में स्विंग और बाउंस देने वाले आकाशदीप और मोहसिन खान हैं। मिडल ओवर्स में रवि बिश्नोई और शाहबाज अहमद जैसी स्पिन जोड़ी है, जो विकेट निकालने के साथ-साथ रन रेट भी कंट्रोल कर सकती है। वहीं, डेथ ओवर्स में आवेश खान जैसा अनुभवी गेंदबाज है, जो दबाव में भी टीम को सफलता दिला सकता है।
अगर लखनऊ का यह गेंदबाजी अटैक अपने प्लान के अनुसार काम करता है, तो आईपीएल 2025 में लखनऊ सुपर जायंट्स पहली बार चैंपियन बनने का सपना पूरा कर सकती है।
स्पोर्ट्स से जुड़ी ताजा खबरों के लिए Sports Digest Hindi के साथ जुड़े रहें और हमें यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।